Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में मिली बम की धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 09:45 AM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 09:45 AM IST

केरल। Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट 657 में बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर  उतारा गया है।वहीं उसे आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। प्लेन में बम होने की धमकी सुबह 7.30 बजे दी गई थी। इसके छह मिनट बाद पूरे एयरपोर्ट में आपातकाल का ऐलान कर दिया गया। वहीं प्लेन को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया और प्लेन की जांच की गई, जिसमें कुछ नहीं मिला।

Shooting in School: स्कूल में अगले सत्र की तैयारी के लिए चल रही थी बैठक, तभी गोलीबारी से दहला पूरा क्लासरूम, दो कर्मचारियों की मौत 

वहीं तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की ओर से बताया गया कि बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया। इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई या किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से चल रही हैं। फिलहाल विमान से यात्रियों को निकालने के साथ ही तलाशी अभियान जारी है। बताया गया कि, विमान में  करीब 135 यात्री सवार थे। इन यात्रियों को विमान मुंबई से  तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट लेकर जा रही थी, लेकिन विमान बम होने की सूचना के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Kolkata Rape-Murder Case: डॉक्टर से रेप-मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, कहा- ‘अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए’ 

Air India Flight Bomb Threat:  विमान ने सुबह 7.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद तिरुवनंतपुरम जा रही थी। विमान को उतरने से पहले पायलट ने एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम होने की जानकारी दी थी। इसके बाद ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई। फिलहाल विमान एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद तलाशी अभियान जारी है। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी।