Home » Breaking News » Today News Live Update 8 January: tatement of Union Minister Piyush Goyal
Today News Live Update 08 January: चेन्नई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अयोध्या राम मंदिर पर कहा, “अयोध्या मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को दर्शाता है। भगवान राम सबके हैं और वह 140 करोड़ भारतीयों के हृदय में हैं। आज मैंने कार्यक्रम में भी पूछा और हर व्यक्ति इस बात से प्रसन्न था कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे भगवान राम को अपनी जन्मभूमि पर अपना उचित स्थान मिलेगा। भगवान राम सबके लिए हैं और हर कोई भगवान राम के लिए है।”
#WATCH चेन्नई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अयोध्या राम मंदिर पर कहा, "अयोध्या मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को दर्शाता है। भगवान राम सबके हैं और वह 140 करोड़ भारतीयों के हृदय में हैं। आज मैंने कार्यक्रम में भी पूछा और हर व्यक्ति इस बात से प्रसन्न था कि 500 वर्षों के संघर्ष… pic.twitter.com/gclkMANBT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
Today News Live Update 08 January: पटना (बिहार): ‘भारत न्याय यात्रा’ पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “क्या फर्क पड़ता है चाहे राहुल गांधी बिहार आ जाए या नीतीश जी, लालू जी…इनसे बिहार में कुछ फर्क पड़ना है क्या? राहुल गांधी पहले अपने आपको विकसित कर ले फिर भारत विकसित की बात करें..”
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इन उम्मीदवारों में स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और नारायण दास गुप्ता शामिल हैं। वहीं आज दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही AAP सांसद नारायण दास गुप्ता ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही AAP सांसद संजय सिंह ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल किया।
दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/JyOauWCsgU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
Nandkumar Baghel passes away: आपको बता दें कि दिवंगत नंदकुमार बघेल पिछले 3 महीने से बिमार चल रहे थे। जिसके बाद उन्हें राजधानी रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल के पिता को ब्रेन और स्पाईन से सम्बंधित पुरानी बीमारी थी। 21 अक्टूबर 2023 श्री बालाजी हॉस्पिटल मोवा रायपुर मे भर्ती हुए तो उन्हें दिमाग में खून का थक्का जमा था और उन्हें निमोनिया था और पुरे शरीर मे इन्फेक्शन फैला था जिसे सेप्टिसिमिया कहते है जिसकी वजह से नन्द कुमार बिस्तर में पड़ गए और इन्हे वेंटीलेटर की जरुरत पड़ी।
बता दें कि पिछले साल नवंबर माह में तबीयत खराब होने पर नंद कुमार बघेल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते पूर्व सीएम भूपेश बघेल 21 अक्टूबर को पिता नंदकुमार बघेल से मिले थे। इस दौरान उन्होंने हालचाल जाना था।
जबलपुर- शीतलहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश
20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल संचालन के आदेश
पूरे मप्र में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया आदेश
सुबह 10 बजे के बाद ही लगेंगी 1 से 5वी तक की कक्षाएं
सभी शासकीय और निजी स्कूलों के लिए आदेश हुआ जारी
शाजापुर
राम धुन निकाल रहे भक्तों पर पथराव
मौके पर लोगों ने की नारेबाजी
भारी पुलिस बल तैनात
आर्य समाज मंदिर की घटना
लालपुरा क्षेत्र का मामला
रायपुर के भानपुरी वार्ड 4 में हुए बलवे का मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह गिरफ्तार...शहर से बाहर भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार....सायबर सेल और खमतराई थाना पुलिस की कार्यवाही...
सुकमा
जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाई IED
जवानों ने बरामद की 15 किलो की IED
IED को जवानों ने मौके पर किया निष्क्रिय
212 वाहिनी CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली कैम्प का मामला
आश्रम के धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा
जांच के नाम पर प्रशासन की खानापूर्ति
नहीं हुई आश्रम की 41 बच्चियों से पूछताछ
बिना बयान, पूछताछ और काउंसिलिंग के ही बच्चियां घर रवाना
आश्रम में रह रही 41 बच्चियों को परिजनों को सौंपा गया
रात के अंधेरे में गुपचुप बुलाए गए परिजन
बाल कल्याण समिति के दफ्तर में रखी गईं थीं 41 बच्चियां
इंदौर : महापौर पुष्पमित्र भार्गव का बड़ा बयान
शहर में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने के लिए मॉल और रेस्टोरेंट और अन्य संस्थानों को आग्रह किया था
क्रिसमस पर सांता क्लॉस और क्रिसमस ट्री अभी भी लगे हुए हैं
उसको लगाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं हैं
फिर भी इस राममय उत्सव में अकारण किसी ने असहयोग किया तो उसे इंदौर की जनता जवाब देना जानती है
मुझे नहीं लगता कि किसी को राम जी और राम के काम में आपत्ति होगी
सागर- भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया की तबीयत बिगड़ी
भोपाल के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अस्पताल पहुंच कर जाना पटेरिया का हाल
सीएम मोहन यादव से उचित इलाज के लिए की चर्चा
चेन्नई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अयोध्या राम मंदिर पर कहा, "अयोध्या मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को दर्शाता है। भगवान राम सबके हैं और वह 140 करोड़ भारतीयों के हृदय में हैं। आज मैंने कार्यक्रम में भी पूछा और हर व्यक्ति इस बात से प्रसन्न था कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे भगवान राम को अपनी जन्मभूमि पर अपना उचित स्थान मिलेगा। भगवान राम सबके लिए हैं और हर कोई भगवान राम के लिए है।"
जयपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में जारी है। इस गारंटी का लाभ 10 सालों में अनेक लोगों को मिला है... लोग प्रधानमंत्री मोदी वाली गाड़ी का उत्साह से स्वागत कर रहे हैं और योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।"
दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "INDIA गठबंधन, 26 पार्टियों का गठबंधन है... उनके विचारों में भिन्नता हो सकती हैं लेकिन लोकतंत्र की यही खूबसूरती है... ये एक चर्चा का विषय है। मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द से जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा और हम सब मजबूती से देश के संविधान के लिए, देश की जनता के लिए ये लड़ाई लड़ेंगे और उसमें विजयी होंगे।"
कर्नाटक: नई तेल खोज पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा, "कल तेल का पहला सैंपल मिल गया है, वहां पर 26 कुएं हैं जिसमें 4 शुरू किया गया है और मई तक उसमें गैस आ जाएगी और मई-जून तक हम प्रतिदिन में 45,000 बैरल उत्पादन करने में सक्षम होंगे। जो हमारे कुल कच्चे तेल उत्पादन का 7 प्रतिशत और हमारे गैस उत्पादन का 7 प्रतिशत होगा।"
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, "देश की 140 करोड़ की जनता के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है... स्वास्थ्य हमारे लिए केवल देश के परिपेक्ष्य का हिस्सा नहीं है... विश्व हमारा परिवार है, ये हमारा संस्कार है... हमनें जो ज्ञान दिया है हम उसका पेटेंट नहीं करवाते हैं... हमने दुनिया की सेवा की है... कोरोना काल के दौरान हमारे पास अवसर था... हमारे यहां सस्ती दवाईयां होती हैं क्योंकि हमारे पास 15,000 से अधिक फार्मा कंपनियां हैं... "
उत्तर प्रदेश: अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की दिशा में पार्कों में सोलर लाइटें स्थापित की गईं।
रायगढ़, महाराष्ट्र: अग्निशमन अधिकारी प्रातिक शिंदे ने बताया, "...हमें 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तब से हम आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पानी की उपलब्धता लगातार नहीं है जिस वजह से कठिनाईयां आ रही हैं... अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि हम अंदर नहीं जा पा रहे हैं..."
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथे कार्यकाल के लिए उनकी जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, "मैं चुनावों के सफल आचरण के लिए बांग्लादेश के लोगों को भी बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
देहरादून: ज्योतिष महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "वेदों में पूरे ब्रह्मांड का रहस्य समाया है। इस रहस्य को जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र को समझना आवश्यक है... ज्योतिष एक ऐसा नेत्र है जो भूत भविष्य और वर्तमान, तीनों को एक साथ देख सकता है..."
अम्बिकपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है... पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है। संभाग स्तर पर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जा रहा है..."
अभिनेता रणदीप हुड्डा को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला।
गुजरात: सफीन हसन(डीसीपी ट्रैफिक अहमदाबाद) ने कहा, "वीवीआईपी मूवमेंट और लोगों की सुविधा के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कल कोई भी रूट बंद नहीं किया है। लेकिन रोड शो से कुछ घंटे पहले और रोड शो के बाद एयरपोर्ट सर्किल से लेकर इंदिरा ब्रिज तक यातायात रोक दिया जाएगा। वीवीआईपी मूवमेंट के बाद खत्म होने के बाद यह खुलेगा। यह आवाजाही शाम 5 बजे से बंद हो जाएगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए 500 से ज्यादा ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है..."
#WATCH गुजरात: सफीन हसन(डीसीपी ट्रैफिक अहमदाबाद) ने कहा, "वीवीआईपी मूवमेंट और लोगों की सुविधा के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कल कोई भी रूट बंद नहीं किया है। लेकिन रोड शो से कुछ घंटे पहले और रोड शो के बाद एयरपोर्ट सर्किल से लेकर इंदिरा ब्रिज तक यातायात रोक दिया जाएगा। वीवीआईपी… pic.twitter.com/7LIZ13J0Tg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
बिलासपुर_
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बाद अब मंत्री लखनलाल देवांगन ने भी अफसरशाही पर साधा निशाना, कहा-
भाजपा की सरकार बन गई है
भाजपा के कार्यकर्ताओं का सबको सम्मान करना पड़ेगा अधिकारी हो या कर्मचारी सबको उनका बात सुनना पड़ेगा
भाजपा के कार्यकर्ता अनैतिक काम के लिए नहीं बोलते भाजपा के कार्यकर्ता जायज काम के लिए बोलते हैं
किसी का काम नहीं हो रहा है उसके लिए बोलेंगे
राशन पेंशन के लिए बोलेंगे
जिसको लाभ नहीं मिल रहा है उसके लिए बोलेंगे
भाजपा के कार्यकर्ता जनता का काम कराने जाएंगे और अधिकारियों को काम करना पड़ेगा
पटना (बिहार): 'भारत न्याय यात्रा' पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "क्या फर्क पड़ता है चाहे राहुल गांधी बिहार आ जाए या नीतीश जी, लालू जी...इनसे बिहार में कुछ फर्क पड़ना है क्या? राहुल गांधी पहले अपने आपको विकसित कर ले फिर भारत विकसित की बात करें.."
#WATCH पटना (बिहार): 'भारत न्याय यात्रा' पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "क्या फर्क पड़ता है चाहे राहुल गांधी बिहार आ जाए या नीतीश जी, लालू जी...इनसे बिहार में कुछ फर्क पड़ना है क्या? राहुल गांधी पहले अपने आपको विकसित कर ले फिर भारत विकसित की बात करें.." pic.twitter.com/lm5ul1W1dw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
बिलापसुर_
मंत्री ओपी चौधरी का बयान
राम को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-
जिन्होंने राम के नाम पर झूठा एफिडेविट कोर्ट में दिया उन्हें भगवान राम के बारे में बोलने का अधिकार नहीं
हमने भगवान राम के लिए मंदिर की बात घोषणा पत्र में की
यह भाजपा का घोषित एजेंडा है
500 वर्षों में जो नहीं हो पा रहा था नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में संपन्न हो रहा है
भोपाल
सीएम की भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक खत्म
भोपाल के विकास और लॉ एंड ऑर्डर का एक्शन प्लान तैयार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
हर संभाग में प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की बैठक की जा रही हैं
आज की बैठक में विधायक सांसद और तमाम अधिकारी मौजूद रहे
सुशासन के लिए की गई यह बैठक
आगामी कार्य योजना भी बनाई गई
जो सरकारी व्यवस्थाएं हैं योजनाएं हैं उनका लाभ भी नीचे तक मिले
विकास कार्यों को लेकर प्राथमिकता भी निर्धारित की गई है
विधायक और सांसदों ने भी सुझाव दिए हैं किस किस प्रकार से कहां क्या क्या विकास होना चाहिए
भोपाल
नेहरू नगर में अज्ञात युवकों का आतंक
देर रात D सेक्टर में गाड़ियों में की तोड़फोड़
सीसीटीवी फुटेज आए सामने
स्थानीय निवासियों ने कराई कमला नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ की FIR और जांच में जुटी पुलिस
मयिलादुथुराई (तमिलनाडु): बारिश की वजह से कई जिलों के आवासीय इलाकों में जलभराव हुआ।
#WATCH मयिलादुथुराई (तमिलनाडु): बारिश की वजह से कई जिलों के आवासीय इलाकों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/sMVu2rkvui
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..."
#WATCH पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..." pic.twitter.com/vkQZxEvmvZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..."
#WATCH पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..." pic.twitter.com/vkQZxEvmvZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव
भोपाल संभागीय समीक्षा बैठक कानून एवं व्यवस्था के संबंध में लेंगे बैठक
बैठक में कमिश्नर, कलेक्टर, निगमायुक्त समेत पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अफसर मौजूद
भोपाल संभाग को लेकर सीएम की दूसरी बड़ी बैठक
लोकसभा में प्रत्याशी को लेकर बनाई गई क्षेत्रवार समिति
लोकसभा वार बनाई गई समिति
31 जनवरी तक समिति को देनी होगी अपनी रिपोर्ट
समिति के सदस्यों को रहेंगे निर्देश सिर्फ दो से तीन नाम दिए जाएं
फरवरी में लोकसभा के टिकट ऐलान करने की रणनीति
क्षेत्रवार समिति मे लोकसभा प्रभारी जिला, जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी, विधायक एवं 2023 विधानसभा के प्रत्याशी....
पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मोर्चा संगठन के चारों अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी...
जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, महापौर और निगम नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष को मिली समिति मे जगह
इंदौर : शराब के नशे में पिता ने बेटे पर फेंका खौलता हुआ गर्म पानी
घर में मिट पकाने को लेकर पिता और पुत्र के बीच में हुआ था विवाद
कुकर का खोलता गर्म पानी पिता ने बेटे पर फेंका
16 वर्ष आयुष गर्म पानी से झुलसा
पिता राजकुमार पर बेटे ने कराया मामला दर्ज
चंदन नगर थाना पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक
बैठक में उठा विधानसभा चुनाव मे हुए भीतरघात का मुद्दा
बैठक मे एक सुर मे सभी नेताओं ने कहा पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होना चाहिए कार्रवाई
अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होना चाहिए
जिन विधानसभा प्रत्याशियों और विधायकों ने शिकायत की उसकी जांच करवाई जाए
जांच मे भितरघात के सबूत मिले तो पार्टी से बाहर के रास्ता दिखाया जाए
समिति के सदस्यों ने बैठक में कहा आज बड़े नेताओं को चुनाव में उतरना चाहिए
पार्टी ने बड़े नेताओं को सब कुछ दिया आज पार्टी को उनकी जरूरत
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा और लोगों को एक-एक योजनाओं की 100% संतृप्ति मिलेगी।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा और लोगों को एक-एक योजनाओं की 100% संतृप्ति मिलेगी।" pic.twitter.com/9bNYyFw44F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
फरवरी माह में तय हो जाएंगे एमपी की सभी सीटों के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान-
लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया गया है
वरिष्ठ और युवा नेताओं को मिलाकर समितियां बनी है
हम लोग काम कर रहे हैं बहुत जल्दी प्रत्याशियों के नाम डिक्लेअर कर दिए जाएंगे
स्क्रीनिंग कमेटी भोपाल आ सकती हैऔर यहीं से नाम डिक्लेअर होंगे
फरवरी में 100% प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाएंगे
जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा
शंकराचार्य निश्चलानंद का मोदी और योगी पर हमला
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा
पुरी का शंकराचार्य बनाकर एक आतंकवादी को घूमा रहे हैं
क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का यही दायित्व है
क्या हमको चुनौती देने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने?
मैं अकेले नहीं, मेरे साथ 33 करोड़ देवी-देवता हैं
ग्वालियर
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के खिलाफ वारंट,
MPMLA कोर्ट ने 10 हजार के जमानती वारंट से किया तलब,
दिग्विजय सिंह मानहनि केस में दर्ज होने थे सतीश सिकरवार के बयान,
कोर्ट में तीन सुनवाई में दर्ज कराने नही आएं बयान,
वकील ने दिया हवाला... साक्षी विधायक सतीश सिंह सिकरवार जान बूझकर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, इसलिए वारंट से बुलाया जाएं,
दिग्विजय सिंह ने भिंड की प्रेसवार्ता में कहा था...आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी के लोग पाकिस्तान के लिए करते हैं जासूसी,
जिसके विरूद्ध MPMLA कोर्ट में दायर हुआ था, दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहनि का केस दायर
पखांजूर-
BJP नेता असीम राय की हत्या का मामला
मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा और पवन साय पहुंचे
घटना का लेंगे जायजा, सैकड़ो की संख्या में भाजपाई मौजूद
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..." pic.twitter.com/0Jh9RGECBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
रायपुर- महादेव घाट में युवक की हत्या का मामला
पुलिस ने चारों आरोपियों का निकाला जुलूस
कल शाम चाकू मारकर युवक को उतारा था मौत के घाट
भोपाल
थोड़ी देर में भोपाल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक...
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव लेंगे बैठक...
कानून व्यवस्था और संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा होगी...
मुख्य सचिव वीरा राणा,DGP सुधीर सक्सेना समेत पुलिस के अन्य अफसर पहुँचे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल...
भोपल कलेक्टर,कमिश्नर समेत संभाग के अन्य अफसर भी मौजूद...
अफसर मुख्यमंत्री को देंगे प्रजेंटेशन...
पूर्व PCC चीफ कमलनाथ का बैठक के बाद बयान। बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पूरी प्लानिंग हुई है,सबने अपने विचार रखे हैं। कार्यकर्ताओं में कोई निराशा नहीं है,सब जोश में हैं। बैठक में EVM पर चर्चा हुई है।
धमतरी- शराब दुकान के सुपरवाइजर से लूट। कट्टा दिखाकर मोबाइल और बैग लेकर भागा। त्रिकाल दास बठेना शराब दुकान में है सुपरवाइजर। शराब दुकान से कुछ दूरी पर हुआ वारदात। जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
उत्तर प्रदेश: मेरठ DM दीपक मीणा ने कहा, "ठंड बढ़ने के कारण एहतियात के तौर पर रैन बसेरे में कंबल की अतिरिक्त व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था आदि की गई है... आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी की गई है..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: मेरठ DM दीपक मीणा ने कहा, "ठंड बढ़ने के कारण एहतियात के तौर पर रैन बसेरे में कंबल की अतिरिक्त व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था आदि की गई है... आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी की गई है..." pic.twitter.com/dDTpfbRmr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..." pic.twitter.com/0Jh9RGECBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
भोपाल-शिवराज सिंह चौहान का बयान। मुझे खुशी है कि योजनाएं जारी रहेंगी,10 तारीख को फिर लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा। लाडली बहनों को लखपति बहना बनना है उसके लिए मैं निरन्तर काम करूंगा। इस दिशा में मुख्यमंत्री और सरकार काम करेंगी।
अंबिकापुर- बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म। गांव के ही अधेड़ ने किया दुष्कर्म। शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम। सीतापुर के कोटछाल गांव की घटना। आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर : क्राइम ब्रांच और सदर बाजार बाज़ार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।आरोपियों के कब्जे से 3 लाख की ब्राउन शुगर हुई जप्त। आरोपी इन्दौर और आस पास के इलाके में युवाओं को करते थे ब्राउन शुगर सप्लाई। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज। क्राइम ब्रांच आरोपियों से पुछताछ में जुटी
अंबिकापुर- श्रीलंका से अंबिकापुर पहुंची श्री राम की चरण पादुका। रामभक्त चरण पादुका लेकर जा रहे हैं अयोध्य्या। शहर भर के लोग कर रहे हैं चरण पादुका के दर्शन। दर्शन करने लगी भक्तों की भीड़
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला। pic.twitter.com/9wBep9IyD0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, "...संत के शिष्यों ने यहां आने वाले लोगों के लिए एम्बुलेंस और शव वाहन नगर निगम को समर्पित की है... सारे देश में सेवा की यह भावना बढ़ती रही तो यह समाज की जागरूकता का प्रतीक होगा और संसार में भारत की एक छाप छोड़ेगा।"
#WATCH श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, "...संत के शिष्यों ने यहां आने वाले लोगों के लिए एम्बुलेंस और शव वाहन नगर निगम को समर्पित की है... सारे देश में सेवा की यह भावना बढ़ती रही तो यह समाज की जागरूकता का प्रतीक होगा और संसार में भारत की एक छाप… https://t.co/YESiTjWoT7 pic.twitter.com/erLGk2nrZD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कैलिफोर्निया के भक्तों द्वारा दान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कैलिफोर्निया के भक्तों द्वारा दान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/srl610AcpS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। pic.twitter.com/714H3xcVlE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
दिल्ली: JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "जदयू INDIA गठबंधन की संस्थापक सदस्य है। भाजपा की बढ़ी हुई तैयारियां हमें चिंतित करती हैं। INDIA गठबंधन के संगठनात्मक ढांचे से लेकर के उम्मीदवारों के चयन से संयुक्त सभा के ना होने पर हम चिंतित हैं और चाहतें है कि सबकुछ जल्दी दुरुस्त हो। कांग्रेस शासित प्रदेश में या कांग्रेस जहां बड़ी पार्टी है वहां सबकुछ ठीक है। जो भी गैर कांग्रेस और गैर भाजपा शासित राज्य हैं वहां अनुपात से अधिक सीटें मांगना कांग्रेस पार्टी का अव्यावहारिक काम है।"
#WATCH दिल्ली: JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "जदयू INDIA गठबंधन की संस्थापक सदस्य है। भाजपा की बढ़ी हुई तैयारियां हमें चिंतित करती हैं। INDIA गठबंधन के संगठनात्मक ढांचे से लेकर के उम्मीदवारों के चयन से संयुक्त सभा के ना होने पर हम चिंतित हैं और चाहतें है कि सबकुछ जल्दी दुरुस्त… pic.twitter.com/9ZUa4YkfC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।
#WATCH गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/5DvAJM6G6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "मैंने आज शपथ ली है, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है।"
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "मैंने आज शपथ ली है, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है।" https://t.co/6DhtbzEwja pic.twitter.com/udvgXhdycb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं, BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। भाजपा की प्रदेश में सरकार है तो उनकी सुरक्षा के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। फ्लाईओवर बनाने की शिकायत जो है वे समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बनाई गई। समाजवादी पार्टी ने दलित पिछड़ा, गरीब, महिलाएं, किसान के विरोध में सदैव आचरण किया है। बहन मायावती को स्टेट गेस्ट हाउस कांड के समय जिवित भी नहीं छोड़ने की स्थिति थी। भाजपा ने उन्हें बचाने के लिए लड़ाई लड़ी।"
#WATCH उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं, BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। भाजपा की प्रदेश में सरकार है तो उनकी सुरक्षा के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। फ्लाईओवर बनाने की शिकायत जो है वे समाजवादी पार्टी की सरकार के समय… pic.twitter.com/75h9iQmdQm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के साथ वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 की तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
#WATCH गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के साथ वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 की तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/REJIZCUHfs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
जबलपुर-
मवेशी तस्करी का मामला आया सामने
40 मवेशियों समेत ट्रक किए जब्त
ट्रक छोड़कर सभी आरोपी हुए फरार
गांव का कोटवार ही करता था तस्करी
मझौली थाना के मोहनिया गांव का मामला
छग BJP सरकार कराएगी रामलाल के दर्शन
मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
BJP राममंदिर के कार्यक्रम का राजनीति कर रही है
BJP के पास जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं है
महंगाई,बेरोजगारी, देश की समस्याओं पर कुछ नहीं कहते
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान...
आज मैने शपथ ली है, प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है, मेरे लिए काफी खुशी की बात है...
विधान सभा चुनाव के नतीजों के बाद क्या आपसे हाई कमान नाराज है अध्यक्ष पद का इस्तीफा लिया गया है पर बोले कमलनाथ...
यह आप उनसे पूछिएगा...
INDI गठबंधन पर बोले कमलनाथ...
इंडिया का गठबंधन की बात चल रही है जरूर कुछ निचोड़ निकलेगा...
विधानसभा चुनाव के बाद क्या आप दिल्ली जाएंगे...
मैं मध्य प्रदेश में ही रहूंगा दिल्ली क्यों जाऊंगा...
आप न्याय यात्रा निकाल रहे हैं इंडिया गठबंधन क्यों नहीं निकल रहा साथ में...
जो लोग इसको देख रहे हैं वह फैसला करेंगे...
मैं इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं हूं...
बना रहीं हूं
पखांजुर- MLA विक्रम उसेंडी पहुंचे घटनास्थल
आरोपियों को गिरफ्तार करने की कर रहे मांग
MLA के करीबी माने जाते थे मृतक असीम राय
इंदौर : प्रभात फेरी के सुबह हुई शुभम रघुवंशी की हत्याकांड में अन्य तीन आरोपी देर रात गिरफ्तार
अब तक सात आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
राजवाड़ा पर कल बजरंग दल ने किया था बड़ा प्रदर्शन पुलिस को दी थी चेतावनी
आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई में जुटी पुलिस
जल्द तोड़े जा सकते हैं आरोपीयो के मकान
पखांजुर-
BJP नेता असीम राय की हत्या मामला
बस्तर IG पी सुंदरराज पहुंचे पखांजुर
घटना स्थल पर जाकर लिया जायजा
पखांजुर पुलिस बल के छावनी में तब्दील
अरुण साव का बयान
छत्तीसगढ़ के रामभक्त 25 जनवरी से कर सकेंगे रामलला दर्शन,
छग से 25 जनवरी को रवाना होगी रामभक्तों की पहली ट्रेन,
स्पेशल ट्रेन से एक हजार से अधिक यात्री होंगे रवाना
छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है,
राम मंदिर का निर्माण होते देखना हम सभी का सौभाग्य है,
छत्तीसगढ़ के यात्रियों में अयोध्या जाने भारी उत्साह है
रायपुर- सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां स्थगित
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विवि में हुई थी नियुक्तियां
ABVP ने कृषि मंत्री से की थी अनियमितता की शिकायत
35 पदों की भर्ती में अनियमितता की शिकायत की थी
PHD डिग्री वाले उम्मीदवारों को नहीं दी गई थी प्रथमिकता
गैर PHD धारी अभ्यर्थियों की हुई थी नियुक्तियां
रायपुर ब्रेकिंग
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान
पखांजूर में हुई बीजेपी नेता की हत्या पर कहा-
पूरी शंका इस बात की है कि यह हत्या है
तार कहां तक जुड़ते है और क्या होता है?
पुलिस जांच कर रही है
आरोपी जल्द सामने आयेगा
स्पष्ट निर्देश है कि कानून के आधार पर पूरी कार्रवाई होनी चाहिए
कांग्रेस के बीजेपी सरकार में नक्सल गतिविधियां बढ़ी है वाले बयान पर विजय शर्मा का पलटवार
कांग्रेस कॉम्प्रोमाइज रही है नक्सलियों के साथ
इसके कारण यह विषय बढ़ा है
बीजेपी की सरकार आने के बाद बौखलाहट में है नक्सली
पॉलिसी कैसी रही है कांग्रेस कार्यकाल में सब जानते है
रायपुर-
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने
पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की निर्मम हत्या की निंदा कर शोक व्यक्त किया है ,
कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें , आपकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी ,
शोकसंतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की प्रार्थना करता हूँ,
विश्वास दिलाता हूं कि शासन-प्रशासन आपके साथ है ,
दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा,
रायपुर-
भाजपा का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन
अंबिकापुर और बिलासपुर में आज है सम्मेलन
सीएम विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रभारी ओम माथुर अंबिकापुर के लिए रवाना
पत्थलगांव-
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में युवक-युवती की मौत
दोकड़ा के पास हुआ हादसा
कांसाबेल पुलिस कर रही घटना की जांच
महादेव घाट में पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार...
बिट्टू यादव,मुकेश,रवि ठाकुर और छोटू यादव गिरफ्तार...
इसमें से रवि ठाकुर हाल ही में जेल से छूटकर आया था...
आशीष बंजारे की मौके पर ही हुई थी मौत...आकाश यादव और उमेश मास्कोले हुए थे घायल...
डीडी नगर थाना इलाके का मामला...
लखनऊ: यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा ने बुलाई बैठक
अखिलेश यादव पार्टी के पदाधिकारियों संग करेंगे मंथन
पार्टी नेताओं को बैठक में लिखित सुझाव लेकर आना होगा
8, 9 व 11 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में होगी बैठक
महानगर और जिला अध्यक्षों की बैठक 8 जनवरी को होगी
9 को सभी विधायकों और 2022 के विधायक प्रत्याशियों की बैठक.
लखनऊ: महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा होगी सख्त
यूपी विशेष सुरक्षा बल की छठवीं वाहिनी को सौंपी गई सुरक्षा
ये जवान आतंकी खतरों से निपटने की क्षमता रखते हैं
22 जनवरी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं
टेंट एजेंसियों के अलावा केंद्र की एजेंसियों ने भी कैंप किया
15 टीमें विभिन्न इलाकों में छानबीन करके इनपुट तलाश रहीं
श्रीराम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा कमांडो के हवाले किया
रामनगरी में लगभग 30,000 जवान तैनात किए जा रहे हैं
मंदिर के आसपास क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं
सीसीटीवी कैमरों से आसपास के इलाकों की निगरानी होगी.
लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
अयोध्या की टेंट सिटी को लेकर अखिलेश ने तंज कसा
बनारस में बनी टेंट सिटी की बीजेपी सरकार को याद दिलाई
बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करें- अखिलेश
इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा- अखिलेश
और वो यूपी के हों तो और भी अच्छा होगा-अखिलेश
नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएंगे-अखिलेश
ताजमहल के पास की यमुना को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा- अखिलेश
लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष लखनऊ में
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे
बीएल संतोष यूपी में पार्टी संगठन के नेताओं से मिलेंगे
पार्टी संगठन और सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे
एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री
@bhupeshbaghel
जी के पिता श्री नंदकुमार बघेल जी के निधन की सूचना अभी मिली है।
इस दुःख की घड़ी में मैं शोक संतप्त बघेल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुखद अवसर पर परिवार को संबल तथा मृतात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। 🙏
ॐ शांति...शांति...शांति...
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी के पिता श्री नंदकुमार बघेल जी के निधन की सूचना अभी मिली है।
इस दुःख की घड़ी में मैं शोक संतप्त बघेल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुखद अवसर पर परिवार को संबल तथा मृतात्मा को…— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) January 8, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी क़े पिता जी नंदकुमार बघेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करता हूं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों मे स्थान दे । शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे
पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी क़े पिता जी श्री नंदकुमार बघेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करता हूं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों मे स्थान दे ।शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे pic.twitter.com/mpLbH1ojJr
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) January 8, 2024
भोपाल
एम्स भोपाल अब ड्रोन से पहुंचाएगा आसपास के जिलो में जरूरी दवाइयां और ब्लड....
सेंट्रल इंडिया में पहली बार होगा ऐसा प्रयोग...
ड्रोन की मदद से 60 किलोमीटर तक का सफर महज 20 से 30 मिनिट में होगा तय, बहुत जल्दी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचेगी दवाई और ब्लड...
भोपाल
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने विवेक तन्खा पर किया पलटवार...
देश की छवि हमने नहीं बिगाड़ी बच्चों का शोषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की...
कार्रवाई में राहुल गांधी द्वारा इलाहाबाद में चलाए जा रहे बाल संरक्षण गृह पर भी कार्रवाई की...
बाल संरक्षण के लिए जो भी कार्य कर रहा है उसे कानून के दायरे में रखना हमारा काम...
हमने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की, जो बच्चों का सहारा लेकर विदेशी फंडिंग और उन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहे थे...
इनमें से कई सारे कांग्रेस से जुड़े हुए थे...
कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने केंद्र सरकार से की थी मांग...
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को काबू में रखें...
बाइट - प्रियंक कानूनगो, अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग...
ग्वालियर
एक लाख घरों में रहेंगी बिजली गुल,
4 दिन में मेंटेनेंस को लेकर मुरार में बड़ा बिजली का ब्लॉक,
सुबह 10 से 2 बजे तक रहेंगी बिजली कटौती।
झारखंड- न्यूजीलैंड की महिला हॉकी टीम ने किया फोक डांस
रांची एयरपोर्ट पर आदिवासी कलाकारों के साथ किया डांस
पेरिस 2024 हॉकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शामिल होने पहुंची है टीम
7 देशों की महिला हॉकी टीम के साथ खेलेगी भारतीय टीम
बेमेतरा- फैक्ट्री में लगी आग
आग लगने का कारण अज्ञात
फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे
लाखों के सामान जलकर खाक
देर रात किरितपुर गांव की घटना
इंदौर
भोपाल मंडल में आज से लिया जाएगा ब्लॉक
रेलवे भोपाल मंडल के निशादपुरा यार्ड में तीसरी लाइन के लिए लिया जाएगा ब्लॉक
आज से 17 जनवरी तक इंदौर से चलने वाली 6 से ज्यादा ट्रेन होगी प्रभावित
वाराणसी –इंदौर, कोचुवेली – इंदौर, इंदौर – सिवनी, इंदौर – भोपाल सहित 6 से अधिक ट्रेन रहेंगी निरस्त
8 से ज्यादा ट्रेनें डायवर्टेड रूट से होंगी संचालित
इंदौर
प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाए सोने के दो कैप्सूल जब्त
आरोपी यूएई के शारजाह से लाया था 625 ग्राम वजनी सोने के कैप्सूल
सीमा शुल्क विभाग ने जब्त किए कैप्सूल
विभाग को सूत्रों से मिली थी कैप्सूल की तस्करी की जानकारी
भोपाल निवासी है तस्करी करने वाला आरोपी
शहडोल-
जिले में शीतलहर का प्रकोप
सड़क पर छाया घना कोहरा
तापमान में आई गिरावट
12 डिग्री पर पहुंचा तापमान
ठंड से बचने लोग आलाव का ले रहे सहारा
विजिबिलिटी 30 मीटर से भी हुई कम
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नंदकुमार बघेल के निधन पर जताया शोक,
उन्होंने मृत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की ,
इंदौर
MTH अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने
प्रसूताओं के वार्ड में निकले कॉकरोच
शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं लिया कोई एक्शन
परेशान परिजनों ने कॉकरोच का वीडियो बनाकर किया वायरल
पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
प्रबंधन का कहना पेस्ट कंट्रोल होने के कारण बाहर आए कॉकरोच
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन
नंदकुमार बघेल का 89 साल की उम्र में निधन
आज सुबह 6:00 बजे एक निजी अस्पताल में हुआ निधन
पिछले कई महीने से स्वास्थ्य ठीक नहीं था
न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क सिटी मेयर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा
अगर हम हिन्दू सभ्यता को न्यूयॉर्क में देखते है तो यह बहुत अच्छा है
यह उनके लिए एक धार्मिक त्योहार की तरह होगा
इंटरनेशनल अफेयर्स के डिप्टी कमिश्नर दिलीप सिंह चौहान के घर पहुंचे थे एडम
माता की चौकी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे मेयर एडम
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज के कार्यक्रम...
सुबह 11 बजे होटल पलाश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनेंगे सीएम...
दोपहर 2 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भोपाल संभाग की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा...
मंत्रालय में शाम 4 बजे के बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी की करेंगे समीक्षा...
रायपुर
चिप्स की टीम जायेगी गुजरात और मध्य प्रदेश
दोनो राज्यों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की स्टडी करेगी
राज्य में जनता के लिए आईटी बेस्ड सुविधा की जिम्मेदारी चिप्स के पास ही है
भोपाल
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज...
साढ़े 4 हजार से ज्यादा वकील करेंगे मताधिकार का प्रयोग...
अध्यक्ष पद के लिए 5 सहित 96 उम्मीदवार चुनावी मैदान में...
सुबह 8 बजे से 5.30 बजे तक कोर्ट परिसर में होगा मतदान...
भोपाल
एमपी में ठंड से अभी राहत नहीं...
कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित...
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से कोहरा, बारिश और ठंड पड़ेगी...
धर्मशाला-कटरा से भी ठंडे भोपाल, रायसेन-सागर...
11 शहरों में टेम्प्रेचर 20 डिग्री से कम...