7th pay commission in mp latest news shivraj government

7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने वेतन वृद्धि और एरियर भुगतान का जारी किया आदेश, 73200 रुपए तक मिलेगी सैलरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 26, 2021 9:31 pm IST

7th pay commission in mp latest news

 

भोपाल: (7th pay commission in mp latest news) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शासकीय सेवकों को एक जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 तथा 1 जुलाई 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि मिलेगी। वित्त विभाग ने सभी विभागों के लिये आज इस आशय के निर्देश जारी कर दिये हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी हितैषी है प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाले सभी स्वत्यों को नियमानुसार दिया जायेगा।

Read More: पुलिस सेवा कैडर में बढ़ाई गई पदों की संख्या, इस प्रदेश सरकार ने जारी किया नया आदेश

(7th pay commission in mp latest news) वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है वाषिक वेतन वृद्धि जुलाई / जनवरी माह में देय होती है। चूंकि राज्य शासन द्वारा वेतन वृद्धि को स्थगित करने या रोकने के आदेश नहीं किये गये हैं इसलिये शासकीय सेवकों को वार्षिक वेतन वृद्धियों का भुगतान पात्रता के अनुसार किया जायेगा। जिन शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतनवृद्धि जनवरी 2022 में देय होगी उनके संबंध में भी गणना के निर्देश दिये दिये हैं। जुलाई 2020 /जनवरी 2021 की वेतन वृद्धि के वित्तीय लाभ/ एरियर्स की राशि के संबंध में अलग से निर्णय लिया जायेगा।

Read More: स्पीकर डॉ महंत ने भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- वो जनता के राष्ट्रपति थे

राज्य शासन के अधीन सभी उपक्रम निगम, मंडल, स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण, आयोग, विश्वविद्यालय के कर्मियों को भी जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की वार्षिक वेतनवृद्धि तत्समय देय नहीं रही थी। अत: इस संबंध में निर्देश संबंधित प्रशासकीय विभाग द्वारा अलग से जारी किये जायेंगे।

Read More: आमिर खान की बेटी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, कुछ जगहों को करना पड़ा ब्लर, देखें Ira Khan का बोल्ड अवतार

वेतनवृद्धि के लिये जो फार्मूला वित्त विभाग ने दिया है उसके अनुसार यदि शासकीय सेवक का वेतनमान लेवल 12 (56100-177500) है और जून 2020 में मूल वेतन रुपये 69000 है तो एक जुलाई 2020 में काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि 71100 होगी (जिसका वास्तविक भुगतान नहीं हुआ) और एक जुलाई 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि रुपये 73200 (जुलाई 2020 की काल्पनिक वेतनवृद्धि शामिल करते हुए) प्रदाय की जाएगी। जिन शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतनवृद्धि जनवरी 2022 में देय होगी उनकी गणना भी इसी अनुसार की जायेगी।

Read More: असम-मिजोरम की सीमा पर हिंसक घटनाएं, असम पुलिस के 6 जवान की मौत, 50 से अधिक घायल

 

7th pay MP by ishare digital on Scribd

 
Flowers