अमित जोगी ने JCCJ का कांग्रेस में विलय को नकारा, BJP प्रभारी के थूकने वाले बयान को अशोभनीय बताया
जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस में विलय को लेकर कहा कि ऐसा सवाल ही नहीं उठता। उनके सोनिया गांधी से पारिवारिक सम्बंध थे, हैं और रहेंगे।
मनेंद्रगढ़। Amit Jogi denies merger : JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस में विलय को लेकर कहा कि ऐसा सवाल ही नहीं उठता। उनके सोनिया गांधी से पारिवारिक सम्बंध थे, हैं और रहेंगे। कहा कि उनकी मां रेणु जोगी निजी कारणों से दिल्ली गई थी।
ये भी पढ़ें: निशानेबाज नरवाल और शटलर भगत के स्वर्ण पदकों से भारत तालिका में 26वें स्थान पर
Amit Jogi denies merger : अमित जोगी ने प्रदेश में थूकने को लेकर चल रहे बयान को अशोभनीय और असंसदीय भाषा का प्रयोग बताया और कहा कि राष्ट्रीय दलों के नेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए। सीएम को लेकर चल रहे बवाल पर उन्होंने कहा कि विधायकों को आलीशान होटलों में रुकवाया गया, चार्टर प्लेन से लाया गया। इससे छतीसगढ़ की बदनामी हुई है। दिल्ली से सीएम का नाम तय ना हो बल्कि छतीसगढ़ की जनता तय करे कि कौन सीएम होगा।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में किशोरी से सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि अमित जोगी ने मनेन्द्रगढ़ पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में कोरिया जिले के अलावा सरगुजा, कबीरधाम, मरवाही के पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंचे। अमित जोगी कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले रैली में शामिल हुए। वह पार्टी के जिलाध्यक्ष पार्षद आदित्य डेविड के साथ स्कूटी में बैठकर मनेन्द्रगढ़ शहर में निकाली गई रैली में शामिल हुए।

Facebook



