CGPSC Free Coaching: सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए आवेदन जारी, अभ्यर्थी इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

CGPSC Free Coaching: सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए आवेदन जारी, अभ्यर्थी इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई Free Civil Service Coaching

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 05:52 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 05:52 PM IST

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 07 मार्च तक मंगाए गए हैं। इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

Read More: CG Naunihal Chatravriti Yojana: नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हुए पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे, खातों में ट्रांसफर की गई 12 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि 

आवेदन संभागीय मुख्यालय में स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट https://tribal.gov.in/ से डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी तथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना वेबसाईट से अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp