भोपाल। Bhopal News: एमपी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। सिवनी के केवलारी में आयोजित चुनावी जनसभा के मंच के पोस्टर में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगाने का मामला सामने आया है। हालांकि, मामले की जानकारी लगते ही पोस्टर को मंच आनन फानन में हटा दिया गया। पोस्टर का वीडियो ट्वीट कर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
बता दें कि आशीष अग्रवाल का कहना है कि, कांग्रेस में हताशा और निराशा का भाव नजर आ रहा है। जिसके चलते बीजेपी के नेताओं के फोटो लगाकर भीड़ जुटाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस में अंतर्कलह और हताशो को देखते हुए कार्यकर्ता ये समझ गए हैं कि राहुल गांधी की रैली में अब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और जीतू पटवारी की फोटो से काम नहीं चलने वाला है। इसलिए बीजेपी सांसद की फोटो के भरोसे राहुल की रैली में भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है।
Bhopal News: वहीं बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला का कहना है कि मंच के पोस्टर पर जो बीजेपी नेता के फोटो लगी है। वह मानवीय भूल का परिणाम है लेकिन, जिस तरीके से बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही है, उसे षड्यंत्र की बू आ रही है।