रायपुर दक्षिण में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, आधा दर्जन उम्मीदवार आए सामने |

रायपुर दक्षिण में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, आधा दर्जन उम्मीदवार आए सामने

by-election in Raipur South : मीटिंग में आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने दावेदारी जताई है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव तैयारी में जुट जाने का आह्वान भी किया है। साथ ही योग्य और दक्षिण विधानसभा से ही प्रत्याशी देने का आश्वासन दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2024 / 07:27 PM IST
,
Published Date: July 10, 2024 6:28 pm IST

रायपुर। by-election in Raipur South रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर जारी कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई है। कांग्रेस ने इस बैठक में करीब 150 लोगों को बुलाया था। रायपुर दक्षिण से योग्य प्रत्याशी को लेकर सभी से राय मांगी गई है। वहीं मीटिंग में आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने दावेदारी जताई है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव तैयारी में जुट जाने का आह्वान भी किया है। साथ ही योग्य और दक्षिण विधानसभा से ही प्रत्याशी देने का आश्वासन दिया गया है।

read more:  बिल्डर वित्तीय अनुशासन बनाए रखें तो कोई भी परियोजना विफल नहीं हो सकती: हरियाण रेरा के सदस्य

बता दें कि रायपुर दक्षिण की बैठक से पहले ही दावेदारी की होड़ देखी गई। मेयर एजाज ढेबर के समर्थक नारेबाजी करने पहुंचे हुए थे। राजीव भवन में एजाज ढेबर के समर्थन में नारेबाजी की और पीसीसी चीफ दीपक बैज से मिलकर टिकट की मांग की। रायपुर शहर कांग्रेस के सभी नेता बैठक में शामिल हुए थे। वहीं रायपुर दक्षिण के दावेदार भी बैठक में मौजूद रहे।

read more:  Anant-Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी से पहले होटल में कमरे बुक करना हुआ महंगा, आसमान छू रहे दाम, बुकिंग में आया उछाल

इसके साथ ही आज राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी रखी गई थी। जिसमें विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया गया है। कानून व्यवस्था और खाद बीज मुद्दे पर विधानसभा घेराव का फैसला कांग्रेस ने लिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जानकारी देते हुए इस बारे में बताया है। साथ ही दीपक बैज ने यह भी बताया है कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने किसी सीनियर नेता को जिम्मेदारी दी जाएगी। हर माह सीनियर नेता की बैठक की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp