Publish Date - March 31, 2025 / 11:53 AM IST,
Updated On - March 31, 2025 / 11:53 AM IST
Ad
Ashish Chaturvedi Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का वीडियो हुआ वायरल,
आशीष चतुर्वेदी का पुलिस के बीच हुई जोरदार झड़प,
आशीष चतुर्वेदी ने खुद का सिर दीवार पर मारा,
This browser does not support the video element.
ग्वालियर: Ashish Chaturvedi Viral Video: ग्वालियर में RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना सिर दीवार पर मारते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तब का है जब झांसी रोड थाना पुलिस कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट को तामील कराने के लिए उनके घर पहुंची थी।
Ashish Chaturvedi Viral Video: पुलिस के अनुसार आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ पहले भी तीन बार वारंट जारी हो चुका था लेकिन हर बार उन्हें इसकी जानकारी मिल जाती और वे पेशी की तारीख पर शहर से बाहर चले जाते थे। इस बार कोर्ट ने उनके खिलाफ स्पेशल वारंट जारी किया था। जैसे ही पुलिस उन्हें वारंट की जानकारी देने पहुंचीआशीष ने पुलिस से अभद्रता की और शासकीय कार्य में बाधा डालने लगे। इसके बाद उन्होंने खुद को चोट पहुंचाने के लिए दीवार में सिर मारना शुरू कर दिया।
Ashish Chaturvedi Viral Video: पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान आशीष के माता-पिता ने भी पुलिस से अभद्रता की। झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने बताया कि आशीष अक्सर इस तरह की हरकतें करते हैं, इसलिए पुलिस ने सावधानी के तौर पर वीडियो रिकॉर्ड किया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में आशीष, उनके पिता और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आशीष चतुर्वेदी कौन हैं और उनके खिलाफ मामला क्यों दर्ज हुआ?
आशीष चतुर्वेदी RTI एक्टिविस्ट हैं, जिनके खिलाफ कोर्ट का स्पेशल वारंट जारी किया गया था। उन्होंने पुलिस से अभद्रता की, शासकीय कार्य में बाधा डाली और खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
यह घटना कब और कहां घटी?
यह घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में हुई, जब पुलिस कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट तामील कराने के लिए उनके घर गई थी।
आशीष चतुर्वेदी का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?
वीडियो में आशीष खुद को चोट पहुंचाने के लिए दीवार में सिर मारते नजर आ रहे हैं, जिसे पुलिस ने सावधानी के तौर पर रिकॉर्ड किया था। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में आशीष, उनके पिता और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि आशीष पहले भी वारंट से बचते रहे हैं, यह कितना सही है?
झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला के अनुसार, आशीष पहले भी तीन बार गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए पेशी के दिन शहर से बाहर चले जाते थे। इस बार स्पेशल वारंट जारी होने के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी।