Datiya accident news: दतिया हादसे पर मुआवजे का ऐलान, मृतकों और घायलों को दी जाएगी राहत राशि

Datiya accident muavja rashi दतिया हादसे पर मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 10:15 AM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 10:33 AM IST

Datiya accident muavja rashi: भोपाल। मध्यप्रदेश के दतिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। इस घटना में अभी तक 5 लोगों की मौत की दुखद खबर सामने आई है। अलावा इसके 30 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। अब इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है।

Datiya accident muavja rashi: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर शोक जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। अभी तक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Datiya accident muavja rashi: बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे इसी दौरान निर्माणधीन पुल की सड़क पर टायर के फंसने से ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू की टीम ने बचाव और राहत कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें- दतिया हादसे की वजह आई सामने, इस वजह से हुआ दर्दनाक हादसा, अब तक 5 लोगों ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें- बरसात में सब्जी के दाम ने रुलाया, 100 रुपए प्रति किलो बिक रही सब्जी, जानें वजह

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें