Home » Breaking News » AAP leader Sanjay Singh roared as soon as he came out of Tihar Jail
Today Live News & Updates 3 April 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह लगभग छह महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। उन्होंने बाहर आते ही कहा कि यह संघर्ष का समय है। जेल में बंद हमारे नेता भी जल्द बाहर आएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।
#WATCH दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए AAP कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/SDBe4SXJe5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
Today Live News & Updates 3 April 2024: इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे। बता दें कि जेपी नड्डा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में मालवा निमाड़ लोकसभा क्लस्टर बैठक लेंगे।
#WATCH मध्य प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे। pic.twitter.com/vDo26V5j52
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। तो वहीं दलबदल की राजनीति भी साफतौर से देखी जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। तो वहीं कई जगहों पर कांग्रेस को झटके पर झटका भी लगता जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। बॉक्सर विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो चुके है। बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा में भी विजेंद्र सिंह शामिल हुए थे। भाजपा मुख्यालय पहुंचकर विजेंद्र सिंह ने सदस्यता ग्रहण की
#WATCH | Boxer & Congress leader Vijender Singh joins BJP at the party headquarters in Delhi#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/5fqOt9KIcp
— ANI (@ANI) April 3, 2024
Today News Live Update 03 April 2024: रायपुर। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय लगातर प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम साय प्रदेश के दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम साय भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। दोपहर 12:30 बजे महासमुंद में नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय दोपहर 3 बजे बिलाईगढ़ जिले के पावनि में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह के तिहाड़ जेल से बाहर आने पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "ये पल जिसका पूरा हिंदुस्तान इंतजार कर रहा था... एक-एक कर हमारे नेताओं को जेल में डालना शुरू किया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में डाला गया, दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाला गया, हमारी पार्टी के नेता और बुलंद आवाज संजय सिंह को जेल में डाला गया... दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया... हर जाति, हर धर्म, हर क्षेत्र, हर प्रांत, हर वर्ग के लोगों के मन से एक ही आवाज निकली कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके भाजपा ने सही नहीं किया... ये तानाशाही है, ये लोकतंत्र नहीं है... दिल्ली के लोगों के मान-सम्मान और अधिकार की रक्षा करने वाले व्यक्ति का नाम अरविंद केजरीवाल है..."
शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, "दुनिया एक दिन अप्रैल फूल डे मनाती है लेकिन हम पिछले 10 सालों से अच्छे दिन का जुमला सुन रहे हैं... इस बार पूर्ण बहुमत से INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।"
केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "प्रधानमंत्री पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं और उनका प्रचार अभियान कूचबिहार से शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री लंबे समय के बाद आ रहे हैं, लोगों को इसका इंतजार था, हर कोई खुश है। कूचबिहार में जश्न का माहौल है।"
दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह के तिहाड़ जेल से बाहर आने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "यही हम कह रहे हैं कोर्ट का काम है कि किसे बेल देना है किसे नहीं। हालांकि बेल ही मिली है, वे शराब घोटाले से बरी नहीं हुए हैं लेकिन उत्सव ऐसा मना रहे हैं जैसे पूरे घोटाले से बरी हुए हैं... केस चल रहा है... पहला, ED ने इस बेल का विरोध नहीं किया। दूसरा, कोर्ट ने कहा है कि इस मुद्दे पर उन्हें(संजय सिंह) कुछ कहना नहीं है, सशर्त उन्हें बेल मिली है। हम इस बात से खुश है कि अब ये लोग शायद यह नहीं कहेंगे कि भाजपा जेल भेजती है। जेल भेजना और बेल देना कोर्ट का काम है और हम कोर्ट के हर निर्णय का स्वागत करते हैं लेकिन केस चल रहा है... दिल्ली के लोग सबसे ज्यादा इस बात से दुखी है कि 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को कहीं का नहीं छोड़ा... अब उन्हें भाजपा से उम्मीद है..."
AAP सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद सिंह सबसे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर गए।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में दर्शन और प्रार्थना की।
दिल्ली: जमानत के बाद तिहाड़ जेल से AAP नेता संजय सिंह की रिहाई होने पर AAP नेता जैस्मीन शाह ने कहा, "संजय सिंह AAP के शेर हैं... यही कारण था कि भाजपा ने उन्हें एक फर्जी मुकदमे में बंद कर दिया... इस मुकदमे में कोई मनी ट्रेल नहीं है... संघर्ष जारी रहेगा, ये जश्न का मौका नहीं है। हमारे और भी कई नेताओं को गैर-कानूनी तरीके से जेल में बंद किया गया है। जब तक AAP के सभी नेता बाहर नहीं आ जाते हैं, जश्न नहीं मनाया जाएगा... हम तब तक दोगुनी ऊर्जा से संघर्ष करेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।"
दिल्ली: जमानत के बाद तिहाड़ जेल से AAP नेता संजय सिंह की रिहाई होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "...सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार ED से पूछा कि मनी ट्रेल कहां है? ED के पास कोई जवाब नहीं था और इसी कारण ED को कहना पड़ा कि हम जमानत का विरोध नहीं करते हैं और आज 6 महीने बाद संजय सिंह वापस आए हैं। संजय सिंह फिर से शेर की तरह दहाड़ेंगे और भाजपा की तानाशाही को मुंहतोड़ जवाब देंगे।"
AAP सांसद संजय सिंह के तिहाड़ जेल से बाहर आने पर दिल्ली सरकार मे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सभी कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह का स्वागत किया, उन्होंने सभी से यही कहा कि यह वक्त खुशी मनाने का नहीं है, यह वक्त संघर्ष करने का है। अभी हमारे तीन बड़े नेता, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल के अंदर हैं और जब तक वो नहीं छूटेंगे, हम खुशी नहीं मनाएंगे बल्कि संघर्ष करेंगे। जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।"
AAP सांसद संजय सिंह के तिहाड़ जेल से बाहर आने पर उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा, "मैं, मेरा परिवार, पार्टी और सभी कार्यकर्ता और इसे एक विशेष क्षण के रूप में देख रहे हैं..."
दिल्ली: जमानत के बाद तिहाड़ जेल से AAP नेता संजय सिंह की रिहाई होने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा होने पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है... यह वक्त संघर्ष करने का है... हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।"
दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए। सुप्रीम कोर्ट ने कल उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जमानत दी थी।
हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के वट्टेपल्ली में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए।
सिलचर: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी असम आएं और प्रचार करें। इससे भाजपा को फायदा होगा और सैकड़ों कांग्रेसी पार्टी छोड़ देंगे।" (वीडियो सोर्स: हिमंत बिस्वा सरमा/एक्स)
भिलाई- दुर्ग सांसद विजय बघेल का बयान
PM मोदी को लाठी मारने के बयान पर बोले
सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर कहा
छत्तीसगढ़ की जनता ने लठमारकर भगाया है
अब देश की जनता मारेगी लाठी: बघेल
देवास: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारे लिए प्रेम ही मुख्य मुद्दा है। अगर आप जनता से प्रेम करते हैं तो आप अच्छी संरचनाएं बनाएंगे, अच्छी व्यवस्थाएं करेंगे... बड़े स्तर पर देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक जिस विकसित को भारत बनाने का संकल्प लिया है, उसके निर्माण के लिए जितनी भी हममें क्षमता है वो देंगे।"
#WATCH देवास: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारे लिए प्रेम ही मुख्य मुद्दा है। अगर आप जनता से प्रेम करते हैं तो आप अच्छी संरचनाएं बनाएंगे, अच्छी व्यवस्थाएं करेंगे... बड़े स्तर पर देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र… pic.twitter.com/S23UsAYYsh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
बिलासपुर_
जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में फिर सामने आया कांग्रेस का अंतर्कलह
भड़की पूर्व संसदीय सचिव, विधायक रश्मि सिंह
गद्दारों को बताया पार्टी के लिए खतरा
विस चुनाव में जमकर गद्दारी होने की कही बात
मंच से ऐसे गद्दारों से की अपील
लोकसभा चुनाव में न करें गद्दारी
देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए छोड़ें गद्दारी
कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं के बैठक में बोलीं रश्मि सिंह
लोस प्रत्याशी सहित पार्टी के तमाम नेता व पदाधिकारी थे बैठक में मौजूद
टोंक, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जनता मन बना चुकी है कि कांग्रेस, INDIA गठबंधन की सरकार बनानी है, INDIA गठबंधन को बहुमत मिलेगा। यह चुनाव निर्णायक है... हर समाज का व्यक्ति समझता है कि कांग्रेस के जीतने से यहां एक संतुलित माहौल आएगा..."
#WATCH टोंक, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जनता मन बना चुकी है कि कांग्रेस, INDIA गठबंधन की सरकार बनानी है, INDIA गठबंधन को बहुमत मिलेगा। यह चुनाव निर्णायक है... हर समाज का व्यक्ति समझता है कि कांग्रेस के जीतने से यहां एक संतुलित माहौल आएगा..." pic.twitter.com/XqmtM59ZWi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
कोटा, राजस्थान; कोटा लोकसभा सीट से भाजपा नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अपने बयान पर खेद जताया
मेरी बातों से बुरा लगा है तो मैं खेत व्यक्त करता हूं
मेरे बयान को तिल का ताड़ न बनाया जाए: महंत
मैं कबीरपंथी और विशुद्ध छत्तीसगढिय़ा बोली में भाषण दिया
6 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की भोपाल में बैठक
PCC में होगी इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक
आम आदमी पार्टी,लेफ्ट, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, NCP (शरद पवार), समानता पार्टी बैठक में होंगे शामिल
इंडिया गठबंधन के मध्यप्रदेश लीडरशिप की बुलाई गई बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी बैठक में रणनीति
बैठक के बाद इंडिया गठबंधन की होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बनेगी रणनीति
प्रधानमंत्री मोदी ने ताइवान भूकंप में जानमाल के नुकसान पर शोक जताया है
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ आवेदन देने सिविल लाइन थाने पहुंचे BJP कार्यकर्ता
चरणदास महंत पर हेट स्पीच देने का लगाया आरोप
चरणदास महंत के खिलाफ FIR करने की मांग कर रहे BJP नेता
जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में Bjp कार्यकर्ता पहुंचे सिविल लाइन थाना
सिलचर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कछार जिले के सिलचर शहर में एक रोड शो में शामिल हुए।
#WATCH सिलचर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कछार जिले के सिलचर शहर में एक रोड शो में शामिल हुए। pic.twitter.com/mmPUHnMNaP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
इंदौर : इंदौर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर
ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में मालवा निमाड़ लोकसभा क्लस्टर बैठक लेंगे नड्डा
रीवा-
त्योंथर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग
जान जोखिम में डालकर लाठी डंडे से निकाला बाहर
पुलिस कर्मियों ने सुझबुझ के साथ बुझाई आग
आग बुझाने का लाइव वीडियो आया सामने
सोहागी थाना के चिल्ला का मामला
कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "...कार्रवाई होगी..."
#WATCH कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "...कार्रवाई होगी..." pic.twitter.com/5haqNXIRtS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
पन्ना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
वीडी शर्मा बोले कांग्रेस गुलामी का आखिरी प्रतीक
इस लोकसभा चुनाव में हर बूथ से खत्म होगी कांग्रेस
देश से धीरे धीरे गुलामी के प्रतीक को खत्म किया जा रहा है
अब तो कर्तव्य पथ भी बन गया है
कांग्रेस पार्टी देश में गुलामी का आखिरी प्रतीक बची है
कांग्रेस पर भारी कैप्टन पटवारी,वीडी शर्मा बोले एक बटे डेढ़ बची कांग्रेस
कांग्रेस में मची भगदड़ पर वीडी शर्मा ने कसा तंज
जेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले एक बटे डेढ़ बची हुई है कांग्रेस
जीत पटवारी इधर, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे और सिंगर उधर भाग रहे हैं.
कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है
6 तारीख को बूथ स्तर पर जॉइनिंग होगी
1 लाख से अधिक लोगों को पार्टी ज्वाइन कराई जाएगी
रायपुर
प्रदेश में सभी स्कूल अभी सुबह 7 से 11 बजे संचालित होंगी
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
गर्मी को देखते हुए जारी किया आदेश
सिर्फ दो पाली में संचालित होने वाले स्कूल में 7 से 11 और 11 से 3 बजे तक संचालित होंगी कक्षाएं
चरणदास महंत के बयान पर राजीव भवन में PC
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
छत्तीसगढ़ मुहावरे को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया
चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी में भाषण दिया था
BJP को छत्तीसगढ़िया शब्दों से नफरत है
हमारे नेताओं पर भी BJP ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है
महंत के बयान का दुष्प्रचार करने पर BJP माफी मांगे
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, "मेरा लक्ष्य 2024 है, कुछ लोगों का लक्ष्य 2025 है... हमेशा जब संकट में रहे तो हम उनके साथ खड़े रहे... हो सकता है मेरी पूजा, इबादत, प्रार्थना में कमी रह गई हो। मैंने उन्हें साफ शब्दों में कहा कि मैं परिवार का हूं मैं गठबंधन नहीं करूंगा, मैं मधेपुरा या सुपौल नहीं जाउंगा... मैंने कहा मैं पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा, आप चाहें तो मैं राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ने को तैयार हूं। मुझसे क्या गलती हुई?"
#WATCH कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, "मेरा लक्ष्य 2024 है, कुछ लोगों का लक्ष्य 2025 है... हमेशा जब संकट में रहे तो हम उनके साथ खड़े रहे... हो सकता है मेरी पूजा, इबादत, प्रार्थना में कमी रह गई हो। मैंने उन्हें साफ शब्दों में कहा कि मैं परिवार का हूं मैं गठबंधन नहीं करूंगा, मैं… pic.twitter.com/sCL5xUcYEr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
कोलकाता: TMC नेता शशि पांजा ने कूच बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर कहा, "प्रधानमंत्री बंगाल में तभी आते हैं जब चुनाव होता है... हमारा उनसे यही निवेदन है कि बंगाल को 100 दिन के काम के पैसे नहीं मिले हैं... हम सही जवाब चाहते हैं... प्रधानमंत्री यह अच्छी तरह समझते हैं कि 2019 में यहां से जो सांसद चुने गए उनके द्वारा बंगाल की कोई उन्नति नहीं हुई इसलिए वे खुद चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता: TMC नेता शशि पांजा ने कूच बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर कहा, "प्रधानमंत्री बंगाल में तभी आते हैं जब चुनाव होता है... हमारा उनसे यही निवेदन है कि बंगाल को 100 दिन के काम के पैसे नहीं मिले हैं... हम सही जवाब चाहते हैं... प्रधानमंत्री यह अच्छी तरह समझते हैं… pic.twitter.com/RbhxW13Rxj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
पटना, बिहार: AAP नेता संजय सिंह की ज़मानत पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मुझे लगता है कि ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था... प्रथम दिन से ही ये साफ दिख रहा था कि राजनीतिक बदले की भावना से संजय सिंह या बाकि लोगों पर कार्रवाई की गई है... एक आदमी निर्दोष होता है जब तक उसे गुनहगार साबित ना किया जा सके... संजय सिंह बहुत क्रांतिकारी नेता हैं... सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी एजेंसियों पर ना केवल थप्पड़ लगाया है बल्कि समाज के उन लोगों को आईना भी दिखाया है जो बदले की भावना से ऐसा करते हैं। "
#WATCH पटना, बिहार: AAP नेता संजय सिंह की ज़मानत पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मुझे लगता है कि ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था... प्रथम दिन से ही ये साफ दिख रहा था कि राजनीतिक बदले की भावना से संजय सिंह या बाकि लोगों पर कार्रवाई की गई है... एक आदमी निर्दोष होता है जब तक उसे… pic.twitter.com/vC3empgjPJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
दिल्ली: भाजपा की ओर से दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को कानूनी नोटिस जारी करने पर अधिवक्ता सत्य रंजन स्वैन ने कहा ने कहा, "कल उन्होंने(आतिशी) कहा कि उनके किसी बेहद करीबी व्यक्ति ने उनसे कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए, नहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके आवास और उनके रिश्तेदारों के आवास पर ED की छापेमारी होगी। अब तक वे हमें यह बताना भूल गईं कि उनसे किसने संपर्क किया था और किस माध्यम से संपर्क किया गया?...उनके(अतिशी) द्वारा कोई विशेष विवरण नहीं दिया गया है इसलिए हमने कानूनी नोटिस दिया है जिसमें कहा गया है कि यदि आपके पास कोई विशिष्ट विवरण है तो हमें बताएं अन्यथा आप इस बयान को वापस ले लें..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा की ओर से दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को कानूनी नोटिस जारी करने पर अधिवक्ता सत्य रंजन स्वैन ने कहा ने कहा, "कल उन्होंने(आतिशी) कहा कि उनके किसी बेहद करीबी व्यक्ति ने उनसे कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए, नहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और… pic.twitter.com/IQ51DyFsCB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
धमतरी- शव को दफनाने को लेकर विवाद
ग्रामीणों के बिना जानकारी शव को दफनाया
ग्रामीण शव को बाहर निकालने की मांग पर अड़े
मौके पर SDM और अर्जुनी पुलिस मौजूद
पुलिस ग्रामीण को समझाने की कर रही कोशिश
इंदौर : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ देर में पहुंचेंगे इंदौर,
इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होगी मालवा निमाड़ क्लस्टर बैठक
बैठक में खरगोन खंडवा रतलाम झाबुआ इंदौर क्लस्टर और क्लस्टर के प्रभारी मौजूद
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ,
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट,
निर्मला भूरिया, विजय शाह, चैतन्य काश्यप, नागर सिंह चौहान, राज्य सभा सांसद , सुमेर सोलंकी ,बीजेपी प्रदेश मंत्री हितानंद शर्मा , एमपी लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह औऱ सभी क्लस्टर प्रभारी बैठक में रहेंगे मौजूद ।
सिवनी- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
रेलिंग से टकराने के कराण बाइक में लगी आग
हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत
NH44 भारत माता स्थल के पास हुआ हादसा
गोपालगंज थाना पुलिस मौके में पहुंची
RGPV के फरार घोटालेबाजों पर इनाम घोषित
तत्कालीन कुलपति, कुल सचिव और फाइनेंस कंट्रोलर की गिरफ्तारी पर 3 - 3 हजार का इनाम घोषित
19 करोड रुपए की एफडी निजी बैंक में ट्रांसफर करने का मामला
सुनील कुमार गुप्ता और राकेश सिंह राजपूत के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी लिखा पत्र
लखनऊ - 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात।
घर के नौकर ने ही मासूम बच्ची को बनाया शिकार।
आरोपी बच्ची से दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया।
33 वर्षीय राजू कुशवाह उर्फ़ राहुल को पुलिस ने अरेस्ट किया।
परिजनों ने आरोपी को बिजनौर पुलिस को सौंपा।
परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा।
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म।।
श्योपुर- नरवाई में लगी आग
खेत के बगल में बनी झोपड़ी आई चपेट में
आग की चपेट में आने से बाल-बाल बची फसल
ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग
आवदा थाना के राड़ेप गांव की घटना
चिरमिरी- बीजेपी लोस प्रत्याशी सरोज पांडेय का बयान
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अपनी चिंता करें बेहतर होगा
मेरी चिंता करने के लिए मेरी पार्टी है: सरोज पांडेय
कोई मिट्टी से सोना बनाता है कोई आलू से सोना बनाता है
राहुल गांधी की संगति से उनके पार्टी के नेता ऐसा बयान देते हैं
महासमुंद-
छग कबीर पंथ के प्रमुख संत देवकर साहेब बीजेपी में शामिल
अपने सैकड़ों शिष्यों के साथ बीजेपी में हुए शामिल
CM विष्णुदेव साय ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
PM मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर प्रवेश किये
लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन रैली में पहुंचे है CM
रायपुर नक्सलियों से मुठभेड़ पर 10 नक्सलियों की मौत पर सीएम विष्णु देव साय का बयान
जब से हमारी सरकार आई है तब से नक्सलवाद से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं
लगातार हमने सुरक्षा केंद्र खोल रहे हैं
नए सुरक्षा केंद्र को हम विकास कैंप कहते हैं
विकास कैंप के माध्यम से जो संवेदनशील एरिया है वहां राशन पहुंचना है
सुविधाओं को पहुंचाने का काम करते हैं
इसके लिए "नियाद नेल्ला नार" योजना शुरू किया है
जिसके माध्यम से हर एक जगह पर सुविधा पहुंचाना चाहते है
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अपने बयान पर दी सफाई
महंत ने PM मोदी के साथ फोटो जारी कर दी सफाई
मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है
छग की संस्कृति को नहीं समझने वाले गलत प्रचार कर रहे हैं
जिम्मेदारी देने को छत्तीसगढ़ी में "मुड़फोड़ना" ही कहते हैं
मुझे संसदीय परंपरा का पूर्ण ज्ञान है: महंत
बलौदाबाजार- हनी ट्रैपिंग सेक्स रैकेट मामले में खुलासा
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीते दिनों 1 आरोपी को भी किया था गिरफ्तार
आरोपी सेक्स रैकेट में फंसाने करते थे पैसे की मांग
मामले में 4 आरोपी अब भी फरार
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। तो वहीं दलबदल की राजनीति भी साफतौर से देखी जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। तो वहीं कई जगहों पर कांग्रेस को झटके पर झटका भी लगता जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। बॉक्सर विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो चुके है। बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा में भी विजेंद्र सिंह शामिल हुए थे। भाजपा मुख्यालय पहुंचकर विजेंद्र सिंह ने सदस्यता ग्रहण की
सुना है कुछ लोग वायनाड में चुनाव का पर्चा भर रहे हैं..
औऱ आंतकी संगठनों से मदद मांग रहे है..
यह वह लोग हैं जिन्होंने भारत की संसद में विरोध किया था.
धारा 370 हटाई जा रही थी तब सुरक्षा बलों से प्रमाण मांगा..
इंडी ऐसा गठबंधन है जो यह नहीं जानता की 2024 में क्या करना है हम तो 2047 में क्या करना है तक जानते हैं..
कांग्रेस पार्टी आग लगाने का काम ही करती आई है...देश मे जितने भी दंगे हुए हैं, वे कांग्रेस के शासन में हुए हैं...कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती है इसलिए SDPI जैसी पार्टी कांग्रेस का समर्थन कर रही है: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, हुबली
रायपुर ब्रेकिंग ,
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के विवादित बयान का मामला ,
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत,
बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में निर्वाचन कार्यालय पहुंचा प्रतिनिधि मंडल ,
संजय श्रीवास्तव ने कहा यह मामला हेड स्पीच के तहत आता है ,
हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए इस बयान का जवाब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता , नेता और जनता देगी ,
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के "भूपेश है तो भरोसा" के नारे की हालत यह है कि ना तो कांग्रेस के लोगों को भूपेश पर भरोसा है और ना ही भूपेश को कांग्रेस के लोगों पर ....
कांग्रेस की हार का संकेत
हमारे प्रदेश अध्यक्ष के सामने कांग्रेस ने लड़ने से इंकार कर दिया है...
हार के डर से भागने की फितरत हो गई है कांग्रेस की अमेठी वालों से पूछो...
आज वीडी भैया आपको जीत की अग्रिम बधाई..
जिसके पक्ष में सत्य धर्म लोकतंत्र हो जीत उसकी पक्की है...
जबलपुर- बुक शॉप्स पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम का छापा
निजी स्कूलों की सांठगांठ से ऊंची दर पर किताबें, यूनिफॉर्म बेचने की जांच
जांच टीमों में एसडीएम,जीएसटी विभाग, नापतौल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल
नॉद्रा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक हाउस में भी छापामार कार्यवाई
बुक शॉप में मिली निजी स्कूलों द्वारा भेजी गईं बुक लिस्ट
एसडीएम आरएस मरावी ने जताई मिली भगत की आशंका
कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपने के बाद संबंधित स्कूल्स और बुक शॉप्स पर होगी वैधानिक कार्यवाई।
दुर्ग
रंगदारी दिखाकर लूट का मामला आया सामने
चाय ठेला वाले से जलूटे 51 हजार रुपये
3 बदमाश युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
गल्ले के रुपये छीने, मोबाइल छीनकर ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए रुपये
मारपीट कर शिकयत करने पर जान से मारने की दी धमकी
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
मोहन नगर थाने क्षेत्र का मामला
मनेन्द्रगढ़
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी का बयान
कांग्रेस के लोकसभा की 11 सीट जीतने के दावे पर कहा
मैं भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं से शर्त लगाने को तैयार हूं
1 भी सीट नही जीतेगी कांग्रेस
यहां रिमोट कंट्रोल की नही विष्णुदेव साय की सरकार है
महासमुंद
भाजपा की सभा में BJP अध्यक्ष किरण देव ने कहा
कांग्रेस के हारे विधायक दूसरे क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे है
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान निंदनीय है
कांग्रेस नेता मोदी जी पर हर समय आपत्तिजनक बयान देते है
मोदी का पैर आस्ट्रेलिया के PM छूते है
राजनांदगांव
निर्वाचन कार्यालय में नामांकन फार्म लेने लगी भीड़
पहले घंटे में लगभग 40 फार्म खरीदे गए
भूपेश बघेल ने दिया था बयान
375 से ज्यादा नामांकन होने पर बैलेट पेपर मतदान
फार्म खरीदने को भूपेश बघेल के बयान से जोड़कर देखा जा रहा
4 अप्रैल फार्म दाखिल करने की अंतिम तारीख
मुरैना -
जिले में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
100 से ज्यादा कांग्रेसियों ने ज्वाइन की बीजेपी
जौरा कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष ने भी ज्वाइन की बीजेपी
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
bana rhi
केरल: वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
पन्ना.....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दाखिल करेंगे नामांकन फॉर्म...
नामांकन से पहले छत्रसाल स्टूडियम नजरबाग में करेंगे जनसभा...
खजुराहो लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के तौर दाखिल करेंगे नामांकन..
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद..
नामांकन से पहले होगा रोड शो औऱ जनसभा...
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेगी जनसभा को संबोधित....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी करेंगे जनसभा को संबोधित...
रायपुर ब्रेकिंग
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने पीएम का सर फोड़ने वाले बयान पर भाजपा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ने किया पलटवार
कहा मैं भी मोदी का परिवार मुझे भी लाठी मारो ,
पहला डंडा भाजपा कार्यकर्ताओं को मार कर देखो ,
हम है मोदी और अगर हिम्मत है तो भाजपा कार्यकर्ताओं पर डंडा चलाओ,
जिस शब्दों का प्रयोग कांग्रेस के नेता कर रहे हैं,जनता ने उन्हें पहले भी सजा दी है
कोई मौत का सौदागर बोले या चौकीदार शब्द का प्रयोग करे ,जनता जवाब देगी
2024 चुनाव में छग की जनता भी अपने नेता को अपमानित करने का बदला लेगी ,
तमाचे के रूप में 11 की 11 कमल खिला कर देगी,
श्रीनगर: AAP नेता संजय सिंह की ज़मानत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही ED के केस पर सवाल उठाए थे... आमतौर पर AAP कहती है कि इस मामले में खास दम नहीं है, अदालत से हम यही उम्मीद करते हैं कि जहां भी राजनीतिक लाभ के लिए इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है वहां पर अपना फैसला इस प्रकार इस्तेमाल करें कि एजेंसियों का ग़लत इस्तेमाल न हो। जहां धांधली हुई है वहां सज़ा मिलनी चाहिए लेकिन जहां राजनीतिक लाभ के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है वहां अदालत से उम्मीद है कि लोगों को इंसाफ मिलेगा।"
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्रियों के दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का बयान ,
कहा कि मोदी जी जन जन के नायक है , विश्व के लोकप्रिय नेताओं में से है
8 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भानपुरी में PM मोदी की होगी सभा ,
कार्यकर्ताओं में उत्साह है ,विकास की नई गाथा लिखी है देश में,सभी में भारी उत्साह है
6 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे ,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है ,
कोरबा
महिलाओं के सवालों से घिरी कोरबा सांसद
ज्योत्सना महंत मीटिंग लेकर कर रही थी प्रचार
ज्योत्सना महंत का महिला ने किया विरोध
महिलाओं ने कहा 5 साल में नहीं देखा आपको
हरदा
2 लोगों की हत्या से फैली सनसनी
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रन्हाई रोड पर वारदात
एक शव देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया गया
आज सुबह फिर मिला एक और शव
एक युवक की पहचान भैरुन्दा के शाहिद शाह के रुप में हुई
दूसरा युवक खंडवा जिले के मुंदी का शैतान सिंह कोरकू
घटनास्थल पर एसपी अभिनव चौकसे पहुंचे
डंडो से पीटपीट कर की गई हत्या
घटनास्थल के पास से खून से सना डंडा मिला
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
मोदी को लाठी मारने वाला बयान की भर्त्सना करता हूं
पहले भी मौत का सौदागर, चोर कहा गया
उसका खामियाजा है विपक्ष की पार्टी बनने लायक नही बची
मैं भी मोदी का परिवार हूं
पहली लाठी मुझे मारो
इस बार एक भी सीट नहीं मिलेगी
मोदी को लाठी से करने वाले बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी नीति नवीन का बयान
मोदी के परिवार का मैं भी सदस्य
सबसे पहले लाठी मुझे मारो
मोदी को जब भी कांग्रेस ने गाली दी
मोदी ने उसे गहनों की तरह स्वीकार किया
उज्जैन- अपडेट
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे महाकाल मंदिर
पत्नी और पुत्र के साथ पहुंचे महाकाल मंदिर
जेपी नड्डा ने परिवार के साथ की बाबा महाकाल की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद
मध्य प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह भी मौजूद
रायपुर
चरणदास महंत के विवादित बयान का मामला
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से करेगा शिकायत
बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में करेगा शिकायत
दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचकर करेगा शिकायत
FIR दर्ज कराने की भी तैयारी
जबलपुर- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की मानहानि करने का मामला
पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमानती वारेंट जारी
BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ भी जमानती वारेंट
MP MLA कोर्ट ने व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए जारी किया जमानती वॉरेंट
कोर्ट ने पूर्व सीएम शिवराज,VD शर्मा,भूपेंद्र सिंह को 7 मई को पेश होने का दिया आदेश
हाज़िरी माफी के लिए नेताओं द्वारा अंडरटेकिंग ना दिए जाने को अदालत में माना कोर्ट का अपमान
शिवराज के वकील द्वारा दिए गए 7 जून को उपस्थिति के आवेदन को कोर्ट ने किया ख़ारिज
विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा ने जारी किया आदेश
आदेश में न्यायालय ने की महत्वपूर्ण टिप्पणियां
वरिष्ठ नेताओं से कोर्ट के प्रति सम्मान दिखाने की थी ज्यादा अपेक्षा।
MP MLA कोर्ट ने 7 मई को तय की अगली सुनवाई।
उज्जैन
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी साथ में मौजूद
इंदौर : अतिक्रमण की कारवाई के दौरान नगर निगम की टीम से विवाद करने वालो पर केस दर्ज़
मालवा मिल चौराहे के समीप अतिक्रमण हटाने पहुंची थी निगम की टीम
3 युवकों और 5 महिलाओं पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का किया गया केस दर्ज
निगम कर्मचारि की शिकायत पर किया गया केस दर्ज
मंगलवार शाम को अतिक्रमण हटाने गई टीम से किया गया था विवाद
बैतूल
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने भरा नामंकन
जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर दाखिल किया नामंकन
पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, जीतू पटवारी, विवेक तनखा रहे मौजूद
रायपुर ब्रेकिंग ,
नेता प्रतिपक्ष चरंदास महंत के प्रधानमंत्री को लेकर दिए विवादित बयान का मामला ,
डिप्टी सीएम अरुण साव ने चरणदास महंत पर साधा निशाना ,
X पर पोस्ट कर लिखा- पृथ्वी के 7 महाद्वीप, 193 देश, 300 से अधिक अंतराष्ट्रीय फोरम भारत के जिस प्रधानमंत्री को विश्व का शिखर राजनेता मानते हैं,
छत्तीसगढ़ की धरती से उनका सिर फोड़ने को प्रोत्साहित करना निकृष्ट मानसिकता का परिचायक है,
छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान है,
बैतूल
करंट लगने से युवक की मौत
इमली तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था युवक
11 केवी लाइन की चपेट में आने से हुई मौत
पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
उज्जैन
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उज्जैन
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव साथ में रहेंगे मौजूद
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उज्जैन में 45 मिनट रहेंगे मौजूद
जेपी नड्डा महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद राजस्थान होंगे रवाना
अंबिकापुर-
2 नाबालिग लड़कियों का अपहरण
वर्ग विशेष के 2 युवकों ने किया अपहरण
आरोपियों को रांची से किया गया गिरफ्तार
नाबालिक लड़किया भी की गई बरामद
स्कूल जाते समय नाबालिकों का किया अपहरण
आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन
भारी संख्या में पुलिस बल किया गया तैनात
रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र का मामला
ग्वालियर
लोकल फंड एवं एजी ऑफिस में लगी आग,
महाराज बाड़े पर मौजूद है ऑफिस,
दस्तावेजों में आग लगी है,
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
इंदौर : राऊ तेजाजी नगर बायपास पर बड़ा हादसा
बाइक सवार पति पत्नी और बेटी को मारी ट्रक ने पीछे से टक्कर
आज सुबह हुआ सड़क हादसा,
हादसे में मां छाया, बेटी दिव्यांशी की मौके पर मौत
महिला के पति करण सिंह गंभीर घायल
मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया
घायल का आईसीयू में चल रहा इलाज
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की घटना
छतरपुर-
कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों के चालान काटे गए
ट्रैफिक पुलिस ने काटे कचारियों के चालान
बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई
कुछ कर्मचारी नाराज हुए तो कुछ ने खुशी से कटवाए चालान
छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
सुबह से ही कलेक्टरेट के गेट पर तैनात थी ट्रैफिक पुलिस
भोपाल
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप...
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह का बयान...
देशभर में बीजेपी ने फैलाया भ्रष्टाचार...
इन्होंने, सीमाओं की जमीनें चीन और दूसरे देशों ने कब्जा ली हैं...
मैं खुद रक्षा राज्यमंत्री था और इस बात भलीभांति जनता हूं...
बचे हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पर बोले जितेंद्र सिंह...
आज शाम तक जारी किए जा सकते हैं उम्मीदवारों के नाम...
बीजेपी के आरोप पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि...
जो लोग बीजेपी में जा रहे हैं, वो डर और दवाब में जा रहे है, वो लोग बहुत कमजोर हैं...
जो मजबूत लोग हैं, वो अब भी कांग्रेस के साथ ही खड़े हुए हैं...
121 - जितेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी, एमपी कांग्रेस..
राजिम
आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव
भीषण गर्मी के चलते किया गया बदलाव
सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित होंगे आंगनबाड़ी केंद्र
सूरजपुर
घर के बाड़ी में रखी लकड़ी में लगी भीषण आग
50 हजार से ज्यादा की लकड़ी जलकर खाक
आग लगने का कारण अज्ञात
फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद
कोतवाली थाना क्षेत्र के महंगावा की घटना
पन्ना.....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दाखिल करेंगे नामांकन फॉर्म...
खजुराहो लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के तौर दाखिल करेंगे नामांकन..
आज दोपहर में दाखिल करेंगे नामांकन फॉर्म...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद..
नामांकन से पहले होगा रोड शो औऱ जनसभा...
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेगी जनसभा को संबोधित....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी करेंगे जनसभा को संबोधित...
लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह भी रहेंगे जनसभा में मौजूद..
छत्रसाल स्टूडियम नजरबाग में होगी जनसभा...
भोपाल
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का बयान...
ये चुनाव सामान्य चुनाव नही है, ये प्रजातंत्र और जनतंत्र को बचाने का चुनाव है...
29 में अगला चुनाव कांग्रेस मुक्त भारत जैसा चुनाव होगा, ये अब जनता को सोचना है...
जैसे इमरजेंसी के बाद लोकतंत्र को रिस्टोर किया था, अब यहां भी रिस्टोर कैसे करना है...
ईवीएम को लेकर बोले राज्यसभा सांसद विवेक तनख़ा...
दुनिया में किसी भी देश में ईवीएम से चुनाव नही होते...
भारत में ये उपयोग क्यों हो रहा है, क्या किसी को इससे फायदा हो रहा है...
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर बोले तनख़ा...
जेल में भी वो ही डाल रहे हैं, और पे रोल भी वही दे रहे हैं...
यही तो हम किस्सा बंद करना चाहते हैं...
121 - विवेक तनख़ा, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस...
जबलपुर- शहर के 18 निजी स्कूलों पर जिला प्रशासन की कार्यवाई
विशेष दुकान से किताबें, यूनिफॉर्म खरीदवाने और बेतहाशा फीस बढ़ाने पर कार्यवाई
मप्र निजी स्कूल विनियामक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
कलेक्टर ने जांच के लिए गठित की कमेटी
दोषी पाए जाने पर स्कूलों पर लगेगा 2 लाख रु का जुर्माना
दोषी स्कूलों की मान्यता रद्द करने की भी हो सकती है कार्यवाही।
रायपुर-
आरोपी सूरज चौखानी की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले के गिरफ्तार है आरोपी सूरज चौखानी
रायपुर स्थित स्पेशल कोर्ट में लगी है जमानत याचिका
सूरज चौखानी पर पैसे विदेश भेजने का आरोप
ऐप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर पैसे विदेश भेजने का आरोप
सूरज चौखानी को कोलकाता से किया था गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजू बिस्ता ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा की।
#WATCH पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजू बिस्ता ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा की।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jinDvC9HHX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
तमिलनाडु: AIADMK के तिरुचिरापल्ली लोकसभा उम्मीदवार पी. करुप्पैया ने श्री सैंडल मरियम्मन मंदिर में पूजा की और अपना चुनाव अभियान शुरू किया। पूर्व मंत्री विजयभास्कर भी करुप्पैया के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे।
#WATCH तमिलनाडु: AIADMK के तिरुचिरापल्ली लोकसभा उम्मीदवार पी. करुप्पैया ने श्री सैंडल मरियम्मन मंदिर में पूजा की और अपना चुनाव अभियान शुरू किया।
पूर्व मंत्री विजयभास्कर भी करुप्पैया के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FLL4FdEV4T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
दिल्ली: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "लंच से पहले सुप्रीट कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने ED को चेतावनी दी और कहा कि अगर इस जमानत का विरोध करोगे तो हम इसमें फैसला लिखेंगे। फैक्ट्स आपके विरोध में है, संजय सिंह के खिलाफ आपने कोई सबूत नहीं दिया है...ED अगर जमानत का विरोध करती और कोर्ट जमानत देती तो ये पूरा केस हवा में उड़ जाता और पूरा केस खत्म हो जाता। इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए और केस को चलाए रखने के लिए ED ने सरेंडर कर दिया।"
#WATCH दिल्ली: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "लंच से पहले सुप्रीट कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने ED को चेतावनी दी और कहा कि अगर इस जमानत का विरोध करोगे तो हम इसमें फैसला लिखेंगे। फैक्ट्स आपके विरोध में है, संजय सिंह के खिलाफ आपने कोई सबूत नहीं दिया है...ED अगर जमानत का विरोध करती… pic.twitter.com/ndUFQOPdQt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर दक्षिण में रोड शो किया। नागपुर से मौजूदा सांसद को भाजपा ने एक बार फिर यहां से मैदान में उतारा है।
#WATCH महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर दक्षिण में रोड शो किया।
नागपुर से मौजूदा सांसद को भाजपा ने एक बार फिर यहां से मैदान में उतारा है।
(वीडियो सोर्स: नितिन गडकरी का सोशल मीडिया) pic.twitter.com/yAJLPq25zr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
दतिया
टोल प्लाजा पर रात को अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
फायरिंग से टोल प्लाजा में मची भगदड़
फायरिंग से डर कर भागे कर्मचारी
दो कर्मचारी खेत में बने कुएं में गिरे
सुबह कर्मचारियों की कुएं में मिली लाश
चिरूला थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
दतिया झांसी रोड के टोल प्लाजा का मामला
केशकाल
पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर
हादसे में एक की मौके पर मौत, 2 गंभीर घायल
पुलिस ने पिकअप चालक को किया गिरफ्तार
विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में लिहागांव के पास हुआ हादसा
जबलपुर: राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "राहुल गांधी की बात पर भरोसा कौन करता है? राहुल गांधी की बातों में तथ्य और गंभीरता नहीं होती है। उनकी खुद की पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती..."
#WATCH जबलपुर: राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "राहुल गांधी की बात पर भरोसा कौन करता है? राहुल गांधी की बातों में तथ्य और गंभीरता नहीं होती है। उनकी खुद की पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती..." pic.twitter.com/MD5qXUgFwc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
महासमुंद-
जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने कांग्रेस के सभी पदों दिया इस्तीफा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा इस्तीफा
संगठन में महिलाओं के सम्मान को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप
पार्टी में सम्मान की जगह अपमान मिलने से दुखी होकर दिया इस्तीफा
कांग्रेस की महिला आयोग सदस्य अनिता रावटे : सूत्र
जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल भाजपा में हो सकते है शामिल : सूत्र
जबलपुर@नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी का बयान
राहुल गांधी को न समझ वाली बातें नहीं करना चाहिए
जिस तरीक़े से देश की जनता मोदी जी के साथ इसलिए राहुल गांधी के मन में आग लग रही है
देश की जनता भाजपा के साथ खड़ी है इसलिए उनको देश जलता हुआ दिख रहा है
देश में प्रगति और विकास हो रहा और राहुल गांधी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहे हैं
इंदौर : नारकोटिक्स कैंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपी से 675 ग्राम चरस हुई बरामद
हिमाचल प्रदेश से महाराष्ट्र भेजी जा रही थी चरस
मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर हुई तस्कर की गिरफ्तारी
देवास नाका टोल टैक्स के पास से आरोपी को पकड़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 लाख 70 हज़ार रुपए की बताई जा रही चरस
इंदौर
डीएवीवी कुलपति ने महापौर को लिखा पत्र
कुलपति रेणु जैन ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लिखा पत्र
कल डीएवीवी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर हुए हादसे के बाद लिखा पत्र
पत्र में मुख्य द्वार के बाहर गति अवरोधक, फूट ओवर ब्रिज और सिग्नल लगाने की उठाई मांग
कल मुख्य द्वार पर सिटी बस से गिरी थी तीन छात्राएं
एक छात्र के हाथ पर से गुजरी सिटी बस, हालत गंभीर
दो अन्य छात्रों का भी इलाज जारी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मामले में जल्द से जल्द उचित काम करने का दिया आश्वासन
बीजापुर मुठभेड़ अपडेट-
मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद
कोरचोली के जंगल में हुई थी पुलिस-नक्सली मुठभेड़
कल देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव हुए थे बरामद
आज सुबह सर्चिंग के बाद 3 नक्सलियों के शव बरामद
2 महिला समेत 11 पुरुष नक्सलियों का शव बरामद
मंगलवार को करीब 8 घंटे चली थी मुठभेड़
DRG, CRPF, कोबरा और बस्तर बटालियन से हुई थी मुठभेड़
जवानों के साथ नक्सलियों की दिनभर चली थी मुठभेड़
कवर्धा
कल बालाघाट मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सली
भोरमदेव एरिया कमेटी की कमांडर साजन्ति उर्फ क्रांति भी शामिल
साल 2016 से भोरमदेव-कान्हा डिवीजन में थी सक्रिय
जिले के रेंगाखार से 25 किमी दूर लांजी के जंगल में हुई थी मुठभेड़
SP डॉ अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि
तिहाड़ जेल अधिकारियों को अभी तक आप सांसद संजय सिंह का जमानत आदेश नहीं मिला है। जमानत की शर्तों के साथ कोर्ट में आदेश तैयार किया जाएगा, जिसके बाद आदेश को जेल भेजा जाएगा: तिहाड़ सूत्र सुप्रीम कोर्ट ने कल उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जमानत दे दी।
तिहाड़ जेल अधिकारियों को अभी तक आप सांसद संजय सिंह का जमानत आदेश नहीं मिला है। जमानत की शर्तों के साथ कोर्ट में आदेश तैयार किया जाएगा, जिसके बाद आदेश को जेल भेजा जाएगा: तिहाड़ सूत्र
सुप्रीम कोर्ट ने कल उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जमानत दे दी।
(फ़ाइल तस्वीर) pic.twitter.com/aZm37VUxot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
सूरजपुर
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
3148 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई
चालकों से 10 लाख 5 हजार 200 रुपए वसूल किया गया
दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने बताया, "कल हमने संजय सिंह को अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती कराया था जहां हमें पता चला कि उन्हें बेल मिल गई है। आज वे करीब 12 बजे डिस्चार्ज होंगे उसके बाद वे तिहाड़ जाएंगे। वहां से फिर वे रिलिज होंगे उसके बाद हम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे और भगवान का शुक्रिया करेंगे....जबतक मेरे तीनों भाई(अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन) बाहर नहीं आते तबतक हमारे घर में कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा।"
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने बताया, "कल हमने संजय सिंह को अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती कराया था जहां हमें पता चला कि उन्हें बेल मिल गई है। आज वे करीब 12 बजे डिस्चार्ज होंगे उसके बाद वे तिहाड़ जाएंगे। वहां से फिर वे रिलिज होंगे उसके बाद हम… pic.twitter.com/7sDNDvZyjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
दिल्ली: पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, "अगर इतिहास की ओर देखें तो विदेश नीति की समस्याओं को कांग्रेस के ज़माने से ट्रेस किया जा सकता है, यह या तो प्रधानमंत्री(पूर्व) नेहरू के समय से या फिर प्रधानमंत्री(पूर्व) इंदिरा गांधी के समय से आती हैं। चीन की समस्याओं की बात करें तो यह भी नेहरू की समयकाल से आ रही हैं... आखिरकार आपने लद्दाख का इतना हिस्सा चीन को कैसे दिया? अभी के समय में आप अगर प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान की विदेश नीति देखें, जो घटनाएं 2020 में हुई हैं, हमने इन्हें एक इंच भी नहीं दी है... डोकलाम के विषय में भी हम बिल्कुल पीछे नहीं हटे थे, इसका नतीजा था कि उन्होंने और जगह लेने की कोशिश नहीं की। जब हमारे क्षेत्रीय अखंडता का सवाल होता है तो इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री की दृढ़ नीति रही है जिससे हम पीछे नहीं हटेंगे। इतिहास में हुई समस्याओं को हम देख सकते हैं कि हम इन्हें किस प्रकार सुधार सकें।"
#WATCH दिल्ली: पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, "अगर इतिहास की ओर देखें तो विदेश नीति की समस्याओं को कांग्रेस के ज़माने से ट्रेस किया जा सकता है, यह या तो प्रधानमंत्री(पूर्व) नेहरू के समय से या फिर प्रधानमंत्री(पूर्व) इंदिरा गांधी के समय से आती हैं। चीन की समस्याओं की… pic.twitter.com/AiTKrcXU5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एक कार शोरूम में आज सुबह आग लग गई। CFO राहुल कुमार ने बताया, "सुबह करीब 5:28 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई थी की फोर्ड कार के शोरूम में आग लगी है। तत्काल हमारी 4 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।"
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एक कार शोरूम में आज सुबह आग लग गई।
CFO राहुल कुमार ने बताया, "सुबह करीब 5:28 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई थी की फोर्ड कार के शोरूम में आग लगी है। तत्काल हमारी 4 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की… pic.twitter.com/dB1HC1dqPF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
भिलाई
कलेक्टर ने की सीएचसी में सरप्राइज चेकिंग
ड्यूटी से गायब मिला पूरा स्टाफ
6 डॉक्टर सहित 21 हेल्थ वर्करों का कटेगा वेतन
रिसाली और उतई सीएचसी का मामला
ग्वालियर
ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस करने में खुलासा,
खनन माफिया के इशारे पर 25 दिन से ट्रेस हो रही थी लोकेशन,
व्हाटास्प ग्रुप से जुड़े ग्वालियर, भिंड और मुरैना के 20 लोगों के खनन माफिया के देता था आईपीएस की लोकेशन
श्योपुर-
युवती का मंदिर के पुजारी ने किया अपहरण
नशीला प्रसाद देकर पुजारी ने किया अपहरण
मंदिर में दीपक जलाने गई थी युवती
युवती के परिजन ने एसपी से की शिकायत
पुलिस पुजारी और युवती की तलाश में जुटी
कोतवाली थाना क्षेत्र के नकछा बालाजी मंदिर की घटना
बिलासपुर
अवैध कबाड़ पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तीन कबाड़ियों को किया गिरफ्तार
लोहे का कबाड़, ट्रक सहित 33 लाख से ज्यादा का माल जब्त
सिरगिट्टी और चकरभाटा पुलिस की कार्रवाई