इस राज्य की कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी से किया पार्टी की कमान संभालने का अनुरोध, सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

Congress committee requested Rahul Gandhi to take charge of party : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश

  •  
  • Publish Date - June 5, 2022 / 10:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:37 AM IST

नई दिल्ली : Congress committee requested Rahul Gandhi to take charge of party : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया। कुमार ने कहा कि दो दिवसीय ‘नव संकल्प शिविर’ में यह प्रस्ताव पारित किया गया ।

यह भी पढ़े : भाजपा ने जारी की जिला-जनपद पंचायत चुनाव के लिए पार्टी समर्थित उम्मीवारों की सूची, कल है नामांकन का आखिरी दिन

राहुल गांधी ही पार्टी को फिर से जीवंत कर सकते हैं

Congress committee requested Rahul Gandhi to take charge of party : प्रस्ताव में कहा गया है कि ऐसे वक्त में केवल राहुल गांधी जैसा नेता ही कांग्रेस को ‘‘मजबूत’’और ‘‘फिर से जीवंत’’ कर सकता है, जिसे पार्टी के लिए ‘‘चुनौतीपूर्ण समय’’ कहा जा रहा है।

कुमार ने कहा, ‘‘राजिंदर नगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम लता ने भी नव संकल्प शिविर में भाग लिया, और यह संकल्प लिया गया कि जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक के कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय लोगों के पास जाएंगे और भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे।”

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में 4000 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में, एक महीने के अंदर देना होगा खर्च का हिसाब 

कार्यक्रम में शामिल हुए कई वरिष्ठ नेता

Congress committee requested Rahul Gandhi to take charge of party : उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वेच्छा से बूथ टेबल का प्रबंधन करने और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लोगों का समर्थन जुटाने के लिए काम किया है। कुमार के अलावा, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, पूर्व सांसद रमेश कुमार और उदित राज, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, डॉ किरण वालिया और नरेंद्र नाथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।