SI ASI Requirement news : नई दिल्ली। गुजरात पुलिस ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, आर्म्ड सब इंस्पेक्टर और इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है।
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के आज फिर बढ़े दाम, SMS से जानिए आपके शहर में क्या है नई कीमत
इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टर, आर्म्ड सब इंस्पेक्टर और इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर कुल 1382 वैकेंसी है. इसके लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।
गुजरात पुलिस भर्ती की वैकेंसी का डिटेल
पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 202
पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला)- 98
आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 72
इंटेलिजेंस ऑफिसर (पुरुष)- 09
एएसआई (पुरुष)- 659
एएसआई (महिला)- 324
आवश्यक शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी के पास कम से कम बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा- 21 से 35 वर्ष
पढ़ें- कबाड़ माफिया हाजी गल्ला की 9 करोड़ की संपत्ति जब्त, माफिया के खिलाफ दर्ज हैं करीब 30 मामले
पुरुष (सामान्य वर्ग)
लंबाई- 164 सेंटीमीटर
वजन- 50 किग्रा
सीना बिना फुलाए- 79 सेंमी
सीना फुलाने के बाद- 84 सेंमी
महिला(सामान्य वर्ग)
लंबाई- 158 सेंटीमीटर
वजन- 40 किग्रा
पुरुष (आरक्षित वर्ग)
लंबाई- 162 सेंटीमीटर
वजन- 50 किग्रा
सीना बिना फुलाए- 79 सेंमी
सीना फुलाने के बाद- 84 सेंमी
महिला(आरक्षित वर्ग)
लंबाई- 156 सेंटीमीटर
वजन- 40 किग्रा
चयन प्रक्रिया-
योग्य अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा.
शारीरिक मापदंड