बड़ा हादसा! खनन के दौरान गिरी पहाड़ की चट्टान, 2 की मौत और 7 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

mountain rock fell during mining : चंडीगढ़ – हरियाणा के नूंह में बॉर्डर पर स्थित बिजासना गांव में गुरुवार देर रात 11 बजे खनन के दौरान पहाड़ की चट्टान गिर गई। अधिकारियों के मुताबिक, 7 मजदूर दब गए हैं। 10 से ज्यादा गाड़ियां भी चट्टान के नीचे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों की मौत भी हुई है। लेकिन, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, आज कैसा रहेगा सीएम के कार्यक्रमों का शेड्यूल, देखें यहां  

mountain rock fell during mining : बिजासना राजस्थान में स्थित है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए देर रात से ही बचाव का कार्य जारी है। अधिकांश लोग हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं। ये सभी खनन के काम में जुटे हुए थे। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 5 डंपर, 3 पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन मौके पर खड़े हुए थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहले सूचना थी कि हादसा हरियाणा की सीमा में हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि जिस पहाड़ की चट्‌टान गिरी, वो राजस्थान की सीमा में है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें