Prahlad Patel on CAA: भोपाल। देशभर में बीते सोमवार यानी 11 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं, इसके लागू होते ही पक्ष और विपक्ष के बड़े बयान सामने आए। इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा CAA लागू करने पर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, कि इस देश में घुसपैठिए स्वीकार नहीं है। यह किसी के अधिकार या नागरिकता छीनने का कानून नहीं है।
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने आगे कहा, कि यह नागरिकता देने का अधिकार है। इससे साबित होता है कि इस देश में घुसपैठिए स्वीकार नहीं है। लेकिन, शरणार्थियों को पर्याप्त सम्मान है। यह भारत भूमि का मूलतत्व है। यह हमारी विरासत को मजबूत करने का कदम है।
बता दें कि CAA लागू होने से अब तीन मुस्लिम देशों के अस्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी। तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।