Home » Breaking News » CG-MP Live News and Update 20 December 2024:
CG-MP Live News and Update 20 December 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है। विधानसभा का अगला सत्र 25 फरवरी से संभावित हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने समापन की घोषणा कर दी है। अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित की गई है।
CG-MP Live News and Update 20 December 2024: सीजीएमएससी की 660 करोड़ की खरीदी में बड़ी घोषणा की गई है। बता दें कि, रिजेंट खरीदी की जांच Eow से कराई जाएगी। मोक्षित कंपनी की रिजेंट सप्लाई की जांच होगी। ध्यानाकर्षण के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह घोषणा की है। बता दें कि बिना जरूरी, बिना डिमांड के रिजेंट सप्लाई की गई। 28 करोड़ की रिजेंट बर्बाद, और भी खराब हो सकती है। पिछली सरकार में सुनियोजित रूप से भ्रष्टाचार हुआ।
CG-MP Live News and Update 20 December 2024: संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ। वहीं शीतकालीन सत्र खत्म होते-होते बीजेपी और कांग्रेस में बवाल ही हो गया। शुक्रवार को इस सत्र के आखिरी दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू ही हुई थी कि विपक्षी सांसदों ने बाबासाहेब आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। तो वहीं, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
Lok Sabha adjourned sine die pic.twitter.com/5jgpBbnNjn
— ANI (@ANI) December 20, 2024
जयपुर में बड़ा हदसाः राजस्थान में जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 लोग के झुलसने की खबर सामने आ रही है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। वहीं 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग को बुझाया गया। इसके साथ ही रेस्क्यू का काम भी तेजी से चल रहा है। आग की चपेट में आकर सीएनजी की दस से बारह गाड़ियां जल चुकी है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिनः छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2024 का आज अंतिम दिन है। आज प्रश्नकाल में कृषि, आदिम जनजाति विभाग के प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यानाकर्षण में धर्मांतरण, ऑनलाइन ठगी जैसे 59 मुद्दे शामिल है। साथ ही सूरजपुर कांड, दवा खरीदी अनियमितता पर भी ध्यानाकर्षण होगा। आज सदन में आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सवालों का जवाब देंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हंगामे का आसारः मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इस बार शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे के चलते सुर्खियों में बना रहा। आज अंतिम दिन भी विपक्ष हंगामा कर सकता है। विधानसभा का सत्र लंबे समय बाद समय तक चला है। वहीं गुरुवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन विधेयक पास हुआ।
मनेन्द्रगढ़
वनकर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प
अतिक्रमण हटाने पहुंचा था वन अमला
ग्रामीणों ने जंगल की जमीन पर कर रखा था कब्जा
झड़प का वीडियो आया सामने
कुंवारपुर वन परिक्षेत्र के घटई गांव की घटना
कटनी
नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
रिंग रोड़ की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
लगातार हो रहे सड़क हादसे पर आक्रोशित है ग्रामीण
मौके पर पहुंची तीन थाने की पुलिस बल
रतलाम: बदमाशों के हैसले बुलंद
4 बदमाशों ने वाइन शॉप में की लूटपाट
रुपए और शराब की बोतल लेकर भागे
घटना CCTV में हुई कैद
स्टेशन रोड़ थाना पुलिस मौके पर
देवास
अमित शाह के बयान पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान TI ने कांग्रेस नेता से की दुर्व्यवहार
TI ने कांग्रेस नेता से की गाली गलौज
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
कोतवाली थाना का मामला
रायगढ़
नौकरी मांगने गए युवक की पिटाई। मामले में जिंदल स्टील के लाइनिंग अधिकारी हेमंत वर्मा सहित चार पर मामला दर्ज। धारा 296 351 115 के तहत मामला दर्ज। कोतरा रोड थाने में मामला दर्ज। पीड़ित ने कोतरा रोड थाने में दर्ज कराई थी शिकायत। गुरुवार को जिंदल के सीमेंट प्लांट के गेट में हुआ था विवाद।
जशपुर जिला BJP की कोर ग्रुप की हुई बैठक
बैठक में CM विष्णु देव साय भी हुए शामिल
जशपुर जिले के समग्र विकास
विकास पर चर्चा हुई: CM
दुर्ग से विशाखापटनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में टीटी की संदिग्ध मौत....दुर्ग से विशाखापत्तनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में ड्यूटी में तैनात टीटी राजेंद्र कुमार निर्मलकर की संदिग्ध मौत...टिटलागढ़ उड़ीसा में शव को उतारकर कराया गया पोस्टमार्टम...मृतक टीटी भाटापारा के निवासी....
कटनी-
नागरिक आपूर्ति निगम में छापेमार कार्रवाई
धान मिलिंग और चावल घोटाले की शिकायत पर कार्रवाई
भोपाल से आई 3 सदस्यीय टीम कर रही जांच
भोपाल
सौरभ शर्मा के आफिस में जमीन में गाड़ रखी चांदी की सिल्लियां बरामद
सौरभ शर्मा के ठिकाने से चांदी की 200 सिल्लियां मिली
सिल्लियां उसने अपने ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ रखी थी
सौरभ ने ग्राउंड पलोर पर अपना
ऑफिस बनाया है, यहां उसने फ्लोर में अंडर ग्राउंड लॉकर बना रखा था..
ऑफिस में 500 से ज्यादा दस्तावेज मिले...
मेंडोरा में मिली कार सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर की..
कार के साथ चेतन का फोटो आया सामने...
ग्वालियर के रहने वाले चेतन को सौरभ ने बुला लिया था भोपाल..
कार में RTO की पट्टी लगाकर चेतन घूमता था, करता था वसूली.
कार में मिली परिवहन विभाग के पुलिस कर्मी की टोपी अभी भी बनी है पहेली
भोपाल
परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापा मामला (UPDATE)
अब तक कुल 08 करोड़ का समान सहित नकदी मिली...
इसमें करीबन 03 करोड़ कैश, 240 किलो चांदी सहित हीरे सोने के जेवरात शामिल...
संपत्ति का आकलन अभी बाकी
घर से मिली 240 किलो चांदी, कैश 3 करोड़ समेत अब तक 08 करोड़
पेंड्रा-
जिले में बदला मौसम का मिजाज
तापमान गिरने के बाद शुरू हुई बारिश
बारिश से आम जनजीवन प्रभावित
छिंदवाड़ा-
सांसद विवेक बंटी साहू की पुलिस में शिकायत
संसद में चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस ने की शिकायत
कल संसद भवन के बाहर कांग्रेस भाजपा का हो रहा था प्रदर्शन
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, दिग्विजय सिंह सहित कई सांसदों ने किए हस्ताक्षर
कई धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग
धान खरीदी को लेकर मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक
धान खरीदी और धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश
अब तक 63.14 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
13.19 लाख किसानों को 14 हजार 59 करोड़ रूपए का भुगतान
अंबिकापुर
चरित्र शंका पर पति ने की पत्नी की हत्या
जलती लकड़ी से पीट-पीटकर की हत्या
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धौरपुर पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर : देवगुराड़िया पर धागा फेक्ट्री में लगी आग
दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची,
आग बुझाने का प्रयास जारी
आग लगने का कारण अज्ञात
खुड़ैल नगर थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/a2xeVaXxjO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
दंतेवाड़ा के पेडका-अरनपुर में हुए माओवादी हमले मामले का मास्टर माइंड नक्सली गिरफ्तार....हमले का फरार मास्टरमाइंड बांद्रा ताती को NIA ने किया गिरफ्तार...अप्रैल 2023 में नक्सली IED ब्लास्ट हमले में 10 CRPF जवान और एक स्थानीय कुल 11 लोग हुए थे शहीद...
मनेन्द्रगढ़
भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति
9 में से 8 मण्डल अध्यक्ष हुए निर्वाचित
बबीता सिंह बनी हसदेव मण्डल की अध्यक्ष
पहली बार जिले में महिला बनी अध्यक्ष
इंदौर : सीएम डॉक्टर मोहन यादव पहुंचे खजराना गणेश मंदिर
भक्त निवास और प्रवचन हॉल का लोकार्पण करेंगे सीएम
मंत्री तुलसी सिलावट संसद शंकर लालवानी भी मौजूद
बीजापुर
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
8 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
नक्सलियों से विस्फोटक समान जब्त
बासागुडा और नैमेड थाना का मामला
बलरामपुर
बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अभद्रता
युवक ने की अभद्रता और मारपीट की कोशिश
बिजली का अवैध कनेक्शन काटने गए थे अधिकारी
मारपीट से बचने के लिए मौके से भागे अधिकारी
अधिकारी, कर्मचारियों ने थाने में की शिकायत
राजपुर थाना का मामला
बैतूल-
खनिज माफिया ने तहसीलदार के साथ की झूमाझटकी
अवैध गिट्टी से भरे डंफर को तहसीलदार ने पकड़ा
खनिज माफिया डंफर के ड्राइवरों को छुड़ाकर अपने साथ ले गया
राजस्व अमले ने खनिज माफिया के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
बाजार थाना क्षेत्र के नएगांव की घटना
छतरपुर-
मारपीट करने वाले 10 युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस
कल रात अवैध हथियार के लिए आपस में की थी मारपीट
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भाजपा नेता सी.टी. रवि को जमानत दे दी। सी.टी. रवि को कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कल विधान परिषद में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
इंदौर : डॉ मोहन यादव कर रहे 1249 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण शुभारंभ किया
सीएम का सम्बोधन
कौन सा देव स्थान है जहां देवी अहिल्या ने काम न किया हो
जहां नाम लो सबसे पहले माँ अहिल्या का नाम आता है कि ये हमारा सौभाग्य है
लगातार 15 दिनों तक अलग अलग शहर में सरकार में 1 साल होने पर कार्यक्रम कर रहे है
सरकार ने जो का किए है वो जनता के सामने रख रहे है
भिलाई
ट्रक की चपेट में आने से स्कूली बच्चे की मौत
स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
भिलाई तीन थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- बिजली कम्पनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में लोकायुक्त का छापा
सोलर एनर्जी विभाग का डीजीएम हिमांशु अग्रवाल गिरफ्तार
निजी सहयोगी के ज़रिए ले रहा था 30 हज़ार रु की रिश्वत
नागपुर की सोलर पैनल कम्पनी का लाइसेंस रिन्यू करवाने मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त ने DGM हिमांशु अग्रवाल और उसके साथी हिमांशु यादव को किया ट्रैप
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में की जा रही कार्यवाई।
जबलपुर- बिजली कम्पनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में लोकायुक्त का छापा
सोलर एनर्जी विभाग का डीजीएम हिमांशु अग्रवाल गिरफ्तार
निजी सहयोगी के ज़रिए ले रहा था 30 हज़ार रु की रिश्वत
नागपुर की सोलर पैनल कम्पनी का लाइसेंस रिन्यू करवाने मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त ने DGM हिमांशु अग्रवाल और उसके साथी हिमांशु यादव को किया ट्रैप
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में की जा रही कार्यवाई।
गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर उनके बेटे और INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा, "कल दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा..."
#WATCH गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर उनके बेटे और INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा, "कल दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा..." pic.twitter.com/DoL9XKi3g5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
छतरपुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
JPC के सदस्य बनने पर कहा
वन नेशन वन इलेक्शन देश का बड़ा विजन है
विजन को पूरा करने के लिए JPC गठित हुई है
PM मोदी का धन्यवाद देता हूं
उन्होंने मुझे JPC का सदस्य बनाया है
दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरे देश ने देखा कि सदन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के भाइयों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा। हम अपने ही देश में बांग्लादेशी हो गए हैं? हम उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के लोग जो 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं जिनके नामों की सूची मैंने सदन में पढ़ी वो रोहिंग्या और बांग्लादेशी हैं? जो अपमान भाजपा ने देश की संसद में किया है उस अपमान का बदला लेने के लिए एक-एक पूर्वांचली भाई तैयार है। मैं इसलिए यात्रा निकालकर दिल्ली के सभी पूर्वांचल क्षेत्रों में जाऊंगा और भाजपा की मानसिकता को उजागर करूंगा..."
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरे देश ने देखा कि सदन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के भाइयों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा। हम अपने ही देश में बांग्लादेशी हो गए हैं? हम उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के लोग जो… pic.twitter.com/bjBaXuF2WQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
नर्मदापुरम-
जिला पंचायत की बैठक का बहिष्कार
जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने किया बहिष्कार
जिला पंचायत सदस्यों का आरोप
बैठक में अधिकारियों की जगह आते है उनके प्रतिनिधि
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "ये बहुत दुखद है कि 2-2 सांसदों पर ऐसा हमला किया गया। इस प्रकार से उनका अपमान करते हुए उनके बीच में से निकलने की कोशिश की जिससे दोनों को बुरी तरह से चोट आई। इतने भद्दे व्यवहार के बावजूद इस प्रकार से बयान देना और विषय को छोटा बनाने की कोशिश करना ये बड़ा ही निंदनीय है। कुछ लोग पद तो ग्रहण कर लेते हैं लेकिन उनको पद की गरिमा सीखने को नहीं मिलती।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "ये बहुत दुखद है कि 2-2 सांसदों पर ऐसा हमला किया गया। इस प्रकार से उनका अपमान करते हुए उनके बीच में से निकलने की कोशिश की जिससे दोनों को बुरी तरह से चोट आई। इतने भद्दे व्यवहार के बावजूद इस प्रकार से बयान देना और विषय को छोटा बनाने… pic.twitter.com/LMkjZ8DqQz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
उत्तर प्रदेश: संभल में 4 सदस्यीय ASI टीम द्वारा निरीक्षण जारी।
संभल के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "यह 4 सदस्यीय टीम थी। संभल में 5 तीर्थों और 19 कुओं की ASI द्वारा निगरानी की गई...जो नया मंदिर मिला है उसकी भी निगरानी की गई। सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला...जो प्राचीन मंदिर खुला था उसका भी सर्वेक्षण किया गया...ASI अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी...कुल 24 क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: संभल में 4 सदस्यीय ASI टीम द्वारा निरीक्षण जारी।
संभल के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "यह 4 सदस्यीय टीम थी। संभल में 5 तीर्थों और 19 कुओं की ASI द्वारा निगरानी की गई...जो नया मंदिर मिला है उसकी भी निगरानी की गई। सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला...जो प्राचीन मंदिर… pic.twitter.com/gPibdDdEc1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
नागपुर: कल्याण में एक मराठी परिवार पर हमले की घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...यह मराठी अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है...बालासाहेब ठाकरे ने मराठी अस्मिता की रक्षा के लिए शिवसेना का गठन किया था और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही महाराष्ट्र विधान परिषद को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."
#WATCH नागपुर: कल्याण में एक मराठी परिवार पर हमले की घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...यह मराठी अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है...बालासाहेब ठाकरे ने मराठी अस्मिता की रक्षा के लिए शिवसेना का गठन किया था और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही… pic.twitter.com/foXR01GyUE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
जबलपुर- MP में बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों पर HC सख़्त
चीफ जस्टिस की बैंच ने स्वतः संज्ञान लेकर जारी किए नोटिस
केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 4 हफ़्तों में मांगा जवाब
HC ने पूछा पॉक्सो एक्ट के प्रचार प्रसार के लिए क्या कर रहीं सरकारें ?
CJ ने HC की जबलपुर,इंदौर,ग्वालियर बैंच में लंबित अपीलों पर भी जताई चिंता
MP हाईकोर्ट की तीनों बैंचों में लंबित हैं बच्चों पर अपराध के 14531 मामले
HC ने 4 हफ़्तों बाद तय की मामले पर अगली सुनवाई।
इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हेलीकॉप्टर की सड़क पर हुई लैंडिंग,
MR 12 पर सड़क पर उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही MR 12 सड़क पर लेंडिंग की ।
सड़क की गुणवत्ता बताने के लिए सीएम ने सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड करवाया
संभागायुक्त और कलेक्टर ने दी सड़क निर्माण की जानकारी
बैकुंठपुर: भूमि अधिग्रहण के मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन
SECL पांडवपारा क्षेत्र में किया जा रहा प्रदर्शन
ग्रामीण 3 मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन
116 किसानों को नही मिला है मुआवजा
खदान में तालाबंदी करने जा रहे ग्रामीणों को रोका गया
पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद
दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "...संविधान पर चर्चा के दौरान हमें पता चला कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी बाबा साहब अंबेडकर का कितना सम्मान करते हैं। सच्चाई सामने आ गई है। वे अडानी मुद्दे से भाग गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 2 घंटे के भाषण में मणिपुर के बारे में कुछ नहीं कहा... वे 12 सेकंड भाजपा और अमित शाह के लिए बहुत महंगे साबित होंगे। गृह मंत्री को इस्तीफा देकर माफी मांगनी चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "...संविधान पर चर्चा के दौरान हमें पता चला कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी बाबा साहब अंबेडकर का कितना सम्मान करते हैं। सच्चाई सामने आ गई है। वे अडानी मुद्दे से भाग गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 2 घंटे के भाषण में मणिपुर के बारे में कुछ… pic.twitter.com/2dworsOOfL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
मुंगेली: हाइवा की चपेट में आई छात्रा
हादसे में छात्रा की मौके पर हुई मौत
घटना CCTV फूटेज में हुई कैद
पुलिस हाइवा ड्राइवर को किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ कथित बिजली चोरी को लेकर यूपी बिजली विभाग की कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "शांति व्यवस्था बनाए रखना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। जहां तक सपा के सांसद(जिया उर रहमान बर्क) ने बिजली चोरी की है, उसके चार्ज के लिए जो दंडित राशि है, वो उन्हें देनी चाहिए...समाजवादी पार्टी से जो भी जुड़ा होता है, उसके यही संस्कार होते हैं..."
#WATCH लखनऊ: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ कथित बिजली चोरी को लेकर यूपी बिजली विभाग की कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "शांति व्यवस्था बनाए रखना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। जहां तक सपा के… pic.twitter.com/SfdXCiU0MG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
पन्ना: प्रतिबंधित चाइना मांझा की चपेट में आई बच्ची
चपेट में आने से बच्ची के बुरी तरह से जख्मी
बच्ची के दोनों पैरों में लगे 44 टांके
गंभीर हालत में जबलपुर किया रेफर
सूरजपुर: जिला अस्पताल का कारनामा आया सामने
नशे में धुत लेखपाल ने की मितानिनों से मारपीट
CMHO कार्यालय ज्ञापन देने पहुंची थी मितानिन
पुलिस के पर पहुंची
भोपाल
एमपी विधानसभा में टूटी परंपरा हंगामे के चलते बिना राष्ट्रगान के हुई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लगाया आरोप
कांग्रेस ने हर समय लोकतंत्र के मंदिर को अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का अड्डा बनाया है
कल राहुल गांधी ने जो किया वो लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है
70 वर्षीय बुजुर्ग भाजपा सासंद प्रताप सारंगी को धक्का देकर राहुल गांधी ने घायल किया
नेहरू परिवार को प्रताप सारंगी की सरलता और सहजता पसंद नहीं, क्योंकि वो हवाई जहाज में चलते हैं
यह नेहरू परिवार की सामंतवादी मानसिकता को परिलक्षित करता है
राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसद को घायल करने के मुद्दे को विधानसभा में उठाने पर कांग्रेस के विधायकों के पेट में दर्द हुआ
उन्होंने शून्यकाल के दौरान विरोध में हंगामा किया
राष्ट्रगान के लिए सभी विधायक खड़े हुए लेकिन कांग्रेस ने शून्यकाल के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र का हुआ समापन
विधानसभा का अगला सत्र 25 फरवरी से संभावित
विधानसभा अध्यक्ष ने समापन की घोषणा
अनिश्चितकाल के कार्यवाही स्थगित
छत्तीसगढ़ के पोहा उद्योग के लिए बड़ी खबर
2 रुपए प्रति सैकड़ा मंडी शुल्क को कम कर 1 प्रतिशत किया जाएगा
कृषक कल्याण शुल्क से भी मुक्त होगा उद्योग
विधानसभा में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने की घोषणा
अजय चंद्राकर के अशासकीय संकल्प पर की घोषणा,
इंदौर.. भाजपा पार्षद जुआ खेलते हुए पुलिस की कार्रवाई में पकड़ाया
कार्रवाई रोकने के लिए दबाव बनाते रहे भाजपा नेता
वार्ड 40 से हैं बीजेपी पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार
देर रात बरसाना गार्डन पर पुलिस ने दी थी दबिश
दबिश के बाद 6 लोगों को लिया हिरासत में
आरोपियों के पास से दो लाख पचास हजार रुपए हुए बरामद
देर रात जुआ एक्ट में पुलिस ने की कार्रवाई
खजराना के वार्ड 40 से बीजेपी पार्षद हैं पुष्पेंद्र पाटीदार
कनाडिया थाना क्षेत्र का मामला
लोरमी-
बम की चपेट में आने से STPF का कर्मचारी घायल
STPF का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हुआ घायल
जानवरों के शिकार के लिए लगाए बम से घायल होने की आशंका
अचानकमार टाइगर रिजर्व की घटना
जबलपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव का बयान
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बोले चंदन यादव
बेहतर हो मोहन भागवत PM मोदी, CM योगी और BJP सरकारों को दें ये उपदेश
वैसे मोहन भागवत ने BJP के नेताओं को ही दिया है उपदेश
अटलजी भी PM मोदी को सिखा चुके हैं राजधर्म का पाठ
मोहन भागवत की बात नहीं मान रहे PM मोदी
RSS की बात मान नहीं रहे मोदी-योगी इसीलिए मोहन भागवत को बार-बार देने पड़ रहे बयान
रायपुर
नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आए थे 2 घायल जवान को लाया रायपुर
नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आए थे 2 जवान घायल
नारायणपुर जिले में IED की चपेट में आने से घायल हुए जवानों को लाया गया रायपुर
रायपुर के निजी अस्पताल में होगा घायल हुए जवानों का उपचार
घायल हुए जवानों को लेकर पहुंची टीम
नक्सलियों के गढ़ कच्चापाल में सुरक्षाबलों का नया कैंप किया जा रहा स्थापित
सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा देने के लिए ये निकले थे जवान
इस दौरान बम फटा जिससे 2 जवान हुए जख्मी
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की प्रेस वार्ता
पूरे 5 दिन विधानसभा का सत्र चल जो एक उपलब्धि है, सफल सत्र रहा - प्रहलाद पटेल
10 विधेयक सत्र में पारित हुए
पूरा कामकाज होने के बाद जो आज स्थिति बनी उसके चलते विधानसभा स्थगित की गई
राष्ट्रगान हाउस ऑर्डर में ना हो तो नहीं होता - प्रहलाद पटेल
तरह-तरह के देश-विदेश के घटनाक्रम होने के बाद भी सत्र चला
इन सभी में अपनी भूमिका बहुत सार्थक तरीके से निभाई
विपक्ष के आरोप निराधार है सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए है - राकेश सिंह
जनविश्वास विधेयक पारित हुआ - राजेंद्र शुक्ल
अनुपूरक बजट मध्य प्रदेश के विकास को गति देगा -राजेंद्र शुक्ल
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का बयान
विधानसभा अध्यक्ष का एक साल पूरा हुआ है
अनूपूरक बजट में हर विषय को शामिल किया गया है
शून्यकाल के दौरान जो परिस्थितियों पैदा हुई
उसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है, सारी देश दुनिया देखा है
मेरठ
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कथा के दौरान भगदड़
मामूली सी बताई जा रही है भगदड़
सीजीएमएससी की 660 करोड़ की खरीदी में बड़ी घोषणा
Eow से कराई जाएगी रिजेंट खरीदी की जांच
मोक्षित कंपनी की रिजेंट सप्लाई की होगी जांच
ध्यानाकर्षण के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की घोषणा
बिना जरूरी, बिना डिमांड के रिजेंट सप्लाई की गई
28 करोड़ की रिजेंट बर्बाद, और भी खराब हो सकती है
पिछली सरकार में सुनियोजित रूप से भ्रष्टाचार हुआ
बीजेपी विधायकों को मांग अपर हुई ईओडब्ल्यू जांच की घोषणा
FIR होने पर कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगडे रो पड़ी
कांग्रेस की महिला विधायकों ने उत्तरी जांगडे के आंसू पोछे
मैं दलित विधायक हूं इसलिए परेशान कर रहे है: उत्तरी
पहले मेरे पति और फिर मुझ पर FIR की गई है: उत्तरी
सदन में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य हुआ
अग्राह्य होने के कारण गर्भगृह में पहुंचे कांग्रेस MLA
कांग्रेस विधायकों ने गर्भगृह में आकर लगाए नारे
कांग्रेस विधायक गर्भगृह पहुंचकर स्वत निलंबित हुए
निलंबित होने के बाद कांग्रेस विधायक पहुंचे गांधी प्रतिमा के पास
कांग्रेस विधायक राज्य सरकार के खिलाफ कर रहे हैं नाराबाजी
अंबिकापुर
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बयान
बृहस्पति सिंह के बयान पर बोले
मेरे लिए सॉरी का कोई मतलब नही, मन साफ होना चाहिये
किसी की वापसी के लिए निर्णय पार्टी को सोच समझकर लेना चाहिए
बृहस्पति सिंह ने जो कहा था वो माफी के लायक नहीं था
नागपुर, महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर शिवसेना(UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "ये सारी ध्यान भटकाने वाली रणनीति है... मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी या हममें से कोई डरता है... हमारी मांग ये ही है कि केंद्रीय गृह मंत्री इस्तीफा दें क्योंकि उन्होंने डॉ. भीम राव अंबेडकर का अपमान किया है।"
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर शिवसेना(UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "ये सारी ध्यान भटकाने वाली रणनीति है... मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी या हममें से कोई डरता है... हमारी मांग ये ही है कि केंद्रीय गृह… pic.twitter.com/pSD36wjz7f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा सांसदों ने साथ सदन के सामने किया विरोध प्रदर्शन ,
राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए जा रहे झूठे आरोपों, डॉ अंबेडकर का अपमान और भाजपा सांसदों को धक्का देने के विरोध में किया प्रदर्शन ,
संसद परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया ,
बीजेपी विधायक सीताशरण ने राहुल गांधी पर संसद के अपमान का आरोप लगाया....
सदन में राहुल गांधी को लेकर तीखी नोकझोक..
उमंग सिंघार ने राहुल गांधी के अपमान का आरोप बीजेपी पर लगाया.....
सदन में हुआ जमकर हंगामा....
सदन में बाबा साहब अमर रहे के लगे नारे....
सदन में पक्ष विपक्ष ने तीखी नोकझोक.....
हंगामे के बीच एमपी विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित.....
बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव बोले....
समिति बनाकर जल जीवन मिशन की जांच कराएं....
इस मामले का निष्पक्ष रूप से ऑडिट कराया जाए कि वर्तमान में स्थिति क्या है?जब मैं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री था, उस समय जल निगम का गठन हुआ था...
उसके बाद जल जीवन मिशन आया, उसी के अंतर्गत यह काम हो रहा है... पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोद दी गईं...
अलग-अलग योजनाओं से महंगी और अच्छी सड़कें बनाई गई थीं..
सबको तोड़ दिया गया,मेरा सुझाव है कि सदन के सदस्यों की समिति बनाकर देखें कि वास्तव में सरकार के पैसे का सदुपयोग हुआ है या नहीं... कई योजनाएं जो 2 साल में पूरी होनी थीं,5 साल होने के बाद भी कंपलीट नहीं हुईं...
महू : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे महू
राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी पहुंचे
बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए राज्यपाल और सीएम
दिल्ली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "...भाजपा का एक बहुत सोचा-समझा मॉडल है कि वे पहले गैर-संवैधानिक, गैर-कानूनी काम करती है और अगर आप उसके खिलाफ विरोध करते हैं तो प्रशासन की मदद से आप पर कार्रवाई करते हैं। जिस तरह का भाव राज्यसभा में था वो बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान है... हर समाज के लोग उनको भगवान की दृष्टि से देखते हैं।तो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना न केवल निंदनीय है बल्कि सरकार को विपक्ष की माफी की मांग को मानना चाहिए। सच्चाई तो ये है कि जो व्यक्ति माफी मांग लेता है वो बड़ा होता है..." कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर उन्होंने कहा, "...यह जो परिसर है वो लोकसभा का है। अध्यक्ष के पास बैठकर हम बहुत सी चीजों को सुलझा सकते थे लेकिन भाजपा के पास बहुत सारे तरीके और मॉडल हैं ध्यान भटकाने के... "
#WATCH दिल्ली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "...भाजपा का एक बहुत सोचा-समझा मॉडल है कि वे पहले गैर-संवैधानिक, गैर-कानूनी काम करती है और अगर आप उसके खिलाफ विरोध करते हैं तो प्रशासन की मदद से आप पर कार्रवाई करते हैं। जिस तरह का भाव राज्यसभा में था वो बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी… pic.twitter.com/mqo8hgFrKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
दिल्ली | आरएमएल अस्पताल में दो घायल भाजपा सांसदों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...लोकतंत्र का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है...1975 में इंदिरा जी ने लोकतंत्र का गला घोंटा, आज राहुल गांधी उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। अहंकार में चूर ये लोग किसी को कुछ नहीं समझते...भारत की जनता लोकतंत्र और संसद का ये अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी...राहुल गांधी विपक्ष के नेता का पद संभालने के लायक नहीं हैं।"
#WATCH | Delhi | After meeting two injured BJP MPs in RML hospital, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "...It is in Congress's DNA to insult democracy... In 1975, Indira ji strangled democracy, today Rahul Gandhi is taking forward that legacy. These people who are full of… pic.twitter.com/QjGqrM18Tw
— ANI (@ANI) December 20, 2024
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यह सरकार डरी हुई है। यह सरकार अडानी मामले पर चर्चा करने से डरती है। यह किसी भी चर्चा से डरती है। उन्हें पता है कि अंबेडकर जी के लिए उनकी सच्ची भावनाएँ सामने आ चुकी हैं। इसलिए, अब वे विपक्ष से डरे हुए हैं क्योंकि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। इस मामले से राष्ट्रहित जुड़ा हुआ है। हमारा संविधान अंबेडकर जी, इस देश के लोगों और हमारे स्वतंत्रता संग्राम ने दिया है। उनका ऐसा अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।"
उन्होंने यह भी कहा, "...यह सरकार की हताशा है। वे इतने हताश हैं कि वे झूठी एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। राहुल जी कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते। मैं उनकी बहन हूँ, मैं उन्हें जानती हूँ। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। सच कहूँ तो, देश भी यह जानता है। देश देख रहा है कि वे कितने हताश हैं कि वे निराधार एफआईआर दर्ज कर रहे हैं...ये सब ध्यान भटकाने वाली बातें हैं।"
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "This Government is scared. This Government is scared to have a discussion on Adani matter. It is scared of having any discussion. They know that their true sentiments for Ambedkar ji have come out. So, they are now scared of the… pic.twitter.com/SU9LR6xUss
— ANI (@ANI) December 20, 2024
दिल्ली | भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "...मैंने राहुल गांधी को मकर द्वार पर चढ़ते देखा, इसलिए मैंने और एक अन्य नेता ने यह देखा और हमने उन्हें जगह देने का फैसला किया। ऊपर चढ़ने के बाद, उन्होंने प्रताप सारंगी जी, संतोष पांडे जी को धक्का दिया जो हमारे बगल में हैं। मुकेश राजपूत जी को धक्का दिया गया और जो लोग वहां खड़े थे, उन सभी को धक्का दिया गया। पहली बार, मैंने इस पार्टी का घिनौना चेहरा देखा। जिस तरह से हमारे सांसदों को धक्का दिया गया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसके बाद, उन्हें कोई पछतावा नहीं हुआ, वह निंदनीय है..."
#WATCH | Delhi | BJP MP Nishikant Dubey says, "...I saw Rahul Gandhi climbing up the Makar Dwar, so I and another leader saw this and we decided to give him space. After climbing up, he pushed Pratap Sarangi ji, Santosh Pandey ji who is next to us. Mukesh Rajput ji got pushed and… pic.twitter.com/Xy8TLovrDj
— ANI (@ANI) December 20, 2024
संविधान की किताब लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले रामेश्वर शर्मा...
पहली बार सदन में खून गिरा है,
यह खून गिराने वाले राहुल गांधी है कांग्रेसी है.....
संविधान का अपमान कांग्रेस ने किया हमने नहीं....
बाबा साहब का अपमान कांग्रेस ने कई बार किया...
सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए....
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस्तीफा देना चाहिए....
कटनी-
बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या
पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिली लाश
कुठला के जटवारा गांव में देर रात की घटना
मृतक बर्खास्त पुलिस आरक्षक का नाम मुकेश उर्फ लाला शर्मा
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
कुंवर सिंह टेकाम ने प्रश्नकाल उठाया जनजाति वर्ग का फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला......
मनीष कुदेर और रजनीश कुडेर ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर एमपी में खरीदी है जमीन .......
मनीष उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और सीधी से जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है........
क्या सरकार इस मामले में जांच कराएगी.....
मंत्री विजय शाह का जवाब.....
हमने 5 बार मनीष को छानबीन समिति ने बुलाया था,लेकिन वो नही आया ......
ऐसे में अब एक तरफा कार्रवाई करने के लिए सरकार कदम उठा रही है....
और जल्द ही अपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई करेंगे......
विस के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन
आदिवासी हॉस्टलों में बच्चों की मौत का मामला उठा
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
12 माह के भीतर 11 बच्चों की छात्रावासों में हुई मौत
सड़क दुर्घटना, बीमारी, अज्ञात कारणों से हुई मौत
मोहन भागवत के बयान पर बोले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा....
संघ प्रमुख की बात से मै 101% सहमत हूं....
धर्म संसद के जो विषय है उन विषयवस्तु के आधार पर संत समाज हमारा मार्गदर्शन करता है....
आजकल तथाकथित कोई भी झंडा लेकर खड़ा हो जाता है और कहीं भी कुछ करने लगता है ना प्लान है ना जानकारी है ना कुछ है....
हिंदुत्व का नेतृत्व प्रमुखता से प्रमुखता से दिखने वाला नेतृत्व है...
जो 1925 से लेकर आज तक इस देश की धरती इस देश की वसुंधरा देश के साथ दिखता है...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अध्ययन जो होता है वह माइक्रो लेवल पर होता है....
अकेले हिंदुस्तान ही नहीं विदेश की धरती पर भी दिखता है...
मोहन भागवत जी का जो संदेश है वह क्लियर है साफ है....
केवल हिंदुओं की बात कब और कैसे कहना चाहिए और किसको कहना चाहिए यह समझना चाहिए....
भोपाल....
संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत के बयान पर सियासत...
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बयान....
मोहन भागवत जी ठीक कह रहे है....
मोहन भागवत जी को सबसे पहले बीजेपी नेताओं को ट्रेनिंग देनी चाहिए....
बीजेपी के वह नेता जो राजनीतिक रोटी इन्हीं मुद्दों पर सेंकते हैं उनको ट्रेनिंग दें....
बीजेपी धर्म की राजनीति करती है.... कांग्रेस विकास की राजनीति करती है....
सारंगढ़-
बलौदाबाजार हिंसा मामले MLA पर FIR
MLA उत्तरी जांगड़े पर FIR दर्ज
नपा अध्यक्ष के पति अजय बंजारे पर भी FIR
दोनों ने दिए थे भड़काउ भाषण
BJP ने SP से की थी शिकायत
सीटी कोतवाली थाने की गई FIR
कई धाराओं के तहत की गई FIR
हमीरपुर-
सड़क हादसे में बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत,
कस्बे से घर जा रहे थे बाइक सवार दोनों दोस्त,
अज्ञात वाहन ने दोनों दोस्तों को मारी टक्कर,
हादसें में घायल एक दोस्त ने मौके पर तोड़ा दम,
दूसरे की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज उरई में हुई मौत,
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार,
मुस्करा कोतवाली क्षेत्र के गुंदेला मोड़ के पास की घटना
नई दिल्ली। लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित गई है।
Lok Sabha adjourned sine die pic.twitter.com/5jgpBbnNjn
— ANI (@ANI) December 20, 2024
आप सांसद संजय सिंह ने डॉ. बीआर अंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया।
AAP MP Sanjay Singh gives suspension of Business Notice in Rajya Sabha to discuss Union Home Minister Amit Shah's remarks in Rajya Sabha regarding Dr BR Ambedkar. pic.twitter.com/yoLFwb4KW0
— ANI (@ANI) December 20, 2024
कवर्धा-
वाहन चालक ने गाय को रौंदा
मौके पर गाय की हुई मौत
आरोपी गौरव सोनवानी गिरफ्तार
लोहारा थाना के सिंगारपुर गांव की घटना
भोपाल
मेंडोरा में मिली कार में मिला 52 किलो सोना
साथ में कार की डिग्गी में रखा गया था 10 करोड़ कैश
आयकर टीम की कार्रवाई, टीम ने जब्त की कार....
चेतन गौर की कार- चेतन गौर है सौरभ शर्मा का दोस्त...
सौरभ शर्मा के घर गुरुवार को पड़ा था लोकायुक्त का छापा...
इस गोल्ड और कैश को ठिकाने लगाने की चल रही थी तैयारी, उससे पहले ही आयकर टीम ने पकड़ा...
बरामद गोल्ड की संभावित कीमत करीबन 45 करोड़ बताई जा रही है...
फिलहाल आयकर और लोकायुक्त टीमें जांच में जुटी....
देर रात 02 बजे कार मेंडोरा के जंगल अब बरामद.....
भोपाल...
विधानसभा अपडेट....
विपक्ष का आज फिर विधानसभा में प्रदर्शन....
संविधान की किताब हाथों में लेकर प्रदर्शन..
विपक्ष का आरोप आंबेडकर का अपमान किया अमित शाह ने ...
गांधी प्रतिमा के सामने कर रहे है विपक्षी विधायक प्रदर्शन...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में प्रदर्शन.....
बड़वानी-
बिजासन घाट में सड़क हादसा
ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर
स्कूटी सवार दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र के रहने वाले थे मृतक
सेंधवा के पास मुंबई-आगरा NH पर हुआ हादसा
कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक वृहस्पत सिंह ने कहा
मैं अपनी गलतियों पर बड़े नेताओं से माफी मांगता हूं
वृहस्पत के बयान पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
वृहस्पत सिंह बयान देकर "जले पर नमक छिड़क रहे हैं"
TS सिंहदेव की बेइज्जती वृहस्पत सिंह कर चुके है
इस अपमान को TS सिंहदेव नहीं भूल सकते
अब सिंहदेव को ही तय करना है की माफी देंगे या नहीं
नारायणपुर-
IED की चपेट में आने से 2 जवान घायल
सुबह सर्चिंग के दौरान आए चपेट में
घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया जा रहा
अबूझमाड़ के कच्चापाल तोके मार्ग की घटना
खरगोन
अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी
हादसे में 2 लोगों की मौत, 6 घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
महाराष्ट्र से खरगोन आ रही थी पिकअप
देर रात बिस्टान थाना क्षेत्र की घटना
दिल्ली-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से की बात
आग लगने की घटना के बारे में जानकारी ली
हादसे में 5 लोगों की हुई है मौत, कई लोग घायल
जयपुर में LPG और CNG ट्रक में टक्कर के बाद लगी थी आग
जगदलपुर
नियद नेल्लनार योजना मे लापरवाही
बस्तर कमिश्नर ने दिखाई सकती कृषक कल्याण समिति की बैठक न होने पर अवसरों को फटकार
प्पशुधन विभाग के तीन अवसरों को नोटिस जारी
बस्तर कमिश्नर डोमन से ने जारी किया नोटिस
बस्तर कोंडागांव और सुकमा जिला के पशुधन विभाग के अफसर पर काम में लापरवाही को लेकर नोटिस
जांजगीर
खेत में मिली युवक की लाश
एक हफ्ते से घर से लापता था युवक
पामगढ़ के हेड़सपुर गांव की घटना
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
भोपाल
राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक
लक्ष्मी टॉकीज के पास बदमाशों का उत्पात
तलवारों से दो बदमाशों ने कार फोड़ी
घटना का वीडियो आया सामने
तलवार से कार कांच फोड़ते में वीडियो में दिखाई दे रहे है आरोपी
आरोपियों ने बांध रखा है मुंह पर कपड़ा
बदमाश दाऊद और उसके साथियों पर हमले का आरोप
पुरानी रंजिश में किया गया हमला
हनुमानगंज थाना क्षेत्र का मामला
पेंड्रा-
आरक्षक रमेश जायसवाल से मारपीट का मामला
मामले में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
देर रात खुली दुकानों को बंद कराने पर की मारपीट
नगर पंचायत ने आरोपी के दुकान को हटाया
ग्वालियर
जीवाजी यूनिवर्सिटी में स्वर्गीय जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति अनावरण का मामला,
यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद के सदस्यों में कुलपति से मांगा हिसाब,
परिषद के सदस्यों ने कुलपति को लिखी चिट्ठी,
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कितना खर्च, अधिकारियों को कितनी गाड़ी, कितना ईंधन लगा ?
किसी भी बिल का भुगतान कार्यपरिषद के अनुमोदन से न किया जाएं,
EC मेंबर डॉ विवेक सिंह भदोरिया, डॉ रवि अंबे, प्रदीप शर्मा, संजय यादव, सेवती भक्त और मनजीत कौर भल्ला की ओर से लिखी गई है।