CG Home Guard PET Result: छत्तीसगढ़ होम गार्ड PET परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 10:44 AM IST

CG Home Guard PET Result:- छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने सितंबर और अक्टूबर 2024 में आयोजित होम गार्ड फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) का परिणाम जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2,215 होम गार्ड पदों को भरा जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने PET में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया के चरण:

  1. फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET)
  2. लिखित परीक्षा
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

PET परीक्षा में सफलता के बाद अगला कदम

PET परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब लिखित परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा की तिथि और अन्य संबंधित जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट चेक करें।

CG Home Guard PET परिणाम कैसे डाउनलोड करें?

Home Guard PET Result को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

चरणविवरण
1आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाएं।
2अपने खाते में लॉग इन करें। पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
3“होम गार्ड PET परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
4अपना परिणाम डाउनलोड करें और उसे सेव करें।
5भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लें।
CG Home Guard PET Result

लॉगिन में आने वाली समस्याएं

यदि आप लॉगिन करने में समस्या का सामना कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि:

  • आपने सही पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज किया है।
  • आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर है।
  • यदि समस्या बनी रहती है, तो विभाग की हेल्पलाइन से संपर्क करें।

महत्वपूर्ण तिथियां और निर्देश

घटनातिथि
PET परिणाम जारीदिसंबर 2024
लिखित परीक्षा की तिथिजल्द ही घोषित होगी
CG Home Guard PET Result