रायपुर। CG Monsoon Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। इस दौरान सदन में अब तक कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बीच अब सदन में एक और मुद्दा उठाया गया, जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विनिर्माण निगम (CGMSC) की दवाओं की खरीदी में गड़बड़ी का मामला उठाया गया। वहीं प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों के सवाल होंगे । विभिन्न पत्रों और प्रतिवेदन को पटल पर रखा।
दरअसल,निजी एजेंसियों को लाभ पहुंचाने सरकारी अस्पताल में गैर जरूरी और आवश्यकता से अधिक दवाओं की खपत का खेल जारी है। सीजीएमएससी द्वारा दो साल पहले बिना डिमांड डीके अस्पताल को 57 लाख की कैल्शियम वाली आईवी फ्लूड की सप्लाई कर दी गई थी। इसमें से लगभग 25 लाख की दवा का उपयोग हो पाया और 32 लाख की दवा बिना उपयोग के एक्सपायरी हो गई। जिसे लेकर आज सदन में इसकी खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया।