CBI New Joint Director V. Chandrasekhar अहमदाबाद: केंद्र सरकार ने 2000 बैच के गुजरात-कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वी. चंद्रशेखर को पांच साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है। वी. चंद्रशेखर इससे पहले भी सीबीआई में काम कर चुके हैं। चंद्रशेखर वर्तमान में सूरत रेंज आईजी के तौर पर काम कर रहे थे।
हाल ही में सूरत के कडोदरा किडनैपिंग केस की जांच उनकी की अगुवाई में संपन्न हुई थी। इस प्रकरण में आईजी ने परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती नहीं मिलने पर किशोर की हत्या कर दी थी। वी. चंद्रशेखर की पहचान तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर है।
केंद्र सरकार ने 7 नवंबर को चंद्रशेखर की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। इससे पहले चंद्रशेखर कें सीबीआई में पुलिस अधीक्षक और उप महानिरीक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पांच साल की अवधि के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है।
Centre appoints V. Chandrasekhar, a 2000 batch Gujarat-cadre Indian Police Service (IPS) officer, to the post of Joint Director in the Central Bureau of Investigation (CBI) for five years. pic.twitter.com/IVMGXkyJE1
— ANI (@ANI) November 8, 2023
read more: तोक्यो में बैठक के बाद जी7 देशों ने इजराइल-हमास युद्ध पर एक रुख अख्तियार करने की घोषणा की