सीएम बघेल ने सभी जिलों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं से फोन पर की बात, लॉकडाउन की स्थिति और व्यवस्थायों की जानकारी ली

सीएम बघेल ने सभी जिलों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं से फोन पर की बात, लॉकडाउन की स्थिति और व्यवस्थायों की जानकारी ली

  •  
  • Publish Date - April 5, 2020 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:30 AM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से प्रदेश के विभिन्न जिलों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से दूरभाष पर बातचीत कर लॉक डॉउन की स्थिति और व्यवस्थायों की जानकारी ली ।

पढ़ें- मेडिकल स्टाफ ने किया PPE किट लेन से इनकार, कहा- WHO के सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं

मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली कोरोना संक्रमित युवती जो अब स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर लौट आयी है, उनसे भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना।

पढ़ें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने की मुख्यमंत्रियों से बात, वर्तमान व्यवस्था जारी रखने दिए निर…

इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित सावधानियों का बेहतर ढंग से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा और शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली।

पढ़ें- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन में छत्तीसगढ़ टाॅप-10 म.

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी तथा संचालक जनमेजय महोबे भी उपस्थित रहे ।