Today News and LIVE Update 22 October: पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Today News and LIVE Update 22 October: कज़ान पहुंचे PM मोदी, तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से किया स्वागत

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 08:11 AM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 10:06 PM IST

नई दिल्ली : Today News and LIVE Update 22 October: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपकी मित्रता और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं..इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। कजान में भारत के नए कांसुलेट खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 3 महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है…”

नई दिल्ली: Today News and LIVE Update 22 October अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पीएम मोदी “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के हेरिटेज शहर कज़ान पहुंचे। उनके आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से स्वागत किया।”

अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पीएम मोदी रूस के लिए रवाना हो गए हैं। साउथ एशिया में भारत के बढ़ते कद को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। पीएम मोदी यहां ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।

Read More: Kedar Kashyap New OSD: मंत्री केदार कश्यप के नए OSD होंगे प्रदीप कुमार वैद्य.. हटाए गये जितेंद्र गुप्ता, GAD ने जारी किया विधिवत आदेश

ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक

Today News and LIVE Update 22 October इस बार के ब्रिक्स सम्मेलन में आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर जोर होगा। इस दौरान पीएम मोदी ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत को लेकर रूस के कजान शहर में जोरो-शोरों से तैयारी की जा रही है। भारतीय समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो