Amit Shah's meeting with BJP members

Bhopal News: मध्यप्रदेश में बज गया चुनावी बिगुल : केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बीजेपी के सीनियर लीडर्स के साथ की बैठक, लिए कई अहम फैसले

Bhopal News: मध्यप्रदेश में बज गया चुनावी बिगुल : केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बीजेपी के सीनियर लीडर्स के साथ की बैठक, लिए कई अहम फैसलेAmit Shah's meeting with BJP members

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 03:27 PM IST
,
Published Date: July 27, 2023 3:23 pm IST

भोपाल: Amit Shah’s meeting with BJP members मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव के कुछ महीने पहले ही प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां सक्रिय हो चुकी है। प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव को लेकर पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ कल देर रात करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक की। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुई इस बैठक कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

स्लम स्वास्थ्य मोबाइल वेन के पहिए थमे, वार्डों में वेन नहीं पहुंचने से अस्पताल का रुख कर रहे मरीज, जानिए क्या है पूरा मामला

अमित शाह ने चुनावी रोडमैप को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए

Amit Shah’s meeting with BJP members शाह की देर रात ली गई बैठक में पार्टी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चुनाव से जुड़ी करीब 15 समितियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है । बैठक में विजय संकल्प अभियान का रोडमैप फाइनल हो गया। वहीं संभावित प्रत्याशियों को लेकर चुनाव कोर ग्रुप के सदस्यों को जिलों रायशुमारी करने की बात भी कही है। इस बैठक के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने मप्र कोर ग्रुप के दिग्गज नेताओं से वन टू वन चर्चा भी की है। इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी बात हुई । अमित शाह ने 11 जुलाई को भोपाल में बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं को जो टास्क दिए थे, उस पर भी चर्चा की। इन्हें लेकर अधूरे काम जल्द पूरे करने को कहा है। शाह ने चुनावी रोडमैप को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा एक ही वाहन से होटल ताज के लिए रवाना हो गए।

विधानसभा चुनाव से पहले मतदान का बहिष्कार : आजादी के 75 साल बाद भी प्रदेश के इस गांव के लोगों ने नहीं देखी पक्की सड़क, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

कई दिग्गज नेता बैठक में रहे मौजूद

अमित शाह की इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष,सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ,सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते,बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के सीनियर नेता मौजूद थे।

खुद को बताया संविदा कर्मचारी, वैवाहिक व्हाट्सएप ग्रुप में डाला फर्जी बायोडाटा, फिर युवती को बनाया शिकार, जानिए पूरा मामला

30 जुलाई को फिर मप्र आ सकते हैं शाह

Amit Shah’s meeting with BJP members गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ सकते है। अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 30 जुलाई को उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे और उज्जैन संभाग के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इसी दिन अमित शाह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर भी जा सकते हैं। बुरहानपुर में बीजेपी के नए दफ्तर का भूमिपूजन और महिला सम्मेलन में शामिल होगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 

 

 
Flowers