Atishi Marlena Press Conference: कोचिंग संस्थान को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी दिल्ली सरकार, शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया बड़ा ऐलान

Atishi Marlena Press Conference: कोचिंग संस्थान को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी दिल्ली सरकार, शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 11:25 AM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 11:25 AM IST

नई दिल्ली: Atishi Marlena Press Conference इन दिनों दिल्ली के राव कोचिंग सेंटर को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज प्रेसकॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा ​कि इस घटना के दोषियो पर कार्रवाई होगी। दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थान को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी। दिल्ली सरकार इसके लिए कमेटी की गठन भी करेंगी। जिसमें अधिकारी, स्टूडेंट्स और कोचिंग संस्थान शामिल होंगे।

Read More: #SarkarOnIBC24 : वायनाड में बारिश मूसलाधार..मचा हाहाकार, भूस्खलन ने सैकड़ों लोगों की ले ली जान 

Atishi Marlena Press Conference दरअसल, बीते दिनों 27 जुलाई 2024 को ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित Rau Coaching Centre के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की जान चली गई थी। ये छात्र IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली आए थे, लेकिन कोचिंग सेंटर की बड़ी लापरवाही उनकी जिंदगी को निगल गई।

Read More: ‘यह मेरा आखिरी ओलंपिक है’, भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने रोते हुए कही ये बात 

जिसको लेकर दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स को लेकर दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने बड़ी बात कही है। आतिशी ने एक्स पर लिखा था कि ‘आज 31 जुलाई को कोचिंग सेंटर्स से जुड़ी घोषणा करूंगी।’ आतिशी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई।

 

वीडियो में देखें मंत्री आ​तिशी ने और क्या कहा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp