हवा में विमान के स्क्रीन पर अचानक दिखने लगे खून के छीटें.. पायलट की सूझ-बूझ से यूं बचीं जानें

Blood splatters suddenly started appearing on the screen of the aircraft in the air

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:09 AM IST

रोम, इटली। हवा में उड़ता एक विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया और इसके बाद प्लेन के इंजन में आग लग गई। पंक्षियों के टकराने के बाद उनके खून के छींटो से और पक्षियों के टूटे बिखरे पंखों से प्लेन की विंडस्क्रीन ढक गई, जिससे पायलट को दिखना बंद हो गया।

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया: संसद और निवार्चित प्रतिनिधियों के कार्यालयों में काम करने वालों का हुआ यौन उत्पीड़न, सरकार की रिपोर्ट से मचा बवाल

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हवा में उड़ते विमान के इंजन से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान को लैंड करा लिया। पायलट विमान को सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे और उसमें सवार किसी भी यात्री कोई नुकसान नहीं होने दिया।

पढ़े- विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, तेजस्वी बोले- सीएम के चेंबर से कुछ दूर पर कई ब्रांड उपलब्ध.. अब मचा बवाल 

‘डेली मेल’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रायनएयर बोइंग 737-800 विमान लंदन से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ था।

पढ़ें- TET Paper Leak Case: STF का एक्शन, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार

बगुले के झुंड से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान की विंडशील्ड खून से सनी हुई थी। विमान के कई हिस्सों में पक्षियों के पंख फंसे हुए थे। इंजन में भी कई पक्षी घुस गए थे जिसके बाद आग लग गई।