News Update/ दिल्ली: पिछले कई दिनों से हमारे देश में एक आपसी जंग छिड़ी हुई है इसमें एक वर्ग देश का नाम बदल कर भारत करना चाहता है तो वही दूसरे ने अपने संगठन का ही नाम देश के नाम पर इंडिया रख लिया है इसे में दक्षिण अफ्रीका में स्थित एक इंटरलैचुअल प्रॉपर्टी लॉयर डैरेन ओलिवर, एक राष्ट्र के नाम बदलने को मापने के लिए एक कैलकुलेटिव मेथर्ड के साथ आए ।
News Update:जब औपनिवेशिक छाप को दूर करने के लिए स्वाज़ीलैंड का नाम बदलकर एस्वंतिनी कर दिया गया था। ओलिवर के फॉर्मूले को भारत में लागू करने पर, ‘रीब्रांडिंग’ राशि 14,304 करोड़ रुपये है। ओलिवर की पद्धति के अनुसार, एक बड़े उद्यम का औसत विपणन बजट उसके कुल राजस्व का लगभग 6 प्रतिशत है ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें