7th Pay Commission: ​महंगाई भत्ता (DA) में इसी महीने 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी तय, सैलरी में इतना हो इजाफा, देखें कैलकुलेशन | 7th Pay Commission: Dearness Allowance (DA) fixed to increase by 3 percent this month

7th Pay Commission: ​महंगाई भत्ता (DA) में इसी महीने 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी तय, सैलरी में इतना हो इजाफा, देखें कैलकुलेशन

7th Pay Commission: ​महंगाई भत्ता (DA) में इसी महीने 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी तय, सैलरी में इतना हो इजाफा, देखें कैलकुलेशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 10:03 AM IST
,
Published Date: September 4, 2021 2:15 pm IST

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ता (DA) के बढ़ने का इंतजार है, इससे पहले 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो चुका है। महंगाई भत्ता (DA) फिर से बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ जाएगा यानी ये 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: PF खातों में हुआ ये बड़ा बदलाव, केंद्रीय वित्त मंत्री ने लागू किया नए आय कर नियम, पढ़ें नोटिफिकेशन

इसका ऐलान कब होगा इस पर अबतक तस्वीर साफ नहीं हुई है, मगर कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर देना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं, इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है, ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है। जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: महंगी कार मालिकों से धोखाधड़ी के मामले में दो गिरफ्तार

अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है, वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है, कर्मचारियों यूनियन का कहना है कि उन्हें डेढ़ साल का एरियर नहीं, लेकिन अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर भी देना चाहिए। सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत के लिए पीएसी की छह कंपनियां, आरएएफ की दो कंपनियां होंगी तैनात

आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है, ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा, अब तक महंगाई भत्ता 28 परसेंट हो चुका है, जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा।

7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है, अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा, लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये होगा।

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2520X12= 30,240 रुपये

7th Pay Commission: 31 प्रतिशत DA बढ़ने पर सैलरी में होगा बड़ा इजाफा, इस प्रकार समझें पूरा गणित

 
Flowers