7th Pay Commission Government DA News: केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर महंगाई भत्ते में इजाफा करेगी। कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। 7th Pay Commission के तहत अभी सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 31 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है।
पढ़ें- मौसम हुआ सर्द.. और बढ़ेगी ठंड.. उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला रहेगा जारी
लेकिन, जनवरी 2022 में एक बार फिर 3% DA बढ़ने के आसार हैं। अब केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक-पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।
पढ़ें- 2 घंटे में आएगा ओमिक्रॉन टेस्टिंग का रिजल्ट.. नहीं करना होगा 4 दिन इंतजार.. ICMR ने बनाई RT-PCR किट
साल 2021 में DA में कुल 14 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया। इससे पहले 18 महीने के लिए डीए को फ्रीज रखा गया था। पहले 11 फीसदी और फिर 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान हुआ। इस तरह अब तक 14 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ चुका है। DA सिर्फ बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट होता है। अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 14 फीसदी के हिसाब से हर महीने में उसके 2800 रुपए बढ़े होंगे।
अभी 3 फीसदी और बढ़ना है DA
जनवरी 2022 का महंगाई भत्ते अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन, जुलाई से दिसंबर 2021 के AICPI आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा। अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं उससे 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने का आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो जनवरी में एक बार फिर 3 फीसदी का इजाफा होगा और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 3 फीसदी बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा।
अगर किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी फिलहाल 31550 रुपए है। अगर इस पर कैलकुलेशन करें तो
बेसिक सैलरी – 31550 रुपए
कुल महंगाई भत्ता – 31%- 9780 रुपए हर महीने
3% महंगाई भत्ता बढ़ने पर- 947 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे।
सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 1,17,360 रुपए (कुल 31 फीसदी)
सालाना महंगाई भत्ते में इजाफा- 11364 रुपए (3 फीसदी बढ़ने पर)
सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 1,28,724 रुपए (कुल 34 फीसदी)
नोट: ये कैलकुलेशन सिर्फ मोटे तौर पर अनुमान के आधार पर की गई है।
होटल में लड़की के साथ सेक्स.. यौन वर्धक दवाई का…
4 hours ago