Azamgarh ki Looteri Dulhanफेसबुक पर प्यार, फिर शादी.. फेरे होते ही दुल्‍हन ने दिखाए ऐसे तेवर की सिर पीटने लगा दूल्हा, अब लगा रहा पुलिस से गुहार |

फेसबुक पर प्यार, फिर शादी.. फेरे होते ही दुल्‍हन ने दिखाए ऐसे तेवर की सिर पीटने लगा दूल्हा, अब लगा रहा पुलिस से गुहार

Azamgarh ki Looteri Dulhan: फेसबुक पर प्यार, फिर शादी.. फेरे होते ही दुल्‍हन ने दिखाए ऐसे तेवर की सिर पीटने लगा दूल्हा, अब लगा रहा पुलिस से गुहार

Edited By :  
Modified Date: October 23, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: October 23, 2024 1:59 pm IST

Azamgarh ki Looteri Dulhan: आजमगढ़। सोशल मीडिया पर इन दिनों दूल्हा-दुल्हन वाली खरबे ज्यादातर वायरल होने लगी है। कभी शादी के बाद दुल्हन के फरार होने तो कभी दूल्हे को साली से प्यार होने तक के किस्से खूब सुनने को मिल रहे हैं। वहीं, इन दिनों अब लुटेरी दुल्हन के किस्से भी लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के आजमगढ़ से सामने आया है, जहां युवक ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि, जिससे वो प्यार कर शादी करेगा वो उसे धोखा देकर इस तरह फरार हो जाएगी।

Read More: Women’s Undergarments Chor: अजब-गजब.. महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करने का शौक रखता है ये चोर, CCTV देख उड़े लोगों के होश 

लुटेरी दुल्हन का शिकार होने वाला युवक आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। युवक ने पुलिस को बताया कि लड़की से उसकी पहली मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। वह लड़की बातों से प्रभावित हुआ और देखते ही देखते प्रेम जाल में फंस गया। दोनों के बीच लगातार बातें होती रहीं और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। गोरखपुर की लड़की और आजमगढ़ के इस लड़के की शादी हो गई। लेकिन, सात फेरे होते ही अपनी दुल्‍हन का नया रूप दूल्‍हे को देखने को मिला।

Read More: Pani Se Nikli Aag: बोर खनन के दौरान पानी के साथ निकली ज्वलनशील गैस, धधकने लगी आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Azamgarh ki Looteri Dulhan: बता दें युवक ने उस लड़की के साथ पिछले साल (2023) दिसम्‍बर में ही सात फेरे लिए थे, लेकिन फेरे होते ही नई नवेली दुल्‍हनिया ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्‍नी उससे रोज झगड़े करने लगी। फिर एक दिन पूरे परिवार के जेवर लेकर फरार हो गई। लुटेरी दुल्हन के साथ उसके पिता और भाई ने भी सजिश की थी। दूल्‍हा, अपने पूरे परिवार के साथ अब पुलिस से गुहार लगा रहा है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers