Chaos outside pink voting in Mehgaon: भिंड। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहें है। मध्य प्रदेश में वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग करने पहुंचे लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। इसी बीच कई पोलिंग बूथ पर हंगामें के तो कई बूथों पर मशीन खराब होने की खबर सामने आ रही है।
Chaos outside pink voting in Mehgaon: मेहगांव के पिंक मतदान क्रमांक 160 के बाहर बवाल की खबर सामने आ रही है। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के भाई गौरव भदौरिया को जमकर पीटा इतना ही नहीं बाइक में भी तोड़फोड़ की। जिसके बाद कांग्रेस समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों को खदेड़ा और पिंक पोलिंग बूथ में घुसकर जान बचाई।
Chaos outside pink voting in Mehgaon: मतदान केंद्र पर मचे बवाल के बाद मतदान करने आई भाजपा प्रत्याशी की महिलाओं ने पोलिंग बूथ के अंदर से ताला डालकर खुद को बंद किया गया। महिलाओं और समर्थकों ने खुद को किया कैद। मौके पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा के साथ सभी को बाहर निकालकर पुलिस बैन में बिठाकर घर छोड़ा। इस बवाल के बाद कांग्रेस समर्थक पोलिंग बूथ के बाहर धरने पर बैठ गए है। दूसरी तरफ भाजपा समर्थक लाठी डंडा लेकर सड़को पर उतर गए है। फिलहाल मतदान केंद्र के बाहर तनाव का माहौल बना हुआ है।