कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू: 5 दिवसीय विधानसभा शीतकालीन सत्र का आगाज होने जा रहा है। सदन की कार्रवाई से पहले सुबह 10 बजे विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में यह बैठक हो रही है। जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद है।
जाकिर हुसैन का निधनः Today News and Live Updates 16 December 2024 मौसिकी की दुनिया में जिनके तबले की थाप एक अलहदा पहचान रखती है, वो उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे। 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उस्ताद जाकिर हुसैन को रविवार रात को अमेरिका के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें रक्तचाप की समस्या थी। उस्ताद जाकिर हुसैन उस्ताद अल्ला रक्खा खां के पुत्र थे। तबले की तालीम उन्होंने पिता से ही ली थी।
मैच का हालः ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई है। सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 405/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 40 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए हैं। एलेक्स कैरी 70 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके। लंच ब्रेक तक भारत ने पहली पारी में 22 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए हैं। केएल राहुल नाबाद हैं। विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्रः मध्यप्रदेश में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है। 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों ने कुल 1766 प्रश्न लगाए हैं। इनमें 888 तारांकित प्रश्न और 878 अतारांकित प्रश्न शामिल है। इसके अलावा एक स्थगन प्रस्ताव, 14 अशासकीय संकल्प, 47 शून्यकाल की सूचनाएं और 178 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे। इस सत्र में 8 विधेयकों पर भी चर्चा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्रः छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की आज यानि 16 दिसंबर से शुरुआत होने जा रही है। शीतकालीन सत्र में चार बैठक होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 11:00 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। इस बाठक में गोपाल व्यास और नंद राम सोरी के निधन का उल्लेख होगा, साथ ही उप मुख्यमंत्री अरुण साव ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में घिरेंगे। बता दें कि, जल जीवन मिशन की अनियमितता पर अजय चंद्राकर और भावना बोहरा ने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाया है। बारदाने की कमी पर नेता प्रतिपक्ष का भी ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगा है। आज विधानसभा में चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत होंगे। साथ ही आज की बैठक में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।