CG IAS Latest Transfer Order Full PDF List | Today News and Live Updates 10 September 2024
LIVE NOW

Today News and Live Updates 10th Sep 2024: छत्तीसगढ़ में 9 IAS और 2 IFS अफसरों का तबादला.. डेपुटेशन से लौटे रजत कुमार बने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव

जारी लिस्ट के मुताबिक मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ऋचा शर्मा को अपर मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 09:19 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 10:03 am IST

CG IAS Latest Transfer Order Full PDF List: रायपुर ; प्रदेश में इन दिनों आला सरकारी अफसरों के तबादलों का दौर जारी हैं। बात करे नए आदेश की तो शासन ने करीब 11 भारतीय प्रशासनिक और वन्य सेवा के अफसरों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया हैं। अफसरों को अन्य विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं तो कई अधिकारियों को मुक्त भी किया गया हैं।

Read More: Sitaram Yechury Health: बेहद नाजुक हालत में CPI नेता सीताराम येचुरी.. दिल्ली AIIMS के ICU में जारी है उपचार..

CG IAS Latest Transfer Order Full PDF List: जारी लिस्ट के मुताबिक मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ऋचा शर्मा को अपर मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह रजत कुमार के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग ( रेल परियोजनायें ) विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देखें पूरी लिस्ट।

Chhattisgarh IAS Latest Transfer Order Full PDF by satya sahu on Scribd

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.