LIVE NOW
Today News and LIVE Update 4 January: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा

Today News and LIVE Update 4 January: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 09:32 AM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 01:12 PM IST

Today News and LIVE Update

दिल्ली: भाजपा ने #DelhiElection2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ेंगे।

पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 4 जनवरी दिन शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभा को भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि “… 2014 से ही मैं लगातार, हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगा हूं। गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना मेरी सरकार की प्राथमिकता है। हमारा विजन है, भारत के गांव के लोग सशक्त बनें, उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े, गांव के लोगों का जीवन आसान हो, इसलिए हमने गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया…”

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Bastar: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से संदिग्ध परिवार फरार.. एयरपोर्ट पर खड़ी मिली कार, हिरासत में लिया गया एक शख्स 

कार्बाइड के कचरे के निष्पादन को लेकर बैठक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने थमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के संबंध में अति आवश्यक बैठक ली। सीएम मोहन यादव ने कहा कि, बैठक में उपस्थित सभी सदस्य एकमत हैं कि हमारा निर्णय माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है तथा जनता का कोई भी अहित न हो इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है। हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी और जनभावनाओं का आदर करती है। सही तथ्य जाने बिना भ्रम में न आएं।

Read More: Parental consent for social media accounts: बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी! केंद्र ने जारी किया मसौदा नियम 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। रायपुर जिले के ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें कि, आरक्षण की प्रक्रिया 8 और 9 जनवरी को पूरी की जाएगी। वहीं, जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में 9 जनवरी और धरसीवा, तिल्दा नेवरा,अभनपुर में 8 जनवरी को आरक्षण की कार्यवाई होगी। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp