Publish Date - January 11, 2025 / 09:09 AM IST,
Updated On - January 11, 2025 / 09:09 AM IST
कांकेर: Daru Dukan Band Hai Kya कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में शुष्क दिवस घोषित किया है।
Daru Dukan Band Hai Kya उन्होंने 26 जनवरी दिन रविवार एवं 30 जनवरी दिन गुरूवार को जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल. 4(क) व्यावसायिक क्लब एवं एफ.एल.7, सैनिक कैन्टीन को पूर्णतः बंद रखे जाने आदेशित किया है।
शुष्क दिवस वह दिन है जब देशी और विदेशी मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होता है। 26 जनवरी और 30 जनवरी को कांकेर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
26 जनवरी और 30 जनवरी को "Dry Day" क्यों घोषित किया गया है?
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। यह राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द्र सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
"Dry Day" के दौरान मदिरा की बिक्री पर क्या प्रतिबंध लागू होते हैं?
सभी देशी और विदेशी शराब की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। एफ.एल. 4(क) व्यावसायिक क्लब, एफ.एल. 7, और सैनिक कैन्टीन में मदिरा की बिक्री बंद रहेगी। अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन और विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
शुष्क दिवस के दौरान नियम तोड़ने पर क्या कार्रवाई की जाएगी?
शुष्क दिवस के नियमों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियां कानूनी कार्रवाई करेंगी। इसमें जुर्माना और अन्य दंडात्मक प्रावधान लागू हो सकते हैं।
"Dry Day" की जानकारी कहां से प्राप्त करें?
शुष्क दिवस की सूचना स्थानीय प्रशासन, जिला कार्यालय के आदेश, और सरकारी अधिसूचनाओं के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।