Russia-Ukraine war: कीव। रूस और यूक्रेन के बीच बीते डेढ़ साल से चल रहा भीषण युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों तरफ से लगातार ताबड़तोड़ हमला जारी है। इसी बीच यूक्रेन के खेरसॉन में रूसी गोलाबारी के कारण रविवार को एक नवजात बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। इस क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन ने कहा कि खेरसॉन में एक हमले में 23 दिन के बच्चे और उसके 12 वर्षीय भाई के साथ उनके माता-पिता की मौत हो गई।
Ukraine says 7 people, including newborn baby killed in Russian shelling in Kherson
Read @ANI Story | https://t.co/gXNxlJ7Jop#Russia #Ukraine #Kherson #RussiaUkraineconflict pic.twitter.com/YOlQ1OIqdb
— ANI Digital (@ani_digital) August 13, 2023
Russia-Ukraine war: मृतकों में एक 23 दिन की नवजात बच्ची भी शामिल है। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने इस हमले की जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि रूस की तरफ से निपर नदी के किनारे बसे शिरोका बल्का गांव पर हमला किया गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
मंत्रालय ने बताया कि परिवार में पति, पत्नी, 12 वर्षीय लड़का और 23 दिन की नवजात बच्ची शामिल है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि पड़ोसी स्टैनिस्लाव गांव में भी दो पुरुषों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। खेरसॉन क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन ने कहा कि खेरसॉन में एक हमले में 23 दिन की बच्ची और उसके 12 साल के भाई के साथ उनके माता-पिता की मौत हो गई।
टेलीग्राम पर एक पोस्ट में ऑलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन ने कहा, “आज, ख़ेरसॉन क्षेत्र भयानक खबर से हिल गया है। छोटी सोफिया केवल 23 दिन की थी, उसका भाई आर्टेम 12 साल का था। आज, वे अपने पिता और माँ के साथ रूस द्वारा किए गए हमले में मारे गए।”
Russia-Ukraine war: पिछले 24 घंटों में खार्किव के कुपियांस्क जिले से 36 बच्चों सहित 111 लोगों को निकाला गया है, सीएनएन ने खार्किव क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव के हवाले से खबर दी है। खार्किव क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने कहा, “पिछले 24 घंटों में कुपियांस्क जिले से 111 लोगों को निकाला गया है, जिनमें 36 बच्चे और चार विकलांग लोग शामिल हैं।”
Follow us on your favorite platform: