पटना: बिहार की राजनीति में हुई उथल-पुथल के बीच कांग्रेस ने स्वीकार किया हैं कि उन्हें भी नीतीश कुमार के इस फैसले की भनक नहीं लग पाई थी। इस बारे में कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला भी बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम तो गिरगिट को भी टक्कर दे रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई चर्चा में जयराम रमेश ने बताया ’23 तारीख को नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाई थी। सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए। बिहार में कुछ ऐसे नेता है जो गिरगिट को भी कड़ी टक्कर देते हैं। पर ये अफसोस की बात है कि आखिरी समय में उन्होंने हमारा साथ छोड़ा। सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को जरूर जवाब देगी।”
#WATCH सिलीगुड़ी: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ”…23 तारीख को नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाई थी… सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए… बिहार में कुछ ऐसे नेता है जो गिरगिट को भी कड़ी टक्कर देते हैं। पर ये अफसोस की बात है कि… pic.twitter.com/4OreYuLJ7I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
बार-बार पाला बदलकर मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश फिलहाल बिहार की राजनीती के केंद्र में हैं। ऐसे में उनके इस कदम पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा “जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है। राजनीति में ये सब होता रहता है। नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था….जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है।” आप खुद सुने
▶️हाथरस, उत्तर प्रदेश: NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है। राजनीति में ये सब होता रहता है।
▶️ नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था। जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ… pic.twitter.com/WzM6K9xcHF
— IBC24 News (@IBC24News) January 29, 2024
बिहार में नाटकीय उलटफेर के बाद रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दावा किया कि अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़कर कहीं और जाने का कोई सवाल ही नहीं है। बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में स्थिति ठीक नहीं होने का दावा करने वाले नीतीश को कुछ ही घंटों बाद राजग की नयी सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने शपथ दिलायी।
जदयू नेता कुमार (72) ने शपथ ग्रहण के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं पहले भी उनके (राजग) साथ था। हम अलग-अलग रास्तों पर चले गए लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे….मैं जहां (राजग) था, वहां वापस आ गया और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता।’’उन्होंने कहा कि रविवार को कुल आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली और बाकी लोगों के नाम जल्द ही तय कर लिये जायेंगे।
कुमार ने कहा कि भाजपा नेता सम्राट चौधरी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री होंगे। कुमार ने यह भी दोहराया कि वह बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुमार ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए मैं अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। बिहार में राजग गठबंधन के साथ नयी सरकार का गठन हो चुका है। जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य। केंद्र और राज्य में राजग गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी।’
Follow us on your favorite platform: