Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: August 23, 2024 / 09:58 PM IST, Published Date : August 23, 2024/9:58 pm ISTइंदौर। School Closed Latest News : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है। तो वहीं इंदौर में भी झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने 24 अगस्त को आंगनबाड़ी और समस्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। बता दें कि आंगनबाड़ी, शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से बारिश को देखते हुए सतर्कता का आह्वान किया है।
मध्यप्रदेश में 29.7 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 43 इंच बारिश हुई है। सिवनी, श्योपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, डिंडौरी, रायसेन, सागर, गुना और भोपाल में अच्छी बारिश हुई है। गुरुवार को भोपाल में देर शाम शुरू हुई बारिश रातभर होती रही। इंदौर, मुरैना, नर्मदापुर सहित कई जिलों में भी पानी बरसा। मुरैना में पगारा डैम के 5 गेट खुल गए। भोपाल के बड़ा तालाब में भी पानी की बढ़ोतरी हुई है।
बात करें तो प्रदेश के कुछ जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें रायसेन, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, नीमच, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़,और पांढुर्णा जिले हैं।