कोलकाता: वेस्ट बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा के पूर्व नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीसीसी चीफ पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आलाकमान को भी भेज दिया है। (Adhir Ranjan Chowdhury resigned from the post of PCC Chief) इस लोकसभा में वह अपनी परम्परागत सीट बहरामपुर से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उन्हें टीएमसी के उम्मीदवार युसूफ पठान के हाथों करारी हार का सामान करना पड़ा था। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में इस बार निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
गौरतलब हैं कि कल यानी सोमवार को ही कांग्रेस नेतृत्व के साथ अधीर रंजन चौधरी के साथ बैठक हुई थी। मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में हुई इस बैठक में पार्टी ने पश्चिम बंगाल के नतीजों पर मंथन किया। इसके बाद उन्हें हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वही आज अधीर रंजन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
बता दें कि कुछ महीने पहले संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वेस्ट बंगाल में करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी यहां महज एक ही सीट जीत पाने में कामयाब रही। इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ भी लगातार बयानबाजी कर रहे थे। (Adhir Ranjan Chowdhury resigned from the post of PCC Chief) जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ममता बनर्जी को इण्डिया गठबंधन में शामिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही थी। अपने नेता के इन बयानों से भी केंद्रीय नेतृत्व नाराज था। संभवतः इन्ही वजहों से उन्हें इस्तीफे के लिए मजबूर होना पड़ा।
अधीर रंजन चौधरी इस बार भी बहरामपुर सीट से मैदान पर थे। उन्हें इस दफे टीएमसी के युसूफ पठान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। युसूफ पठान को कुल 5 लाख 24 हजार 516 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे अधीर रंजन को 4 लाख 39 हजार 494 मत प्राप्त हुए।