नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर से कोरोना का फैलाव महसूस किया जा रहा हैं। नए साल के जश्न और सार्वजनिक जगहों पर उमड़ी बेतहाशा भीड़ के बाद एक बार फिर से कोविड के आंकड़ों में उछाल देखने को मिला हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस सम्बन्ध में जो आंकड़े जारी हैं उसके मुताबिक मंगलवार को अलग-अलग राज्यों में कुल 602 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई। वही पांच लोगों ने संक्रमित के चलते अपनी जान भी गंवाई हैं। इस तरह देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4 हजार 440 तक जा पहुंची हैं।
गौरतलब हैं कि देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के जोखिमों को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को सावधान कर रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की संक्रामकता दर काफी अधिक बताई जा रही है, इसकी प्रकृति सभी लोगों में संक्रमण बढ़ाने का कारण हो सकती है।
पिछले कुछ हफ्तों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि संक्रमण में लगातार वृद्धि रिपोर्ट की जा रही है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस सप्ताह कोविड मामलों में 22% की वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताते हुए अगले 10-15 दिन सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की अपील की है।
बात छत्तीसगढ़ प्रदेश की करें तो यहाँ भी कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में 27 नए मरीज मिले है। मंगलवार को मिले 27 नए कोरोना मरीज के बाद प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.58 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा रायगढ़ में 9 मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग से 5, रायपुर से 4, बस्तर, कोरिया और बेमेतरा से मिले 2-2 मरीज, बालोद, धमतरी और सुकमा से 1-1 नए मरीजों की पहचान हुई।
Akshra singh on red saree: छठ पर्व पर दुल्हन की…
24 mins ago