7th Pay Commission state government also increased the DA

7th Pay Commission : केंद्र की तरह इन राज्य सरकारों ने भी बढ़ाया कर्मचारियों का DA, जुलाई से लागू होगी बढ़ी हुई दर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: July 26, 2021 2:16 pm IST

7th Pay Commission update for Govt Employees: केंद्र सरकार ने लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोत्तरी की है। कर्मचारियों को 17 फीसदी की जगह अब 28 फीसदी डीए दिया जाएगा। इस संबंध में वित्त मंत्रालय की ओर से ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान में महिलाओं, बच्चों के मरने की संख्या में बढ़ोतरी…

7th Pay Commission update for Govt Employees: केंद्र की तर्ज पर ही राजस्थान और हरियाणा की सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया। डीए की बढ़ी हुई दर 1 जुलाई 2021 लागू होगी। केंद्र के बाद राजस्थान सरकार ने सबसे पहले डीए बढ़ाया और फिर इसके बाद हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया। यहां भी कर्मचारियों को डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया और बढ़ी हुई दरों को एक जुलाई, 2021 लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें:गंगा नदी में नहाने गए दो युवकों के डूबने की…

वहीं कोविड महामारी के प्रतिकूल प्रभावों के बावजूद, कर्नाटक सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 11 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने की तैयारी में है। राज्य ने अक्टूबर 2019 में 4.7 प्रतिशत डीए वृद्धि की घोषणा की थी, पर 2020 में कोविड-19 संकट ने सरकार के इस फैसले पर एक साल की रोक लगा दी थी। तब डीए को 11.2 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। सरकारी कर्मचारी इसे बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शरत कमल तीसरे दौर में, मनिका और सुतिर्था का सफर…

7th Pay Commission : केंद्र सरकार के इस नए आदेश से कर्मचारियों के साथ पेंशनरों की हुई बल्ले-बल्ले, सैलरी में आने वाली है बाढ़, देखें डिटेल