Home » Breaking News » Today News and LIVE Update 30 August 2024
Today News and LIVE Update 30 August 2024: रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व JMM नेता चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे।
#WATCH रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व JMM नेता चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हुए।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/5n9zlsY1XP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
वहीं दूसरी ओर आज चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज और हिमंत सरमा ने आज उन्हें भाजपा में सदस्यता दिलाएंगे। आपको बता दें कि चंपई सोरेन सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पिछले मंगलवार के बाद से यह उनकी दूसरी दिल्ली यात्रा थी। अपनी पिछली दिल्ली यात्रा के दौरान उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही नया विकल्प भी तलाशने की बात कही थी। बाद में ये चर्चाएं भी हुईं कि वे नई पार्टी भी बना सकते हैं।
कोंडागांव-
प्रतिष्ठित होटल इनविटेशन में छापा
राजस्व, श्रम, खाद्य सुरक्षा, नगर सेना
नगर पालिका, पुलिस की संयुक्त दल मौके पर
वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद
सभी बिंदुओं के आधार पर हो रही है जांच
बिलासपुर_
शासकीय राशन में हेराफेरी करने वाले दो दुकान संचालक गिरफ्तार
दुकान संचालक आरोपी अजय मिश्रा और केदारनाथ मिश्रा हुए गिरफ्तार
आरोपियों ने 42 लाख रूपए के खाद्यान्न का किया था हेराफेरी
सुषमा उपभोक्ता भण्डार और बजरंग उपभोक्ता भंडार में सामने आई थी गड़बड़ी
कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने दुकान संचालकों के खिलाफ दर्ज किया था FIR
सरकंडा थाना पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर_
आरक्षक नीलकमल राजपूत गिरफ्तार
शराब के अवैध कारोबार में मिली थी आरक्षक की संलिप्तता
केस दर्ज कर की जा रही थी आरोपी आरक्षक की तलाश
एसपी ने आरोपी आरक्षक को बर्खास्त कर FIR दर्ज करने के दिए थे निर्देश
एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार था आरोपी आरक्षक
सरकंडा पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर_
तीन तहसीलदारों को शो-कॉज नोटिस जारी
नायब तहसीलदार लखेश्वर किरण, विनीता शर्मा और अप्रितम पाण्डेय को जारी हुआ नोटिस
प्रकरणों के निराकरण में शिथिलता बरतने पर कलेक्टर ने लिया एक्शन
भोपाल
कलेक्टर के सख्त निर्देश जारी
12 बजे के बाद नही संचालित होंगे होटल, बार, रेस्टॉरेंट, क्लब
लगातार देर रात विवादों की खबरों के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश
12 के बाद अगर खुला मिला बार,होटल,रेस्तरां, क्लब, तो होगी कड़ी कार्रवाई
बलरामपुर-
अनियंत्रित ट्रक NH-343 पर पलटा
सीमेंट केमिकल से भरा हुआ था ट्रक
हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर घायल
बलौदाबाजार से झारखंड जा रहा था
औरा झरिया घाट की घटना
कांकेर-
महिला बाल विकास अधिकारी की मौत
2 दिन पहले बस और ट्रक की हुई थी भिड़ंत
रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
बालोद जिला के मरकाटोला घाट में हुआ था हादसा
जिला प्रशासन ने की पुष्टि
जबलपुर- लोकायुक्त संगठन को HC का बड़ा आदेश
दर्ज FIR को वैबसाइट में पब्लिश करे लोकायुक्त पुलिस
24 घण्टों में वैबसाइट पर सार्वजनिक की जाएं FIR
SC की गाइडलाइन का किया जाए पालन : HC
लोकायुक्त से FIR कॉपी ना मिलने पर दायर याचिका पर HC का आदेश।
केशकाल-
ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर
बाइक सवार युवक की मौके पर मौत
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
मौके पर पहुंचे SDOP और थाना प्रभारी
NH-30 बटराली की घटना
भोपाल
नशे में धुत कार सवार युवकों ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर
एक्टिवा सवार की मौके पर मौत
चेतक ब्रिज के पास की घटना
जबलपुर- पत्नी के मोटापे पर ताने कसना पड़ गया पति को भारी
सबके सामने 'मोटी भैंस' कहने से नाराज़ पत्नी ने छोड़ दिया घर
4 बच्चियों के साथ घर घोड़ गई पत्नी
अब पुलिस से बेटियों और पत्नी को तलाशने की गुहार लगा रहा पति
पुलिस कर रही महिला और बेटियों की तलाश
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के कुसली गांव का मामला।
पन्ना-
देवरी गांव में डायरिया का प्रकोप
उल्टी दस्त से 2 महिला की मौत
15 से 20 लोग बीमार, इलाज जारी
अजयगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
पन्ना-
देवरी गांव में डायरिया का प्रकोप
उल्टी दस्त से 2 महिला की मौत
15 से 20 लोग बीमार, इलाज जारी
अजयगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का कांग्रेस संगठन में बढ़ा कद
चुनाव वाले राज्य की मिला कुणाल चौधरी को जिम्मेदारी
महाराष्ट्र का सह प्रभारी बनाए गए कुणाल चौधरी
महाराष्ट्र में जल्द होना है विधानसभा का चुनाव
रायपुर ब्रेकिंग ,
पेरिस पैरालंपिक में पैरा एथलीट प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दी बधाई,
ट्वीट किया - पेरिस पैरालंपिक में एक और बेटी ने किया कमाल ,
पैरा एथलीट प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है,
ट्रैक स्पर्धा में मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बन गई हैं ,
प्रीति की इस उपलब्धि से समस्त भारतवासी गौरवान्वित हैं ,
छत्तीसगढ़वासियों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
राज्यपाल रामेन डेका ने पुरातत्व नगरी सिरपुर का किया भ्रमण ,
एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत आम का पौधा रोपण किया ,
इंदौर
आज इंदौर में फिर मिले डेंगू के मरीज
डेंगू के 12 मरीज आए सामने
इनमें 7 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल
12 मरीजों में चार बच्चे भी हैं संक्रमित
अभी तक इंदौर में कुल 286 मरीज आए सामने
तमाम स्थानों पर मिले डेंगू के लार्वा को किया गया नष्ट
बिलासपुर_
रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी
SECR की 18 ट्रेनें रद्द
6 ट्रेनें डायवर्ट, 3 ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन में फोर्थ लाइन कनेक्टिविटी का किया जाएगा काम
10 से 28 सितंबर तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
फरीदाबाद, हरियाणा: भारतीय पैरालिंपियन निशानेबाज मनीष नरवाल ने #ParisParalympics में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता। उनकी मां संतोष देवी ने कहा, "बेटा देश के लिए मेडल लेकर आया है जो बहुत गर्व की बात है। हम बहुत खुश हैं। खुशी से हमारे आंसू नहीं रुक रहे हैं..."
#WATCH फरीदाबाद, हरियाणा: भारतीय पैरालिंपियन निशानेबाज मनीष नरवाल ने #ParisParalympics में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता।
उनकी मां संतोष देवी ने कहा, "बेटा देश के लिए मेडल लेकर आया है जो बहुत गर्व की बात है। हम बहुत खुश हैं। खुशी से हमारे आंसू नहीं रुक रहे… pic.twitter.com/dRA6j1P10s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
कोयला घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी....EOW ने रजनीकांत तिवारी को किया गिरफ्तार....पूर्व से जेल में बंद सूर्यकांत का बड़ा भाई है रजनीकांत तिवारी...ईओडब्ल्यू ने आरोपी रजनीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन यानी 12 सितंबर तक लिया पुलिस रिमांड पर....
रायपुर ब्रेकिंग ,
मेकाहारा और संबद्ध अस्पतालों का जल्द होगा कायाकल्प स्वशासित समिति की बैठक में निर्णय ,
मेकाहारा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक ही माना जायेगा,
जांच के लिए नहीं देनी होगी अतिरिक्त राशि ,
मेकाहारा में भी हो सकेगी बाय पास सर्जरी,
डीन, डायरेक्टर को 25 लाख रुपए और कमिश्नर चिकित्सा को 3 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति मिली ,
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी जानकारी,
4 IPS अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी....अजय कुमार होंगे नए सिविल लाइन रायपुर सीएसपी...ट्रेनिंग के बाद गृह विभाग ने जारी किए आदेश...
बलौदाबाजार-
हनीट्रैपिंग और सेक्स स्केंडल मामला
प्रधान आरक्षक अंजोर मांझी गिरफ्तार
पूछताछ के बाद कोर्ट में किया गया पेश
मामले में अब तक 6 लोग हुए गिरफ्तार
बिलासपुर-
NSUI ने किया DEO ऑफिस का घेराव
ऑफिस के बाहर नकली नोट उड़ाकर किया प्रदर्शन
प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
प्राइवेट यूनिवर्सिटी में व्याप्त गड़बड़ियों को लेकर किया प्रदर्शन
डीएलएड पाठ्यक्रम में गड़बड़ियों का है आरोप
कोरबा-
पाली विकासखंड के कई गांव में डायरिया का प्रकोप
40 लोग आए डायरिया की चपेट में
पाली स्वास्थ्य केंद्र के बरामदे में हो रहा मरीजों का इलाज
स्वास्थ्य केंद्र में खाली नहीं है बेड
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैंप
CM डॉ मोहन यादव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले....
उज्जैन-दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की रखी मांग...
महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले तीर्थयात्रियों को होगी...
खनिज और उर्वरक की ढुलाई के लिए रेलवे सिडिंग्स की शीघ्र स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया …
केंद्रीय मंत्री ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया....
बिलासपुर-
दंतैल हाथी का उत्पात
बाइक सवार राहगीरों को दौड़ाया
फसलों को भी पहुंचाया नुकसान
बिटकुला के पैंगवापारा का मामला
सोंठी जंगल में है दंतैल हाथी की आमद
वन विभाग का अलर्ट
बेमेतरा-
BJP नेता ने स्कूल में की शिक्षक की पिटाई
नशे में गाली-गलौज कर शिक्षक को पीटा
शिक्षकों ने पुलिस चौकी में की शिकायत
BJP मंडल अध्यक्ष परस वर्मा के खिलाफ की शिकायत
BJP नेता पर FIR दर्ज करने की कर रहे मांग
शासकीय हाई स्कूल संबलपुर का मामला
बेमेतरा-
BJP नेता ने स्कूल में की शिक्षक की पिटाई
नशे में गाली-गलौज कर शिक्षक को पीटा
शिक्षकों ने पुलिस चौकी में की शिकायत
BJP मंडल अध्यक्ष परस वर्मा के खिलाफ की शिकायत
BJP नेता पर FIR दर्ज करने की कर रहे मांग
शासकीय हाई स्कूल संबलपुर का मामला
सीधी-
भाभी ने देवर के प्राइवेट पार्ट में किया हमला
घर बुलाकर ब्लेड से किया हमला
देवर और भाभी में चल रहा था जमीनी विवाद
देवर की हालत गंभीर, इलाज जारी
कुसमी थाना क्षेत्र का मामला
रांची: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जिन्होंने(चम्पाई सोरेन) पूरी जिंदगी ईमानदारी से जनता की सेवा की, आज वे झारखंड गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा में आ गए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। टाइगर जिंदा है... वे टाइगर हैं, उनके साथ मिलकर भाजपा अब अपनी सरकार बनाएगी और झारखंड की जनता को यहां की बेईमान सरकार से मुक्ति दिलाएगी... वे(चम्पाई सोरेन) भाजपा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे, वे कोर कमेटी में भी रहेंगे।"
#WATCH रांची: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जिन्होंने(चम्पाई सोरेन) पूरी जिंदगी ईमानदारी से जनता की सेवा की, आज वे झारखंड गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा में आ गए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। टाइगर जिंदा है... वे टाइगर हैं, उनके साथ मिलकर भाजपा… pic.twitter.com/z2Yp8qOgyn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
इंदौर
इंदौर के एक और अस्पताल का वीडियो वायरल
वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड्स का दिख रहा आतंक
पूरे सिक्योरिटी स्टाफ ने एकजुट होकर दो युवकों को पीटा
गार्डस ने युवकों की जमकर सुताई की
मौके का लाइव वीडियो हुआ वायरल
अरबिंदो अस्पताल का बताया जा रहा है वीडियो
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व JMM नेता चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे।
रायपुर ब्रेकिंग ,
पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू के बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार,
कंस का कुशासन आज से 8 महीने पहले था,
अगर उससे तुलने करेंगे तो उससे ज्यादा बेहतर है,
कांग्रेस को अपना समय याद करना चाहिए,
उनके समय पर किस प्रकार रायपुर चाकुपुर बन गया था,
छत्तीसगढ़ के 24 साल के इतिहास में कांग्रेस के राज में जो बुरी स्थिति हुई वो आज तक नही हुई,
आज लोग अपना जीवन शांति पूर्वक जी रहे है,
अपराधी चाहे महादेव सट्टा, कोल घोटाला, शराब घोटाले वाला हो,
आज अपराधियों को लग रहा है गलत किया है उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए,
ग्वालियर
छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखने का मामला,
आरोपी ग्राम पंचायत सचिव राके शर्मा गिरफ्तार,
छात्राओं की शिकायत सही मिलने पर की कार्रवाई,
ग्राम पंचायत कछौआ में पदस्थ है राकेश शर्मा,
भितरवार थाना पुलिस की कार्रवाई।
जबलपुर- कांग्रेस पार्षद दल का हल्ला बोल अभियान
नगर निगम के 9 और 11 नम्बर ज़ोन दफ्तरों का किया घेराव
ज़ोन दफ्तर में धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद
शहर में सड़कों का मेंटनेंस और सफाई व्यवस्था ना होने का विरोध
निगम के सभी 16 ज़ोन दफ्तरों के घेराव का आंदोलन चला रहा है कांग्रेस पार्षद दल।
बैकुंठपुर
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का दौरा
भाजपा महिला मोर्चा के तीज उत्सव में हुई शामिल
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बयान
स्व सहायता समूह की महिलाओं के स्वरोजगार को लेकर कहा
आंगनबाड़ी में सप्लाई होने वाले रेडी टू ईट का काम जल्द मिलेगा
कांग्रेस की सरकार में रेडी टू ईट की सप्लाई राज्य कृषि बीज विकास निगम को दे दी गई थी
स्व सहायता समूह की महिलाएं स्वरोजगार से हुई थीं वंचित
राजिम
अवैध कब्जा पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध कब्जा हटाने बुल्डोजर लेकर पहुंचे तहसीलदार
धान खरीदी केंद्र के सरकारी जमीन पर कब्जा
भू माफियाओं ने किया जा अवैध कब्जा
कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई करने पहुंचे थे तहसीलदार
पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया जा रहा है अवैध कब्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में वधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लागत करीब 76,000 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने करीब 1,560 करोड़ रुपये की लागत वाली 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of Vadhvan Port in Palghar, Maharashtra. The total cost of this project is around Rs. 76,000 crores.
PM Modi also inaugurates and lays the foundation stone of 218 fisheries projects worth around Rs 1,560 crores. pic.twitter.com/kIYtdOaZT1
— ANI (@ANI) August 30, 2024
पालघर, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 5 लाख 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा...प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना है कि 2047 में हम विकसित भारत बनाएंगे...पिछले 9 वर्षों में मछली का उत्पादन दोगुना हो गया है..."
#WATCH पालघर, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 5 लाख 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा...प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना है कि 2047 में हम विकसित भारत… pic.twitter.com/v6269qvH5q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
विदिशा-
BJP पार्षद चंद्रपाल सिंह दांगी ने दिया इस्तीफा
डिप्टी कलेक्टर को इस्तीफा दिया है
वार्ड 30 बंटी नगर से पार्षद हैं चंद्रपाल
वार्ड में नहीं हो रहे विकास कार्यों से नाराज होकर दिया इस्तीफा
पार्किंग में अवैध वसूली पर जमकर हंगामा
नेता प्रतिपक्ष ने निगम की सदन में उठाया मामला
निगम अध्यक्ष ने कहा - अवैध वसूली रोकने बनाई जाएगी समिति
जो अधिकारी यह काम कर रहे, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए
महापौर मालती राय ने कहा - 15 दिन में जांच कराकर जानकारी दी जाए
समिति बनाकर संबधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी
रायपुर
भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कल छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में होगी बैठक
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव , अभियान के संयोजक अनुराग सिंहदेव लेंगे अलग-अलग संभागों में बैठक
कांग्रेस का CM हाउस घेराव शुरू
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,उमंग सिंघार BV श्रीनिवास समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता रवाना
पुलिस वाटर कैनन और लाठी चार्ज करने को तैयार
दंतेवाड़ा -
NMDC को 16 अरब 20 करोड़ की पेनाल्टी
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने लगाई पेनाल्टी
खनिज नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाई पैनल्टी
15 दिन के अंदर राशि जमा करने का आदेश
NMDC की डिपॉजिट 14 और 11 में खनन नियमों का उलंघन
इंदौर
छात्र को पाकिस्तान के नंबर से आया कॉल 35 लाख की डिमांड
छात्र ने पैसे देने से किया इनकार तो कांटेक्ट लिस्ट की हैक
पाकिस्तान के नंबर से आए कॉल में 35 लाख लोन के रुपए जमा करने की थी बात
कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद डॉक्टर दो दोस्तों की फोटो एडिट कर की वायरल
क्राइम ब्रांच में छात्र ऋषि बाजपेई ने करवाई शिकायत दर्ज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने महाराष्ट्र के पालघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। पीएम मोदी यहां वाढवण बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे। वह लगभग 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
#WATCH महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने महाराष्ट्र के पालघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।
पीएम मोदी यहां वाढवण बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे। वह लगभग 1,560 करोड़ रुपये की 218… pic.twitter.com/s0KZxSXGkv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
इंदौर : खजराना मंदिर के पास तीन माह की बच्ची की हौज में डूबने से मौत
बच्ची के माता पिता चलाते है फूल की दूकान
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर कर रही है मामले की जॉच
पति पत्नी का किसी से हुआ था विवाद
कुछ संदिग्ध लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में
खजराना थाना पुलिस जॉच में जुटी
कोरबा-
जिले की राशन दुकानों में मिल रहा घटिया चावल और शक्कर
संचालक अपने पैसे से करवा रहे सफाई
अनाज के साथ क्वालिटी इंस्पेक्टर कर रहे खिलवाड़
अधिकारियों ने कहा शक्कर और चावल का बदला जाएगा लॉट
जबलपुर- पान मसाला सिगरेट चोर गैंग का पर्दाफाश
सिर्फ मंहगे पान मसाला और सिगरेट की करते थे चोरी
बीते 2 साल में कई थोक दुकानों में दर्जनों बार की चोरी
चोरी का पान मसाला और सिगरेट कम दाम में बाज़ार में बेच देती थी गैंग
हाल ही में गढ़ा स्थित दुकान से की थी डेढ़ लाख कीमती पान मसाला,सिगरेट की चोरी
गढ़ा थाना पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की।
भोपाल
राजधानी में यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
यूथ कांग्रेस करेगी सीएम हाउस का घेराव
रंग महल चौराहे पर बड़ी संख्या में प्रदर्शन में पहुंचे कार्यकर्ता
यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित तमाम वरिष्ठ नेता प्रदर्शन में शामिल...
सरकार को वादा याद दिलाने युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन
4 लाख वादा चिट्ठी लेकर जायेगी यूथ कांग्रेस
CM डॉ मोहन यादव का दिल्ली दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मोहन यादव ने की मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखकर बलात्कार और हत्या के जघन्य अपराधों पर 'कड़े' केंद्रीय कानून और सजा तथा एक निश्चित समय सीमा में मामलों के निपटारे की मांग की।
पूर्व CM भूपेश बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है
विधानसभा में विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर स्थगन लाया था
फिर भी कानून व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया
आदिवासियों की गिरफ्तारी की जा रही है
मंत्रियों के परिजनों का वीडियो वायरल हो रहा है
रेत, शराब माफिया को लेकर BJP नेताओं के बीच झगड़ा चल रहा है
BJP नेताओं को ही पीट दिया जा रहा है
हमारे काफिले को रोककर गुंडागर्दी की गई
एसपी और थानेदार भी गुंडों से डरते हैं
कांग्रेस को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ललकारा
कहा - कांग्रेस के खून में है तुष्टिकरण है, हमारे खून में देशभक्ति
प्रदेश के कुछ नेताओं से स्वार्थ का स्वांग रचने के लिए सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए लगे हुए हैं
कहीं पर अगर कुछ हो भी रहा है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा त्वरित एक्शन करने का काम किया
अपराधी अपराधी होता है ना वो किसी धर्म का होता है न जाति का ना क्षेत्र का
कांग्रेसी तुष्टिकरण की राजनीति करती है ऐसी चीज़ें निकालेंगे फिर ये करेंगे
जनता जानती है जनता इस बात को समझती हैं इसलिए जनता को नकार दिया है
महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगी का भंडाफोड़
बड़ी संख्या में पीड़ित महिलाएं पहुंची पुरानी बस्ती थाना
नारी शक्ति संगठन की संचालिका शोभा ठाकुर और अंगीता श्रीवास पर गंभीर आरोप
शोभा ठाकुर और अंगिता ने बड़ी संख्या में खुलवाए महिलाओं के बैंक खाते
खाते का atm और महिलाओं के नाम पर सिम भी खुद रखा
पंजीयन के नाम से भी सैकड़ों महिलाओं से लिए गए पैसे
महिलाओं के नाम पर खुले खातों का शोभा ठाकुर द्वारा उपयोग करने का आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," अभी 2 दिन पहले ही जन धन योजना के 10 साल पूरे हुए हैं। जन धन योजना महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बनी है। इस योजना में करीब 29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खुले हैं। इन खातों ने महिलाओं के लिए बचत और निवेश के लिए नए अवसर बनाए हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," अभी 2 दिन पहले ही जन धन योजना के 10 साल पूरे हुए हैं। जन धन योजना महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बनी है। इस योजना में करीब 29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खुले हैं। इन खातों ने महिलाओं के लिए बचत और निवेश के लिए नए अवसर बनाए… pic.twitter.com/ZOMIXKSSDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की PC
पेट स्कैन मशीन तीन महीने में शुरू की जायगी,
बंगाल की घटना के मद्देनजर मेकाहारा में 12 बन्दुक धारी सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे ,
अस्पताल में CCTV से निगरानी की जाएगी ,
गलत गतिविधि रोकने अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा,
वर्चुअल पोस्टमोर्टम के लिए 7 करोड़ की मशीन खरीदी की जायगी ,
अम्बेडकर अस्पताल को उत्कृष्ट अस्पताल बनाने की दिशा में काम जारी
भोपाल
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक शुरू...
आईएसबीटी स्थित निगम मुख्यालय में बैठक...
बैठक शुरू होते निगम की सदन में उठा बिना कार्य के भुगतान का मामला...
200 मीटर के निर्माण की जगह 50 मीटर का निर्माण कर किया गया भुगतान...
मामले को लेकर निगम अध्यक्ष और विपक्षी पार्षद के बीच जमकर बहस...
धार-
बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी का बयान
केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मोहन यादव की सरकार काम कर रही हैं
किसान के हितों के लिए काम कर रही और आगे भी करती रहेगी
सोयाबीन की अधिक लागत और कम भाव मे बिक्री को लेकर कहा
सोयाबीन सहित सभी फसलों के दाम MSP बढ़ाए गए है
सोयाबीन सहित तीसरी फसल के दाम भी बढाए गये है
मूंग की खरीदी केवल मध्यप्रदेश में की जा रही है
किसानो की मांगो के अनुरूप निर्णय लिए जाएंगे
श्योपुर: अज्ञात युवक ने महिला से की छेड़छाड़
CCTV के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज
पुलिस आरोपी युवक के तलाश में जुटी
कोतवाली थाने के पीली कोठी की घटना
राजिम
IBC24 में खबर दिखाने के बाद प्रशासन आई हरकत में
SDM के निर्देश पर तहसीलदार पहुंचे मौके पर
तहसीलदार अवैध रेत उत्खनन स्थल पर पहुंचे
ग्रामीणों के साथ बातचीत कर ले रहे है रात की घटना की जानकारी
पूरी घटना की जांच कर उच्च अधिकारियों सौपेंगे रिपोर्ट
अवैध रेत माफियाओं पर प्रशासन करेंगे कार्रवाई
ग्वालियर
शहर में तेंदुए के दिखने से इलाके में दहशत,
पुरानी छावनी क्षेत्र में एक खेत में घूमता दिखा तेंदुआ,
तेंदुए का वीडियो आया सामने,
प्रीतम सिंह पहलवान के घर के पास दिखा तेंदुआ,
वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी।
छिंदवाड़ा
महिला अपने 4 बच्चों के साथ कुंए में लगाई छलांग
स्थानीय लोगों ने महिला सहित 4 बच्चों का किया रेक्स्यू
3 युवकों ने कुएं मे उतरकर सभी की बचाई जान
दिल्ली: आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "...जब केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तब लिस्ट जारी की जाएगी लेकिन भाजपा तीसरी बार फिर जीतने जा रही है..."
#WATCH दिल्ली: आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "...जब केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तब लिस्ट जारी की जाएगी लेकिन भाजपा तीसरी बार फिर जीतने जा रही है..." pic.twitter.com/yIPtvHxvPZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार ने जब अपना घोषणापत्र दिया था, तो कहा था कि वह 2 लाख नौकरियां देगी, लेकिन मौजूदा नौकरियां भी धीरे-धीरे खत्म की जा रही हैं। घोषणापत्र में MSP और महिलाओं को 3,000 रुपये देने की बात कही गई थी, लेकिन मोहन यादव की सरकार मौन हो गई है... यह प्रदर्शन सरकार को जगाने के लिए है।"
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार ने जब अपना घोषणापत्र दिया था, तो कहा था कि वह 2 लाख नौकरियां देगी, लेकिन मौजूदा नौकरियां भी धीरे-धीरे खत्म की जा रही हैं। घोषणापत्र में MSP और महिलाओं को 3,000 रुपये देने की बात कही गई… pic.twitter.com/6F0Nyibg7m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
रांची (झारखंड): घाटशिला विधान सभा क्षेत्र से JMM विधायक रामदास सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झारखंड के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
#WATCH रांची (झारखंड): घाटशिला विधान सभा क्षेत्र से JMM विधायक रामदास सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झारखंड के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/hmm7PKvBGi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
गरियाबंद-
लगातार बारिश से बाघ नाला उफान पर
30 गांव का ब्लाक मुख्यालय से टूटा संपर्क
25 सालों से पुल की मांग कर रहे क्षेत्रवासी
जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे नाला पार
ग्वालियर
शिव महादेव की भक्ति में लीन बुजुर्ग महिला,
महादेव को अपनी LIC पॉलिसी में बनाया नॉमिनी,
स्वर्गीय माधुरी सक्सेना की मृत्यु के बाद बीमा के 7.42 लाख रुपए बाबा अचलनाथ को एलआईसी ने किए भेंट,
पॉलिसी में महादेव अचलेश्वर महादेव को बनाया था नॉमिनी।
कोरबा: मकान के दीवार गिरने से नीचे दबा बुजुर्ग
इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत
घर पर रखा सारा सामान हुआ क्षतिग्रस्त
लगातार बारिश के दौरान हुआ हादसा
कोतवाली थाना का मामला
डोदरा: सूरत नगर निगम के प्रभारी कार्यकारी अभियंता महेश राठौड़ ने कहा, "वडोदरा में जलभराव के बाद कल पूरी रात काम किया गया। हमारे 300-350 कर्मचारी और मशीनरी यहां मौजूद हैं, जहां भी हमारी जरूरत होती है हम जाते हैं... हम कचरा निपटान, सड़कों पर रुकावटें हटाने का काम करते हैं..."
#WATCH वडोदरा: सूरत नगर निगम के प्रभारी कार्यकारी अभियंता महेश राठौड़ ने कहा, "वडोदरा में जलभराव के बाद कल पूरी रात काम किया गया। हमारे 300-350 कर्मचारी और मशीनरी यहां मौजूद हैं, जहां भी हमारी जरूरत होती है हम जाते हैं... हम कचरा निपटान, सड़कों पर रुकावटें हटाने का काम करते… pic.twitter.com/GbbpyRuMDW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
कोरबा: मकान के दीवार गिरने से नीचे दबा बुजुर्ग
इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत
घर पर रखा सारा सामान हुआ क्षतिग्रस्त
लगातार बारिश के दौरान हुआ हादसा
कोतवाली थाना का मामला
रायपुर: युवती ने आग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश
देर रात प्लेटफार्म पर बैठी युवती ने खुद को लगाई आग
RPF के जवानों ने युवती को पहुंचाया अस्पताल
युवती पटना बिहार की रहने वाली है
हसौद थाने के रेलवे स्टेशन का मामला
सूरजपुर: मौसम का कहर जारी
आकाशीय बिजली के चपेट में आया किसान
चपेट में आने से किसान और मवेशी की मौत
मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा
बसदई चौकी के कुसमुसी गांव का मामला
रायपुर: राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद
4-5 बदमाशों ने बटालियन के जवानों को बेरहमी से पीटा
पेट्रोल पंप में तेल डलवाने के दौरान हुआ था विवाद
घटना के बाद आरोपी मौके से हुए फरार
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
नवा रायपुर के चीचा चौक के पेट्रोल पंप का मामला
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर
इंदौर के एमवाय अस्पताल में फिर हुआ हंगामा
OT में डॉक्टरों ने नर्सिंग ऑफिसर के साथ की मारपीट
सुनील मेवाड़ के साथ डॉक्टर प्रवीण मिश्रा और डॉक्टर हेमंत ने की मारपीट
नर्सिंग ऑफिसर्स ने ओटी में सेवा देना किया बंद
एमवाय की OT में नहीं हो रहा किसी तरह का काम
OT स्टाफ और नर्स एसोसिएशन ने शुरू की काम बंद हड़ताल
अधीक्षक से कर रहे हैं उचित कार्रवाई की मांग
मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल
सक्ती: जैजैपुर CMO का कारनामा आया सामने
ठेकेदारों के नाम पर फर्जी चेक काटकर डकारा लाखों रुपए
ठेकेदारों के नाम पर काटा 50 लाख रूपए से ज्यादा का चेक
ठेकेदारों और नगर पंचायत अध्यक्ष को जानकारी नहीं
CMO, बैंक कैशियर, बाबू ने मिलकर किया फर्जीवाड़ा
हापुड़: वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल ने कहा, "पारपा गांव में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी...हमारी टीम मौके पर पहुंची और तालाब के चारों तरफ जाल लगाया गया था...मगरमच्छ जाल में फंस गया...उसको पकड़ लिया गया है, अब उसे छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी..."
#WATCH हापुड़: वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल ने कहा, "पारपा गांव में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी...हमारी टीम मौके पर पहुंची और तालाब के चारों तरफ जाल लगाया गया था...मगरमच्छ जाल में फंस गया...उसको पकड़ लिया गया है, अब उसे छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी..." https://t.co/gdO56fJmrp pic.twitter.com/E8U0edxbeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: SSP राज करन नय्यर ने कहा, "गोसाईगंज थाने में एक युवक द्वारा हत्या का प्रकरण किया गया है। परिवार की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है...आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या का अपराध करना स्वीकार किया है। इसमें शव मिलने की सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर ही आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया..."
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: SSP राज करन नय्यर ने कहा, "गोसाईगंज थाने में एक युवक द्वारा हत्या का प्रकरण किया गया है। परिवार की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है...आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या का अपराध करना… pic.twitter.com/Gc1FXVtTFH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
जगदलपुर: फुड पॉइजनिंग के शिकार हुए छात्र
करीब 38 बच्चे उल्टी-दस्त से हैं पीड़ित
तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में किए गए भर्ती
देर रात खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
धरमपुरा एकलव्य आवासीय छात्रावास का मामला
इंदौर : पुणे में इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने किया सुसाइड
पुणे में इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर खुशबू जमींदार ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान
खुशबू जमींदार ने सुसाइड से पहले पिता को भेजे मैसेज
सास-ससुर और पति द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप परिजन ने लगाए
मामले में पुलिस की जांच जारी
भोपाल
एमपी यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन...
भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से सीएम हाउस कूच करेंगे कांग्रेसी...
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार होंगे शामिल...
आंदोलन को लेकर प्रशासन ने भी की तैयारी...
रंग महल चौराहे से किया गया रूट डायवर्सन...
रंग महल से रोशनपुरा चौराहे तक मार्ग पूरी तरह बंद...
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की बैरिकेटिंग, पुलिस बल किया तैनात...
वाटर कैनन सहित तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई तैनात...
शिवपुरी: गोवंश से भरी पिकअप पुलिस ने पकड़ी
पिकअप में ठूस-ठूस कर भरे गए थे गोवंश के बछड़े
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप को पकड़ा
पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 फरार
खनियांधाना पुलिस की कार्रवाई
कांकेर-
व्यापारी के घर से लाखों की चोरी
10 लाख नगदी समेत सोने चांदी के गहने की चोरी
कुछ घंटों के लिए बाहर गया था परिवार
पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची
चारामा थाना क्षेत्र का मामला
एक अभिनेत्री की शिकायत पर अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354A(A1)(I) 354D के तहत एक और FIR दर्ज की गई है। FIR तिरुवनंतपुरम में दर्ज की गई है और इसे थोडुपुझा पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा: केरल पुलिस
एक अभिनेत्री की शिकायत पर अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354A(A1)(I) 354D के तहत एक और FIR दर्ज की गई है। FIR तिरुवनंतपुरम में दर्ज की गई है और इसे थोडुपुझा पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा: केरल पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
टीकमगढ़-
आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप मामला
पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया
पीड़ित परिवार SP कार्यालय में दर्ज कराई थी शिकायत
कल दोनों आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला
बलरामपुर
पति ने की पत्नी की हत्या
डंडे से पीट -पीट कर की हत्या
आपसी विवाद के चलते की हत्या
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
कुसमी थाना का मामला
#WATCH राजस्थान: जयपुर के जवाहर नगर का वीडियो,जहां कल एक निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत ढह गई थी। pic.twitter.com/lapdSRfYyA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
नर्मदापुरम
मौसम का मिजाज बदला
बारिश से गर्मी से मिली निजात
धान की फसल को बारिश से फायदा
वाड्रफनगर: 2 दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश
नदी-नाले उफान, लोधी डेम में रिसाव की हालत
डेम में ज्यादा जलभराव होने के कारण हुआ लिकेज
ग्रामीणों की मदद से जल संसाधन विभाग डेम के मरम्मत में जुटा
लिकेज को बंद करने का की जा रही कोशिश
मुरैना: अवैध शराब बेचने का वीडियो वायरल
दुकान पर अवैध शराब की खुले आम हो रही बिक्री
रहवासियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
पुलिस से शिकायत का भी वीडियो रहवासियों ने बनाया
सिविल लाइन थाने के जौरीगांव का मामला
रतलाम: मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट
मटेरियल चार्ज करने के दौरान हुआ हादसा
हादसे में 4 मजदूर झूलसे, अस्पताल में इलाज जारी
कंपनी अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद
JP Nadda expresses condolences on demise of former Air Marshal Denzil Keelor
Read @ANI Story | https://t.co/9rpqmEGCjN#JPNadda #AirMarshalDenzilKeelor #SpecialOlympicsBharat pic.twitter.com/PQV0pctPmz
— ANI Digital (@ani_digital) August 30, 2024
महासमुंद: राज्यपाल रमेन डेका का आज आएंगे दौरे पर
राज्यपाल जिपं मे जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे बैठक
राज्यपाल लंच के बाद पुरातात्विक नगरी सिरपुर का करेंगे दौरा
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करेंगे पौधा रोपण