फिल्म: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी की शूटिंग 90% हुई पूरी, दिसम्बर 2022 में होगी रिलीज |90 percent shooting of Akshay & Emraan  Hashmi's film selfie completed

फिल्म: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी की शूटिंग 90% हुई पूरी, दिसम्बर 2022 में होगी रिलीज

90 percent shooting of Akshay & Emraan  Hashmi's film selfie completed धर्मा प्रोडक्सन और राज मेंहता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सेल्फी की शूटिंग 90 पर्सेंट हो चुकी है

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2022 / 11:43 PM IST
,
Published Date: July 3, 2022 3:24 pm IST

मुंबई: 90 percent shooting of Akshay & Emraan  Hashmi’s film selfie completed धर्मा प्रोडक्सन और राज मेंहता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सेल्फी की शूटिंग 90 पर्सेंट हो चुकी है। । 10 परसेंट बची शूटिंग आने वाले महीनों में शूट करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म की पूरी शूटिंग भोपाल में हुई है। डारेक्टर राज मेंहता नें बताया कि यह कहानी भोपाल में बेस्ड है। इसे वहां की  गर्मी में शूट किया गया है। शूट के दौरान गर्मी में हालात बहुत खराब हो जाती थी। इसके बावजूद वहां शूट करने में बहुत मजा आया। अक्षय कुमार के साथ दोबारा काम करने का एक्सपीरिएंस अमेजिंग था। फिल्म में कहानी के बारे में पूछने पर राज मेंहता ने बताया कि,

Read More: चलन से बाहर हो जाएगा 500 रुपए का नोट? RBI ने कही ये बड़ी बात, बैंकों को भी दिया ये निर्देश

सब्जेक्ट के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इसकी पूरी शूटिंग भोपाल में हुई है, बाकी का भाग भी वही शूट होना है।क्योंकि इसमें इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की जोड़ी है तो आप कह सकते है कि, मूवी इंट्रस्टिंग होने वाली है। इमरान के बारे में मुझे नहीं पता था कि, वे इतने चिल्ड आउट एक्टर हैं। वे इतना सोचते नहीं, सीधे आकर सीन कर जाते हैं। इनके अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरुचा हमारे साथ थीं। अभी जुग जुग जियो के साथ थोड़ा व्यस्त था। लेकिन अब उसकी एडिटिंग वगैरह शुरू करूंगा। यह फिल्म जैसे सोचा था, वैसे बन रही है। गाना शूट करने के लिए फिगर आउट कर रहे हैं। यह शायद मुंबई में होगा। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडिओ में अक्षय गिटार बजाते देखे जा सकते है।

Read More: IAS टीना डाबी पति के साथ गोवा में कर रही एंज्वॉय, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

फिलहाल अक्षय की नई फिल्म रक्षा बंधन रिलीज होने के लिए तैयार है। जी स्टूडियो प्रोडक्सन और आनन्द एल राय के निर्देशन की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमा घरो में दस्तक देगी। बहन भाई के अटूट रिस्ते कि अनोखी कहानी रक्षा बंधन बजट फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार, भूमी पांडरेकर मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर लोगो को खूब भा रहा है।

Read More: कल से 15 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

 
Flowers