7th Pay Commission DA Hike

7th Pay Commission DA Hike: नवरात्रि में कर्मचारियों को मिलने जा रहा मां का आशीर्वाद, अकाउंट में होगी धन वर्षा, DA को लेकर बड़ा अपडेट

7th Pay Commission DA Hike: नवरात्री में कर्मचारियों को मिलने जा रहा मां का आशीर्वाद, अकाउंट में होगी धन वर्षा, DA को लेकर बड़ा अपडेट

Edited By :   Modified Date:  October 18, 2023 / 01:01 PM IST, Published Date : October 18, 2023/12:53 pm IST

7th Pay Commission DA Hike: आज की कैबिनेट बैठक में सभी केंद्रीय कर्मचारियों के की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है।जोकि देशभर के सभी 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनर्स के लिए दिवाली का तोहफा साबित होगा।आपको बता दें कि आज कैबिनेट की मीटिंग होने को है। जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस बार कैबिनेट की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 4 फीसदी इजाफा होगा। जिस पर आज कैबिनेट की ओर से मुहर लग सकती है। आपको बता दें कि इस महंगाई भत्ते पर मुहर लगने के बाद ही सभी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। इसके साथ ही एरियर का पैसा भी दिया जाएगा।

अभी 46 फीसदी दर से मिलेगा महंगाई भत्ता

वर्तमान में कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता है। लेकिन आज कैबिनेट के फैसले के बाद से ही अक्टूबर महीने में कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी के साथ ही एरियर का पैसा भी दिया जाएगा । जिसके बाद, 42 फीसदी की दर से मिलने वाला महंगाई भत्ता 4 फीसदी के इजाफे के बाद में 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

3 महीने का पैसा मिलेगा एरियर के रूप में

इस महंगाई भत्ते को 1 जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा। जिसके चलते कर्मचारियों को 3 महीने का पैसा एरियर के रूप में मिल जाएगा।। पिछली बार भी मार्च महीने में सरकार ने 4 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता बढ़ाया था। पिछले 3 साल के ट्रेंड को देखा जाए तो सरकार अक्टूबर महीने में ही महंगाई भत्ते का ऐलान करती है। ,इस बार भी उम्मीद है कि नवरात्रि में सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। फिलहाल सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.।

इस साल बड़ाया हुआ एरियर मिलेगा जुलाई, अगस्त, सितंबर के साथ में

इस बार भी उम्मीद है सरकार डीए बढ़ाने को लेकर ऐलान करेगी। आज होने वाली कैबिनेट बैठक के एजेंडे में डीए हाइक को भी शामिल किया जा सकता है। फिलहाल सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बेसिक सैलरी – 56,900 रुपये पर क्या होगी कैलकुलेशन-

>> बेसिक सैलरी – 56,900 रुपये
>> नया डीए (46 फीसदी) – 26,174 रुपये प्रति माह
>> अभी का डीए (42 फीसदी) – 23,898 रुपये प्रति माह
>> कितना बढ़ा डीए – 2276 रुपये प्रति माह
>> सालाना कितना होगा इजाफा – 27312 रुपये

बेसिक सैलरी – 18,000 रुपये पर क्या होगी कैलकुलेशन

>> बेसिक सैलरी – 18,000 रुपये
>> नया डीए (46 फीसदी) – 8280 रुपये प्रति माह
>> अभी का डीए (42 फीसदी) – 7560 रुपये प्रति माह
>> कितना बढ़ा डीए – 720 रुपये प्रति माह
>> सालाना कितना होगा इजाफा – 8640 रुपये

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-