भोपाल। kamal patel : किसानों के लिए राहत भरी खबर आयी है, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मध्यप्रदेश की सरकार किसानों की मूंग खरीदेगी, केंद्र सरकार ने 2.47 मीट्रिक टन मूंग खरीदी की स्वीकृति दी थी, राज्य सरकार ने तय सीमा से 71599 मीट्रिक टन ज्यादा 3.18 लाख मूंग खरीदी कर ली है।
ये भी पढ़ें: ‘अगर लड़की कॉन्डम खरीदे तो इसमें गलत क्या है’, इस ऐक्ट्रेस ने कहा ‘धारणा बदलें ये कोई अपराध नहीं’
kamal patel : इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अतिरिक्त खरीदी पर लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार राज्य सरकार उठायेगी, 15 सितंबर तक मूंग और उड़द की खरीदी होनी है, कैबिनेट ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: विश्व स्तरीय गेंदबाज का सामना करने के लिये हम तैयार हैं : रूट