Bhopal News : जहांगीराबाद में हिंसा के बाद 70 से ज्यादा जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही पुलिस फोर्स, PHQ ने मांगी रिपोर्ट

घटना के दो दिन बाद भी 70 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। दोनो इलाको के बीच बेरिकेड्स लगाए गए!Bhopal Jahangirabad Violence Update

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 09:33 AM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 09:33 AM IST

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया। भीड़ में कुछ लोग तलवारें और डंडे लेकर घूम रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। इस बीच, घटनास्थल पर घटना के दो दिन बाद भी 70 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। दोनो इलाको के बीच बेरिकेड्स लगाए गए। PHQ ने पूरे मामे की रिपोर्ट मांगी है।

read more : MP Assistant Professors Vacancy Notification : असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका.. 1459 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन 

ये है पूरा मामला

यह पूरा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। जानकारी अनुसार, दो दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई थी। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दो फरार थे। मंगलवार को इन्हीं फरार आरोपियों को लेकर फिर से झगड़ा बढ़ गया।

बता दें कि पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। लेकिन हालात बिगड़ते देख पुलिस कंट्रोल रूम को ख़बर की गई। शुक्ला ने बताया कि वीडियो में कुछ लोग हथियारों के साथ दिख रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp