पटियाला: स्वतंत्रता दिवस से पहले जांच के दौरान एक कार चालक ने सहायक पुलिस निरीक्षक को कुचलने का प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में एएसआई सूबा सिंह को कुछ दूरी तक घिसटते देखा जा सकता है। कार के पहिए के नीचे आने से एएसआई के दाहिने पैर की हड्डियां टूट गईं।
घटना पटियाला के लीला भवन इलाके में हुई। एएसआई ने जांच के लिए कार रोकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक शरारती तत्व ने उन्हें कुछ दूरी तक घसीटा। एएसआई के पैर की हड्डियां टूट गईं।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने वाहन का पता लगा लिया है जिसका पंजीकरण हरियाणा का है। उन्होंने कहा कि मामले में भादंसं की धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बाद में ट्वीट कर कहा, ‘‘कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है और धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी से कहा है कि अपराधियों की तुरंत पहचान करें और उन पर शिकंजा कसें। यह जानकर राहत महसूस हुई कि एएसआई सूबा सिंह सुरक्षित हैं।’’
Read More: सहदेव के बाद अब रानू मंडल ने गाया ‘बसपन का प्यार’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
#WATCH Car evading security check hits police personnel in Patiala, Punjab
Police say the injured police personnel is under medical treatment, car traced, further investigation underway
(Video source: Police) pic.twitter.com/ZF9wygy8Xm
— ANI (@ANI) August 14, 2021