Home » Breaking News » Today News Live Updates 25 February: Amit Shah reached the enlightenment conference program, attacked nepotism
Today News Live Updates 25 February :देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। ऐसे में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत का दावा किया है। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर है। जहां वे सबसे पहले ग्वालियर पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद अमित शाह खजुराहो पहुंचे जहां बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर किया। खजुराहो में बूथ कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद अमित शाह राजधानी भोपाल पहुंच चुके है। जहां वे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया।
Today Live News & Updates 25th February 2024: रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एक बड़ी अपडेट हैं। जानकारी की मुताबिक़ एंटी करप्शन ब्यूरों और ईओडब्लू ने आज यानी रविवार की सुबह रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एक साथ छापेमारी की हैं।
जानकारी के अनुसार यह सभी छापेमारी शराब कारबोरियों के ठिकाने पर की गई हैं। इनमें बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकाने शामिल हैं। बताया जा रहा हैं कि शराब घोटाले में दर्ज एफआईआर मामले में जारी 13 वारंट स्थानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम जब आज सुबह पहुंची तो वहां मौजूदा कर्मचारियों म हड़कंप मचा गया।
दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "दो साल से जिस पार्टी को यहां देखा नहीं गया वे अब चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में फिर से सक्रिय हो गए हैं, वे दो साल से कहां थे? तृणमूल कांग्रेस 10 मार्च को बिग्रेड परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा कर रही है, अगर उनमें(BJP) हिम्मत है तो हमारी जनसभा के दूसरे-तीसरे दिन वहीं पर सभा करके उसी संख्या में लोगों को जुटा कर दिखाएं, जितनी संख्या में लोग हमारी जनसभा में पहुंचेंगे।"
झज्जर: ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल के डॉ. मनीष शर्मा ने कहा, "शाम को जिन चार लोगों को गोली लगी थी उन्हें ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया। उनमें से दो काफी खून बह चुका था और वे मृत हालत में थे, इसके बावजूद हमने सीपीआर की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दो अन्य को कंधे, जांघ और छाती के बाईं ओर गोली लगी है, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है... पूर्व विधायक नफे सिंह और एक अन्य व्यक्ति जयकिशन को मृत अवस्था में लाया गया। उन्हें गर्दन, पीठ और कंधे में गोली मारी गई। कई घावों से पता चलता है कि कई राउंड फायरिंग हुई..."
अंबाला: INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, यह बेहद दुखद घटना है...अधिकारियों से बात की गई है, उन्हें कहा है कि जल्द कार्रवाई हो..."
बहादुरगढ़: हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी पर हुए कथित हमले पर झज्जर एसपी अर्पित जैन ने कहा, "हमें फायरिंग की एक घटना की सूचना मिली। सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा..."
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "यह घटित ऐतिहासिक घटनाओं में से एक है... हम सभी इसके लिए काम करेंगे क्योंकि यह हमारे प्रधान मंत्री का सपना है, और वह वास्तव में इस देश को बदल रहे हैं। यह उस प्रयास में एक मील का पत्थर है..."
इंदौर
मंडी में लहसुन नीलामी की नई व्यवस्था
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मंडी समिति कराएगी लहसुन की नीलामी
अब आढ़तियों के माध्यम से नही होगी मंडी में लहसुन की बिक्री
मंडी समिति के कर्मचारी नीलामी के माध्यम से बिकवाएंगे किसानों की लहसुन
सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे से प्रारंभ होगी नई व्यवस्था
बेमेतरा- भदराली एनिकट में मिला युवक का शव
पानी में डूबने से मौत होने की जताई जा रही आशंका
मृतक रामभोला निषाद पिरैया गांव के रूप में हुई पहचान
शव को PM के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भेजा गया
घटना चंदनू थाना क्षेत्र के भादरली गांव की घटना, जांच जारी
ग्वालियर
चीता परियोजना की समीक्षा बैठक कल,
पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और सीएम डा मोहन यादव लेंगे,
श्योपुर के सेसईपुरा कूनो में लेंगे बैठक,
दोपहर 2.45 बजे हैलीकॉप्टर श्योपुर जाएंगे,
शाम 5.45 बजे भोपाल होंगे रवाना।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर पहुंचे
परिसर में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का किया अनावरण
अनावरण के बाद प्रबुद्धजन सम्मेलन में हो रहे शामिल
सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, कृष्ण गौर, विश्वास सारंग, मेयर मालती राय भी साथ में मौजूद
सीहोर-
CM डॉ मोहन यादव कल रहेंगे सीहोर दौरे पर
सुबह 10.35 बजे भोपाल से रवाना होंगे CM
सुबह 10.50 बजे सीहोर पहुंचेंगे CM मोहन
जनदर्शन एवं अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे
दोपहर 1.05 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे
पीएम मोदी ने भोपाल को दी 2 बड़ी सौगात
AIIMS में रैन बसेरा की दी सौगात
CGHS वेलनेस सेंटर के नए भवन का किया उद्घाटन
गुजरात के राजकोट से वर्चुअली की दोनों प्रोजेक्ट की शुरुआत
इंदौर : व्यापारी को बदमाशों ने चाकू मारा
घायल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में किया गया भर्ती
घायल ने बदमाशों पर 42 हजार रुपए लूटने का आरोप भी लगाया
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
अमित शाह 5:15 बजे पहुंचेंगे भोपाल
5.20 पर पहुंचेंगे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल
परिसर में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
अमित शाह प्रबुद्ध जनों को करेंगे संबोधित
अलग-अलग बुद्धिजीवी वर्गों के 700 लोग रहेंगे शामिल
हिमाचल प्रदेश: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और AAP के बीच सीट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहते हैं, "...जिन लोगों ने 'संकल्प' लिया था कि वे राजनीति में नहीं आएंगे और कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे। अब उनके साथ चल रहे हैं। इस तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजनेताओं में सबसे बड़े झूठे हैं...उनकी पार्टी के कई नेता जेल में हैं, इसलिए अब उन्होंने एक और भ्रष्ट पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है...''
#WATCH | Himachal Pradesh: On seat-sharing between Congress and AAP for the upcoming Lok Sabha elections, Union Minister Anurag Thakur says, "...Those who had taken a 'sanklap' that they won't come into politics and join hands with Congress are now walking with them. This is how… pic.twitter.com/Ct0803RdMq
— ANI (@ANI) February 25, 2024
छतरपुर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले बूथ कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। उनका कहना है, "सोनिया-मनमोहन सरकार ने 2004-2014 तक मध्य प्रदेश को केवल 1,99,000 करोड़ रुपये दिए। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने केवल 9 वर्षों में राज्य को 7,74,000 करोड़ रुपये दिए... हमने हर तीर्थ स्थल का विकास किया।" एक बीमारू मध्य प्रदेश को पुनर्जीवित किया और इसे एक विकसित राज्य में बदल दिया। आगामी चुनाव भारत को फिर से महान बना देंगे, भारत को एक महाशक्ति बना देंगे, और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे..."
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh: Union Home Minister Amit Shah addresses a conference of booth workers ahead of the Lok Sabha Elections.
He says, "Sonia-Manmohan government gave only Rs 1,99,000 crores to Madhya Pradesh from 2004-2014. Whereas PM Narendra Modi gave Rs… pic.twitter.com/Flt2yX4Tca
— ANI (@ANI) February 25, 2024
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स राजकोट का निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inspects AIIMS Rajkot.
Prime Minister will inaugurate, dedicate to the nation, and lay the foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 48,100 crores at Race Course Ground, Rajkot. pic.twitter.com/S8EENOJxkt
— ANI (@ANI) February 25, 2024
भिंड-
बड़ोखरी गांव में युवती की हत्या मामला में खुलासा
पुलिस ने आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार
महिला के बेटे से मृतिका का चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने रची थी साजिश
रात को घर बुलाकर पति के साथ किया था हत्या
हत्या के बाद शव को भूंसे के कूपे में छुपाया था
कल पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बताया था गैंगरेप
पुलिस पर लगाया था BJP के इसारे में काम करने का आरोप
कार्रवाई नहीं होने पर लहार थाना घेरने की दी थी चेतावनी
आचार संहिता से पहले किसानों को बड़ी सौगात
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दी जानकारी
₹3100 धान का दाम देने का वादा होगा पूरा
MSP के अतिरिक्त 917 रु प्रति क्विंटल मिलेगा
26 लाख किसानों को एकमुश्त राशि मिलेगी
किसानों को 12 हजार करोड़ रु ट्रांसफर होगा
कांग्रेस 4 किस्तों में देकर दिखावा करती थी: कृषि मंत्री
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "देश में पहली सरकार है जिसकी पॉवर जीरो है और जिम्मेदारी 100% है। जीरो पॉवर और 100% जिम्मेदारी की सरकार चलाना असंभव काम है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया...बढ़े हुए पानी के बिल से 10 लाख लोग परेशान हैं। लोगों की उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल इसे ठीक करेंगे लेकिन पॉवर नहीं है...अधिकारियों को जिस तरह से भाजपा के नेताओं द्वारा LG के माध्यम से धमकाया जा रहा है और अधिकारी कैबिनेट में लाने से मना कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति भारत के इतिहास में कभी नहीं हुई होगी.."
इंदौर : आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर
सोशल मिडिया पर चाकू लहरा कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से वीडियो वायरल करने वाला आरोपी पुलिस ने पकड़ा
थाना द्वारकापुरी के अपराध में फरार आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया
इंस्टाग्राम पर आरोपी ने चाकू लहराकर बनाया था वीडियो
IBC24 ने प्रमुखता से उठाया था बदमाशो के द्वारा बनाई गई रील का मुद्दा
हाथ जोड़कर आरोपी कर रहा रील न बनाने की गुहार
इंदौर : चंदन नगर थाना क्षेत्र की वाईन शाप में हुई जमकर मारपीट
नवादा पंथ में स्थित है दुकान
पथराव और मारपीट मामले में पुलिस ने लिया संज्ञान
दुकान मैनेजर वा अन्य लोगो के साथ की गई मारपीट
वाईन शाप में लगे सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पश्चिम बंगाल: संदेशखाली के अपने दौरे पर टीएमसी नेता सुजीत बोस ने कहा, "हम ग्रामीणों से बात कर रहे हैं और हमने उनकी समस्याओं को लिखित में लिया है और उन्हें जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है।"
रायपुर ब्रेकिंग ,
गोयल टीएमटी एकलव्य शूटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में पहुंचे शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी जिलो से महिला पुरुष शूटर शामिल हुए थे ,
अन्य विभागों के राजपत्रित अधिकारियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था ,
रायपुर के पुलिस ग्राउंड में हुई थी शूटिंग प्रतियोगिता ,
रायपुर। गोयल टीएमटी एकलव्य शूटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में पहुंचे शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी जिलो से महिला पुरुष शूटर शामिल हुए थे , अन्य विभागों के राजपत्रित अधिकारियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था , रायपुर के पुलिस ग्राउंड में हुई थी शूटिंग प्रतियोगिता।
ग्वालियर। गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शाह ने दिया फार्मूला, कांग्रेस मुक्त बूथ करने किया आह्वान, हर बूथ से 370 से ज्यादा वोट हासिल करना का दिया लक्ष्य, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के हर घर तक पहुंचना है,
प्रदेश में 2 करोड़ 40 लाख लाभार्थी है, उनके घरों तक पहुंचना है बीजेपी के कार्यकर्ताओं।
रायपुर। भारी पुलिस और निगम को टीम लेकर शताब्दी नगर पहुंचे जोन आयुक्त। राजश्री सद्भावना समिति का कब्जा खाली करवाने पहुंची निगम की टीम। करोड़ों की 15 हजार वर्ग फीट जमीन पर है पूर्व मंत्री की समिति का कब्जा। सरकारी पैसों से खरीदे गए सामान का मिलान करेगी निगम की टीम।
दुबई में इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने पाकिस्तान के मोहम्मद सईद को हराया।
दुबई में इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने पाकिस्तान के मोहम्मद सईद को हराया। pic.twitter.com/Qzwa1Psho4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। 6 साल पहले मुझे इस सेतु के शिलान्यास का अवसर मिला था। ये सेतु ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा। ये सेतु द्वारकाधीश के दर्शन भी आसान बनाएगा और यहां की दिव्यता को भी बढ़ाएगा।"
रायपुर ब्रेकिंग ,
गोंदिया से अयोध्या जा रही ट्रेन का रायपुर रेलवे स्टेशन में हुआ स्वागत,
संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ किया स्वागत ,
बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू भी रहे मौजूद ,
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये आस्था ट्रेन लोगो की भावनाओं का प्रगतिकरण है इसमें हर लोगो की ये आकांक्षा है कि रामलला के दर्शन करे इसके लिए मोदी जी ने व्यवस्था की है ,
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने वादा किया था कि लोगो को रामलला के दर्शन कराएँगे,
आने वाले पाँच मार्च से हर सफ़्ताह ट्रेन रामलला के दर्शन के लिए जायेगी,
IBC24 की खबर का बड़ा असर
सामुदायिक भवन और करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा का मामला
पूर्व मंत्री की पत्नी की संस्था राजश्री सद्भावना समिति ने किया था कब्जा
शकुन डहरिया ने सामुदायिक भवन से सामान बाहर निकालना शुरू किया
ननि ने सामुदायिक भवन से कब्जा हटाने का दिया था नोटिस
पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी है शकुन डहरिया
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पीसीसी की बैठक खत्म...
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान,इंटरनल मीटिंग थी...
कमलनाथ,दिग्विजय सिंह,उमंग सिंघार,विवेक तन्खा जुड़े थे...
कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता यात्रा से जुड़ें,प्लानिंग हुई है...
देश को जोड़ने और न्याय के लिए संघर्ष करने की यात्रा है...
लोकसभा चुनाव के लिहाज से बूथ स्तर तक चर्चा
अमित शाह के दौरे पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करें - जीतू पटवारी...
एमपी को स्पेशल राज्य का दर्जा दें,1 लाख करोड़ रुपए दें...
झूठ बोलकर वोट लेने आए हैं तो धन्यवाद उनको...
बीजेपी के झूठ को समझें लोग - जीतू पटवारी...
द्वारका, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कटनी- दुष्कर्म कर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने बोरे में डालकर गुलावारा हाइवे में फेका था शव
आरोपी ने मृतका को निजी काम के बहाने बुलाया था खेत में
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
धमतरी- प्रार्थना सभा को लेकर गांव नारी में हंगामा
बजरंग दल और ग्रामीणों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया हंगामा
कुरुद पुलिस दोनों पक्षो को समझा कर मामला कराया शांत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली जल बोर्ड ने स्कीम पास कर दी। अब ये स्कीम कैबिनेट में पास होनी है। भाजपा ने एलजी को बोलकर ये स्कीम रुकवा दी। अफसरों को धमकी दी गई है, अफसर रो रहे हैं। मैंने कभी सीनियर IAS अफसरों के ऐसे आंसू बहते नहीं देखा। जब सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अफसरों को बुलाया कि बिल क्यों नहीं ला रहे तो अफसरों ने कहा कि हमें धमकी दी गई है कि अगर ये स्कीम कैबिनेट में आई को तुमको सस्पेंड कर देंगे, जैसे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं तुम अफसरों पर भी ED, CBI के झूठे केस लगाकर जेल में डाल देंगे।"
मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
#WATCH मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/dIt2Y18V3D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
रायपुर। विधानसभा की तर्ज पर भाजपा लोकसभा चुनाव में भी चौकाने की तैयारी में। तय समय से पहले भाजपा 11 में से 5 सीटों पर प्रत्याशी का करेगी ऐलान। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुआ मंथन। दो तीन दिन में जारी हो सकती है भाजपा की पहली सूची। भाजपा कोरबा, बस्तर, जांजगीर, कांकेर और राजनांदगांव के प्रत्याशी का पहले एलान कर सकती है।
पश्चिम बंगाल: संदेशखाली जा रही फैक्ट फाइंडिंग समिति के सदस्यों को दक्षिण 24 परगना के भोजेरहाट में गिरफ्तार किया गया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: संदेशखाली जा रही फैक्ट फाइंडिंग समिति के सदस्यों को दक्षिण 24 परगना के भोजेरहाट में गिरफ्तार किया गया। pic.twitter.com/0oWCkmX4CP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुडा ने कहा, "...भाजपा संविधान को कुचल कर प्रजातंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है...भाजपा लोकतंत्र के नतीजों को अपने पक्ष में करने के लिए हर प्रकार की सीमाओं को तोड़ने का काम कर रही है...हमारा INDIA गठबंधन इसलिए हुआ क्योंकि हमें संविधान और लोकतंत्र को बचाना है..."
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुडा ने कहा, "...भाजपा संविधान को कुचल कर प्रजातंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है...भाजपा लोकतंत्र के नतीजों को अपने पक्ष में करने के लिए हर प्रकार की सीमाओं को तोड़ने का काम कर रही है...हमारा INDIA गठबंधन इसलिए हुआ क्योंकि… pic.twitter.com/3a2FZ7XKDY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 110वें मन की बात के माध्यम से पूरे देश को संबोधित किया। नमो ड्रोन दीदी किस तरह से किसानों की सहायता कर रही हैं, उसके बारे में चर्चा की...देश के विकास की भी चर्चा की...अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी बिहार में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 110वें मन की बात के माध्यम से पूरे देश को संबोधित किया। नमो ड्रोन दीदी किस तरह से किसानों की सहायता कर रही हैं, उसके बारे में चर्चा की...देश के विकास की भी चर्चा की...अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/n6LHSycSBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में UPPSC के नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
उन्होंने कहा, "बेहतर सुरक्षा और कानून व्यवस्था का नतीजा आज हमारे सामने है। दुनिया भर के देश आज ऐसे राज्य में निवेश कर रहे हैं, जहां कोई निवेश नहीं करना चाहता था...अब राज्य के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में UPPSC के नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
उन्होंने कहा, "बेहतर सुरक्षा और कानून व्यवस्था का नतीजा आज हमारे सामने है। दुनिया भर के देश आज ऐसे राज्य में निवेश कर रहे हैं, जहां कोई निवेश नहीं… pic.twitter.com/6mAp9mLYeK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बीएसपी सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हुए।
आज सुबह रितेश पांडे ने बीएसपी से अपना इस्तीफा दे दिया था। वह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बीएसपी सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हुए।
आज सुबह रितेश पांडे ने बीएसपी से अपना इस्तीफा दे दिया था। वह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद हैं। pic.twitter.com/BR2yiRH5qC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
खजुराहो। खजुराहो लोकसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन। देश के गृह मंत्री अमित शाह आज खजुराहो में करेंगे बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित। खजुराहो के मेला ग्राउंड में अमित शाह देंगे बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित.। खजुराहो लोकसभा के 2293 बूथ के कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र। बूथ समिति पन्ना प्रमुख,अर्ध पन्ना प्रमुख,शक्ति केंद्र नगर केंद्र और ग्राम केंद्र मंडल पदाधिकारी जिला पदाधिकारी रहेंगे मौजूद। 2293 बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव से कैसे 370 वोट बढ़ाना है बताएंगे अमित शाह। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है खजुराहो। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रहेंगे मौजूद।
CM विष्णुदेव साय तेलंगाना रवाना। CM भद्राचलम में BJP की सभा को संबोधित करेंगे। सीता रामचन्द्रस्वामी मंदिर का दर्शन करेंगे। CM विष्णुदेव साय शाम 4 बजे रायपुर लौटेंगे।
पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "20 तारीख से हम घूम रहे हैं और हर जाति, हर वर्ग के लोगों का अप्रत्याशित समर्थन मिला है...बिहार में जिस तरह का राजनीतिक क्रम चल रहा है, तो एक बड़ा सवाल उठता है कि अब तक एक महीना हो गया है और अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार क्यों नहीं हुआ? आखिर क्या कारण है...मुख्यमंत्री को इस बारे में बताना चाहिए...यह सबसे बड़ा मुद्दा है..."
#WATCH पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "20 तारीख से हम घूम रहे हैं और हर जाति, हर वर्ग के लोगों का अप्रत्याशित समर्थन मिला है...बिहार में जिस तरह का राजनीतिक क्रम चल रहा है, तो एक बड़ा सवाल उठता है कि अब तक एक महीना हो गया है और अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार क्यों नहीं… pic.twitter.com/nUCap5iEg8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
बलौदाबजार। देर रात घर में लगी भीषण आग। घर मे सो रहे 4 लोग बुरी तरह झुलसे। इलाज के दौरान एक शख्स की मौत
घर के 3 सदस्यों का जिला अस्पताल में इलाज जारी। आग का कारण अज्ञात। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी। ये 'मन की बात' की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 एपिसोड में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है। 'मन की बात' में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है | ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है। लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले 3 महीने 'मन की बात' का प्रसारण नहीं होगा। अब जब आपसे 'मन की बात' में संवाद होगा तो वो 'मन की बात' का 111वां एपिसोड होगा। अगली बार 'मन की बात' की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा क्या होगा।"
पश्चिम बंगाल: संदेशखाली का दौरा कर रहे फैक्ट फाइंडिंग समिति के सदस्यों को दक्षिण 24 परगना के भोजेरहाट में रोका गया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: संदेशखाली का दौरा कर रहे फैक्ट फाइंडिंग समिति के सदस्यों को दक्षिण 24 परगना के भोजेरहाट में रोका गया। pic.twitter.com/B57yWrvIc9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के कोने-कोने में महिलाएं अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं | आज अगर देश में 'जल जीवन मिशन' के तहत इतना काम हो रहा है तो इसके पीछे पानी समितियों की बहुत बड़ी भूमिका है। इस पानी समिति का नेतृत्व महिलाओं के ही पास है। इसके अलावा भी बहनें-बेटियां, जल संरक्षण के लिए चौतरफा प्रयास कर रही हैं।"
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के कोने-कोने में महिलाएं अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं | आज अगर देश में 'जल जीवन मिशन' के तहत इतना काम हो रहा है तो इसके पीछे पानी समितियों की बहुत बड़ी भूमिका है। इस पानी समिति का नेतृत्व महिलाओं के ही पास है। इसके अलावा भी… pic.twitter.com/BpULDikL39
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हम सबके जीवन में तकनीक का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। मोबाइल फोन, डिजिटल गैजेट्स हम सबकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि डिजिटल गैजेट्स की मदद से अब वन्य जीवों के साथ तालमेल बिठाने में भी मदद मिल रही है। कुछ दिन बाद, 3 मार्च को 'विश्व वन्य जीव दिवस' है | इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरुकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व वन्य जीव दिवस की थीम में डिजिटल नवाचार को सर्वोपरि रखा गया है।"
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हम सबके जीवन में तकनीक का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। मोबाइल फोन, डिजिटल गैजेट्स हम सबकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि डिजिटल गैजेट्स की मदद से अब वन्य जीवों के साथ तालमेल बिठाने में भी मदद मिल रही है। कुछ… pic.twitter.com/dEBmhnPSWf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर पहुंचे। घायलों का हाल जानने पहुंचे सीएम योगी। कल मुख्यमंत्री की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। फ्लीट में चल रही पुलिस एस्कॉर्ट हुई थी बेकाबू। अर्जुनगंज के पास हादसे में कई लोग हुए थे घायल। अर्जुनगंज के पास फ्लीट में चल रही थी पुलिस एस्कॉर्ट। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद,डीजीपी प्रशांत कुमार ट्रामा सेंटर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर, जेसीपी,डीएम ट्रामा सेंटर में मौजूद।
कोरबा- मासूम के हत्या की संदेही मां की भी मिली लाश। मां पर ढाई साल के मासूम के हत्या का था संदेह। ढेलवाडीह में पेड़ पर लटकी मिली लाश। 4 दिन पहले कोलार जंगल में मिला था बच्चे का शव। पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर। गुजरात के जामनगर में इंदौरी जायका। अंबानी की बेटे की प्री वेडिंग में इंदौर के व्यंजनों का मेहमान उठाएंगे लुप्त। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं इंदौर के स्वाद की तारीफ। इंदौर से चार ट्रक में मसाले, किराना और 135 लोगों की टीम हुई रवाना। तीन दिनों में बनाए जाएंगे ढाई हजार व्यंजन। उद्योगपति, सेलिब्रिटी और विदेशी मेहमान इंदौरी सराफा का चखेंगे स्वाद। इंदौर से गुजरात रवाना हुए शेफ में 20 महिला शेफ भी शामिल।
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं। pic.twitter.com/CDNeFHAUJM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी, लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है। हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है | एक बहुत बड़ी जिज्ञासा पैदा हुई है।"
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी, लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है।… pic.twitter.com/2qwoXwfhUF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
कांकेर। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़। कोयलीबेडा इलाके में हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों मारे गए
3 नक्सलियों के शव को किया गया बरामद। नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सर्चिंग पर निकली थी फोर्स। पुलिस की टीम पूरी तरह सुरक्षित। एसपी कल्याण एलेसेला ने की पुष्टि।
अलीगढ़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''बीजेपी 10 साल से सत्ता में है...जी20 समिट जैसे कई बड़े आयोजन हुए, सभी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देश का मान-सम्मान बढ़ रहा है, हम भी इस बात से खुश होते हैं लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि क्या देश का सम्मान युवाओं, हमारे पुलिसकर्मियों और छात्रों से नहीं जुड़ा है?...युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं, किसान अभी भी सड़कों पर बैठे हैं..."
#WATCH अलीगढ़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''बीजेपी 10 साल से सत्ता में है...जी20 समिट जैसे कई बड़े आयोजन हुए, सभी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देश का मान-सम्मान बढ़ रहा है, हम भी इस बात से खुश होते हैं लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि क्या देश का सम्मान युवाओं, हमारे… pic.twitter.com/HySq5ji3r2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
कांकेर:
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
कोयलीबेडा इलाके में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में 3 नक्सलियों मारे गए
3 नक्सलियों के शव को किया गया बरामद
नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सर्चिंग पर निकली थी फोर्स
पुलिस की टीम पूरी तरह सुरक्षित
एसपी कल्याण एलेसेला ने की पुष्टि
बलौदाबजार:
देर रात घर में लगी भीषण आग
घर मे सो रहे 4 लोग बुरी तरह झुलसे
इलाज के दौरान एक शख्स की मौत
घर के 3 सदस्यों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
आग का कारण अज्ञात
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
भिण्ड:
RSS के कार्यालय में पिन लगा बम मिलने से मचा हड़कंप
मौके पर पहुंचे एसपी असित यादव पहुंचे
बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी पहुंचे
बम मिलने के दौरान खाली पड़ा था RSS का कार्यालय
प्रचारक और विस्तारक बैठक में शामिल होने गए थे इंदौर
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बीती रात की घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
Indi गठबंधन पर साधा निशाना
जब से गठबंधन बना है, आपस में उलझ रहे है, एक दूसरे पर भरोसा नहीं
जनता ऐसे गठबंधन पर भरोसा नही करेगी
Acb की करवाई पर बोले
Ed/ACB सबूत के आधार पर करवाई करती है
जहां जहां सबूत मिलेगा वो करवाई करेगी
दिल्ली बैठक पर बोले अरुण साव
चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई
भाजपा योग्य और जितने वाले उम्मीदवारों को मौका देगी
भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव को गंभीरता से लेती
लोकसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी पूरी ताकत से जुटी हुई
हमें विश्वास है की जो भरोसा जनता ने भाजपा पे दिखाया है, लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटो पर जीत हासिल करेगी
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय का बयान -
दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई है.... आने वाले लोकसभा चुनाव में 11 में से 11 सीट जितने का लक्ष्य रखा गया है....
शराब घोटाले के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान
जांच एजेंसी अपना काम कर रही है..... जांच में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में राशन कार्डो का नवीनीकरण कार्य की तारीख बढ़ी
अब 15 मार्च तक होगा नवीनीकरण
पहले 15 फरवरी तक होना था, जिसे बाद में 25 फरवरी तक बढ़ाया गया था
24 फरवरी की स्थिति में 66 लाख 68 हजार 35 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।
Pds योजना के तहत 77 लाख राशनकार्डों का नवीनी करण होना है
नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से जारी है।
गुना-
ASI ने दलित युवक के साथ पिटाई का मामला
पुलिसकर्मी पर किया गया FIR दर्ज
एसपी ने ASI को किया सस्पेंड
पनवाड़ी हाट चौकी में युवक को पीटा
आरोन थाना क्षेत्र का मामला
पेंड्रा:
ऑनलाइन ठगी के नए तरीके का पहला मामला दर्ज
पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल सीसीटीएनएस से प्रार्थी का नंबर देखकर करते हैं ठगी
थाना पुलिस से फोन करने का हवाला देकर प्रार्थियों से की जा रही ऑनलाइन ठगी
पुलिस होने का हवाला देकर की गई हजारों रुपयों की ठगी
यूपी के अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज
मरवाही थाना का मामला
जबलपुर: शपथ पत्र के बिना जारी नहीं होगा नामांकन
लॉगिन में एंट्री की जवाबदारी कॉलेज की
मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना
सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी की अधिसूचना
बिग ब्रेकिंग:
रायपुर। रेलवे ने यात्रियों को दी बडी राहत
लोकल ट्रेन का किराया घटाया
30 रूपए का टिकट 10 रूपए हुआ
कोरोना काल में बढ़ा दिया गया था किराया
पुराना किराया फिर से हुआ लागू
इंदौर : विकसित भारत संकल्प यात्रा की सूचना नहीं देने से भाजपा विधायक हुए नाराज
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने सीएम, महापौर और निगम आयुक्त को दर्ज कराई नाराजगी
निगम आयुक्त ने जोनल अधिकारी पर की कार्रवाई
जोनल अधिकारी नदीम खान को हटाने के आदेश हुए जारी
कवर्धा-
कामठी गांव के अंदर फिर घूसा भालू
करीब 20 मिनट तक गांव इधर उधर भागता रहा
भालू को भगाने पालतू कुत्तों को पीछे छोड़ा
भालू और ग्रामीणों की जान को खतरा
6 दिनों में दूसरी बार इस गांव के भीतर घूसा भालू
कुकदूर रेंज के कामठी गांव का मामला
इंदौर : एसजीएसआईटीएस कॉलेज में छात्रों में आपसी मारपीट का मामला
तूकोगंज थाना पुलिस ने तीन सीनियर छात्रों पर चार धाराओं में दर्ज की एफआईआर
एक छात्र की आंखों में बेल्ट लगने से आई है गंभीर चोट
कॉलेज ने पुलिस से भी मांगी विस्तृत जानकारी
अनुशासन कमेटी की जांच करेगी छात्रों से पूछताछ
रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग समेत कई जिलों में एसीबी ईओडब्ल्यू का छापा....शराब घोटाले में दर्ज एफआईआर मामले में जारी 13 वारंट स्थानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम की दबिश.. बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीमों की दबिश....
भोपाल: मौसम अपडेट
आज से बदलेगा प्रदेश का मौसम...
बंगाल की खाड़ी से आ रही लगातार नमी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना...
नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल,सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग में बारिश और ओले गिरने की संभावना...
अगले 5 दिन तक बना रहेगा मौसम का बारिश का मिजाज...
बादलों के चलते रात का बढ़ेगा तापमान, दिन के तापमान में होगी कमी
उत्तरप्रदेश-
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज
सुबह 8:30 बजे अलीगढ़ के जमालपुर पहुंचेगी
अलीगढ़ और हाथरस में राहुल की सभा
यात्रा में प्रियंका गांधी होंगी शामिल
अखिलेश यादव भी आगरा हो सकते है शामिल
दिल्ली-
PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम आज
110वां एपिसोड का होगा प्रसारण
सुबह 11 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित
दिल्ली-
PM मोदी का आज गुजरात दौरा
50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
द्वारका में पूजा के बाद सिग्नेचर ब्रिज का करेंगे उद्घाटन
राजकोट AIIMS का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
UP के रायबरेली में बने AIIMS का भी इनॉग्रेशन करेंगे
भटिंडा, कल्याणी, मंगलगिरी के AIIMS का भी करेंगे उद्घाटन
संत शिरोमणी जैनाचार्य 108 श्री विद्यासागर जी की समाधि पर आज देश भर में विनयनाजली कार्यक्रम का आयोजन
छत्तीसगढ़ में भी होगा कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ और रायपुर में बड़ा आयोजन
आचार्य विद्यासागर जी ने 18 फरवरी को समाधि ली थी
पीएम नरेंद्र मोदी आज फिर देंगे छत्तीसगढ़ को सौगात
स्वास्थ सुविधाओ की सौगात देंगे
राजधानी रायपुर में माईक्रोबायोलॉजी लैब का करेंगे शुभारंभ
कोरबा में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय का करेंगे शुभारंभ
कोरबा ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट पताढ़ी का भी करेंगे लोकार्पण
तीनो कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअल शामिल होंगे
रायपुर के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहेंगे मौजूद
कोरबा के कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन देवांगन होंगे शामिल
भोपाल:
केंद्रीय गृह मंत्री के भोपाल दौरे पर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आज चार घंटे रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मिंटो हाल सहित अन्य कई जगहों का डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक
वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
आयोजन स्थल के आसपास सभी रास्ते रहेंगे बंद
भोपाल:
एमपी को हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की मिलेगी बड़ी सौगात
भोपाल में सी.जी.एच.एस. के नवनिर्मित भवन का करेंगे पीएम मोदी वर्चुअल लोकार्पण
दोपहर 3 बजे होगा कार्यक्रम