पूर्व CM रमन सिंह के घर के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता, महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी

। कांग्रेस का महंगाई के विरोध में प्रदर्शन जारी है, BJP की लालटेन यात्रा के जवाब में कांग्रेस द्वारा भी राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 06:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:24 AM IST

रायपुर। congress protest  : कांग्रेस का महंगाई के विरोध में प्रदर्शन जारी है, BJP की लालटेन यात्रा के जवाब में कांग्रेस द्वारा भी राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने एम एस धोनी को वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया

congress protest  : पूर्व CM रमन सिंह के घर के लिए कई कांग्रेस नेता रवाना हुए हैं, जहां रमन सिंह के निवास जाकर बड़ा चश्मा और श्रवण यंत्र सौंपेगे। इस बीच तेलीबांधा थाने के सामने गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ है, कांग्रेसी वहीं पर धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे है।

ये भी पढ़ें- चीन ने अमेरिका से ईटीआईएम पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया

बता दें कि भाजपा द्वारा प्रदेश भर में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध किया जा रहा है, जिसे लेकर फरसाबहार में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय धरने पर बैठे रहे, इस दौरान सांसद गोमती साय समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- जमानत पर रिहा आरोपी ने कर दी पत्नी की हत्या, मामले में तीन अधिकारियों पर गिरी गाज