बदायूं: Budaun Civil Judge Jyotsna Rai उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर पदस्थ ज्योत्सना राय ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि उनकी लाश सरकार कावास में फंदे से लटकी मिली है। मामले की जानकारी होने से मौके पर पहुंचे लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर उनकी लाश बाहर निकाली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Budaun Civil Judge Jyotsna Rai मिली जानकारी के अनुसार एक साल पहले ज्योत्सना राय का तबादला अयोध्या से बदायूं हुआ था। यहां सरकारी आवास पर वो अकेली ही रहतीं थी। उनकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। बताया गया कि ज्योत्सना राय वक्त बड़ी पाबंद थी, अपने तय समय पर कार्यालय पहुंच जाती थी। लेकिन आज जब वो समय पर कोर्ट नहीं पहुंची तो कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे। लेकिन अंदर का नाजारा देख उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई।
वहीं, जानकारी मिलते ही जिला जज और एसएसपी के साथ कई न्यायिक अधिकारी तुरंत उस सरकारी आवास पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुलिस की टीम जब आवास के अंदर पहुंची तो कमरे में फंदे से लटकता ज्योत्सना राय का शव मिला। फॉरेंसिक की टीम भी जांच पड़ताल करने के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों की टीम फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। बड़ी संख्या में न्याय कमी वकील और पुलिस फिलहाल मौके पर मौजूद हैं।
Free Bus in Raipur : राजधानी में फ्री बस की…
45 mins ago