भोपाल। Congress leader statements on Ramayana: महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी हनुमान चालीसा विवाद को लेकर सियासत गर्म होने लगी है, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है। गोविंद सिंह ने बीते दिनों रामायण के पाठ से नींद खराब होने का बयान दिया था जिस पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेसी नेता हिंदू धर्म को बदनाम करने में लगे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ये भी पढ़ें: चुनावी चक्रव्यूह…सोशल इंजीनियरिंग…आगे कौन? जिसे मिलेगा इन दो वर्गों का आशीर्वाद वही होगा सत्ता में काबिज
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं का दिमागी दिवालियापन सामने आ रहा है, कांग्रेसी इटली की संस्कृति को देश में स्थापित करना चाहते हैं। हिंदू देवी देवताओं और धर्म पर सवाल उठाना ही कांग्रेस की राजनीति का एजेंडा है। मंत्री सारंग ने कहा कि रामायण से नींद डिस्टर्ब नहीं होती बल्कि जीवन सुधरता है,
लेकिन यहां कांग्रेसी नेता हिंदू धर्म को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें:नदी में डूबी तीन नाबालिग बच्चियां, रेस्क्यू टीम ने बरामद किया दो शव, एक की तलाश जारी
गौरतलब है कि लाउडस्पीकर विवाद पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा सभी धर्म के लोग लाउडस्पीकर बजाते हैं और अपनी बात कहते हैं, लेकिन वास्तव में आम जनता को अगर परेशानी है तो सभी से अपील है कि लाउड स्पीकर की आवाज को धीमी कर लें, फिर वे चाहे किसी भी धर्म के हों। सिंह ने कहा, ‘हम देखते हैं कि गांव में रामायण होती है तो हम रात भर सो नहीं पाते हैं। खुद हमारे भाई ने रामायण कराने के लिए लाउडस्पीकर लगाया तो रात भर नहीं सो पाए थे। यह सब कुछ दिखना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि केवल चुनाव के लिए किसी एक समुदाय को टारगेट नहीं करना चाहिए। सिंह ने कहा कि एक समुदाय विशेष को बदनाम करने की साजिश जो भारतीय जनता पार्टी कर रही है, यह देश की जनता समझ गई है और अब जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली है।