रायपुर। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में 425 पद पर नियुक्ति की जाएगी, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा संबद्ध हॉस्पिटल में भी 616 पदों पर की भर्ती जाएगी। इस प्रकार कुल 1041 पदों पर भर्ती होगी।
ये भी पढ़ें: जब डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ प्रभारी बनकर आई है, भाजपा नेताओं को जमकर हंटर लगा रही, वो गजब महिला हैं: सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती की तैयारी तेज हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिग्रहण के बाद 1041 पदों पर सरकारी नियुक्तियों को मंजूरी दी है। मंजूरी का पत्र गुरुवार को ही संचालक चिकित्सा शिक्षा को भेजा गया। जल्दी ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन 1041 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई है, उनमें 616 पद अस्पताल के लिए और 425 पद मेडिकल कॉलेज के लिए होंगे।
ये भी पढ़ें: केफिन टेक में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 310 करोड़ रुपये निवेश करेगा कोटक महिंद्रा बैंक
राज्य सरकार ने पिछले महीने ही दुर्ग के एक निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया था। उसके बाद वहां नए सिरे से सरकारी नियुक्तियों की तैयारी हो गई है। अस्पताल में सबसे अधिक पद है तो नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय का भी सेटअप तैयार किया गया। रिकॉर्ड सेक्शन और कैजुअल्टी में अलग-अलग पदों को मंजूरी दी है। चिकित्सा से जुड़े पदों के अलावा अन्य सेवाओं के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर भर्ती होने के बाद आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।