राजधानी में सीएम भूपेश बघेल करेंगे ध्वजारोहण, प्रदेश की जनता के नाम देंगे ये संदेश

राजधानी में सीएम भूपेश बघेल करेंगे ध्वजारोहण, प्रदेश की जनता के नाम देंगे ये संदेश

  •  
  • Publish Date - August 15, 2019 / 01:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की जोरदार तैयारी है। प्रदेश का मुख्य समारोह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित है। जहां सुबह 9 बजे सीएम भूपेश बघेल ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश देंगे।

ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं दुनिया के इन देशों में भी 15 अगस्त को मनाया जाता है आज…

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत दुर्ग, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जांजगीर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे रायगढ़, वन मंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव में ध्वजारोहण करेंगे।

ये भी पढ़ें: 16 और 17 अगस्त को 2 दिवसीय प्रवास पर बस्तर जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, …

इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कवर्धा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा, आबकारी मंत्री कवासी लखमा धमतरी, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया सरगुजा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जशपुर, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बलरामपुर और PHE मंत्री रुद्र कुमार कांकेर में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे।